मैदान और नगर को स्वच्छ बनाना हमारे लिए लाभदायक
मैदान और नगर को स्वच्छ बनाना हामरे लिए लाभदायक संकल्प लेकर किया वादा नगर को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी (नगर पंचायत छुईखदान की सक्रियता से पुरा नगर स्वच्छ रहेगा-पार्तिका महोबिया ) स्वच्छता के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जावेगा-कमल नारायण जंघेल सी.एम.ओ
मैदान और नगर को स्वच्छ बनाना हमारे लिए लाभदायक
संकल्प लेकर किया वादा नगर को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी (नगर पंचायत छुईखदान की सक्रियता से पुरा नगर स्वच्छ और स्वस्थ्य
रहेगा-पार्तिका महोबिया )
स्वच्छता के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जावेगा-कमल नारायण जंघेल सी.एम.ओ
छुईखदान:-स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर पुरे जिले में आज स्वच्छता दिवस मनाया गया।उसी तारतम्य में आज नगर पंचायत छुईखदान द्वारा रैली निकाल कर सभी वार्डो में स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सभी वार्ड के पार्षद और गणमान्य नागरिक महिला समूह के कार्यकर्त्ता आंगन बाड़ी कार्यकर्त्ता मितानिन बहने एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पार्तिका महोबिया की उपस्थिति रही।
,, मैदान में कि चलाया गया सफाई अभियान,,
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने सुबह से ही स्थानीय फुटबाल मैदान में बच्चों को देखते सफाई अभियान चलाया जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारीयों सेेे लेकर फुटबाल खिलाड़ी क्रिकेटर्स योग समिति के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और पुरे मैदान को स्वच्छ कर मैदान में बिखरे हुए कचरों को एकत्रित कर मणीकंचन केन्द्र के पास भिजवाया । कैलाश मंदिर प्रांगढ़ में चलाया गया सफाई अभियान और नुक्कड़ सभा
बाजार लाई स्थित केैलाश मंदिर प्रांगढ़ में वार्ड नं. 6 की पार्षद श्रीमती अनुभा संजय जैन के द्वारा मोहल्ले वासीयों के मदद से स्वच्छता अभियान चलाया । जिसमें ंदिर प्रंांगढ़ की सफाई उपरान्त वार्ड के बच्चों के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चों द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से घर की सफाई से लेकर स्वास्थ्य के प्रति सजगता लाने के लिए नाटक प्रस्तुत कर वार्ड वासीयों जागरुकता दिखाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद अनुभा संजय जैन ने कहा कि आज हम अगर स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे। तो हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। हमारा स्वास्थ्य खराब होने के पीछे इंफेक्शन का प्रभाव ज्यादा रहता है। हम अगर स्वच्छता के प्रति पुरे इमानदारी से कार्य करें। तो केाई भी बीमार नहीं पड़ेाग।श्रीमती अनुभा जैन के द्वारा आयोजिक स्वच्छता के कार्यक्रम की पुरे नगर में प्रशंसा हो रही है। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान ने किया।कार्यक्रम में वार्डवासी श्रीमती सरीता पारख मधुलिका श्रीवास्तव प्रियंका श्रीवास्तव प्रीति संचेती बबीता कोचर सुनीता बाघमार रुची ददरिया ममता यादव राघिका साहु सोन यादव दुखिया यादव बिमला चन्द्राकर रेखा यादव मुजू यादव अनिरुद्व पालेश्वर पवन ददरिया समीक्षा जैन मुनमुन कोचर डालसी जैन प्रेक्षित जैन चांदनी यादव श्रेयांश वैष्णव काव्य कोचर भावी कोचर नित्या कोचर सहिंत वार्ड वासी उपस्थित थे।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज 10 बजे से लेकर 11 बजे तक एक साथ पुरे प्रद्रेश और देश में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर के छोेटे राजा देवराज किशोर दास ने कहा कि अनुभा जैन के द्वारा आज स्वच्छता को लेकर जो दृढ़ता दिखाई हैं मै उसके लिए उनको धन्यबाद ज्ञापित करता हूं। और इस वार्ड के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
कार्यक्रम में पहूंचे समाजसेवी संजय महोबिया ने कहा कि आज पुरे नगर मंे नगर पंचायत के द्वारा सफाई व्यवस्था को वार्ड वासीयों की मदद से स्वच्छ बनाया जा रहा है।इसके लिए मैं नगर पालिका अधिकारी श्री जंघेल को धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम में नगर पालिका अधिकारी के द्वारा स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया और कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को पुरस्कृत कर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया । कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत के कर्मचारी कुम्भकार उपयंत्रि श्याम लाल वर्मा प्रशंात चन्द्राकर मुकेश वैष्णव भागी कुम्भकार सुनीता जैन संहित पुरा नगर पंचायत का स्टाफ नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर सजग दिखे।