हरिभूमि पत्रकार सज्जाक खान को शासकीय अधिमान्यता
हरिभूमि पत्रकार सज्जाक खान को शासकीय अधिमान्यता (जन सम्पर्क संचालनालय छत्तीसगढ़ ने जारी किये अधिमान्यता ) (जिला प्रेस क्लब के,सी,जी के अध्यक्ष हैं सज्जाक खान ) (22-23 वर्षो से पब्लिक,शासन,व प्रशासन के बीच की कडी बनकर सेवा जारी है)
हरिभूमि पत्रकार सज्जाक खान को शासकीय अधिमान्यता (जन सम्पर्क संचालनालय छत्तीसगढ़ ने जारी किये अधिमान्यता )
(जिला प्रेस क्लब के,सी,जी के अध्यक्ष हैं सज्जाक खान )
(22-23 वर्षो से पब्लिक,शासन,व प्रशासन के बीच की कडी बनकर सेवा जारी है) खैरागढ़ छुईखदान गंडई -=-आज से करीब (बाविस --तेइस) बरस पहले जब देश के ख्यातिलब्ध दैनिक समाचार पत्र हरिभूमि ने छत्तीसगढ राज्य मे पत्रकारिता को नई दिशा और नया आयाम देने के उद्देश्य से राज्य के प्रमुख शहर बिलासपुर मे अपना पहला कदम रखते हुए अपना प्रोजेक्ट स्थापित किया था, सहज प्रक्रिया अनुरूप जिले के शहीद नगरी मे क्रान्ति कारी नौजवान सज्जाक खान ने उस समय सहज भाव से जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुचाने हेतु डटकर सेवा की जो आज पर्यन्त तक जारी है, , कोई संदेह नही कि पत्रकारिता की नई परिभाषा गढने के संकल्प को उस समय के नौजवानो ने भरपूर साथ दिया,जिनमे इस नवगठित जिले के सबसे जवाबदार और सक्रिय पत्रकार सज्जाक खान का नाम सबसे ऊपर आता है।
आपने जंगल से जमीन तक और समाज से लेकर शासन तक हर स्तर मे अपनी सेवा से निःसंदेह एक अलग और सशक्त स्थान बनाया है जिसकी शासन द्वारा सतत मूल्यांकन का परिणाम ही है कि आज आपको छ, ग, शासन ने अपना अभिन्न अंग बनाते हुए मान्यता प्रदान की है,आशा है कि आपके इस चयन से समाज,शासन, प्रशासन, के मध्य मजबूत सेतु का कार्य संपन्न होगा। , नविन जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई निर्माण उपरांत जिले मेँ पारदर्शिता के साथ पत्रकारिता मेँ जिले के चैतेन्द्र तिवारी और जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान को पत्रकारिता के छेत्र मेँ मिले अधिमान्यता से मित्र गणों और हरिभूमि समाचार के पाठको मेँ हर्ष व्याप्त है,,
इस सम्बन्ध मेँ पत्रकार द्वय श्री खान और तिवारी ने हरिभूमि के प्रधान सम्पदाक्र परम सम्मानीय डॉ हिमांशु द्विवेदी नीलेश द्विवेदी प्रशांत तिवारी राजनांदगाव के ब्यूरो चीफ आदरणीय सचिन अग्रहरि गौतम शर्मा सहींत मित्रगणो को धन्यवाद ज्ञापित किये है