कलेक्टर ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण ईवीएम से अभ्यास के दिए निर्देश

कलेक्टर ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण ईवीएम से अभ्यास के दिए निर्देश खैरागढ़ छुईखदान गंडई 26 अक्टूबर 2023// गोपाल वर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम से अधिक से अधिक अभ्यास करने के निर्देश मास्टर ट्रेनर्स को दिए।

कलेक्टर ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण      ईवीएम से अभ्यास के दिए निर्देश

कलेक्टर ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण ईवीएम से अभ्यास के दिए निर्देश 

खैरागढ़ छुईखदान गंडई

26 अक्टूबर 2023// गोपाल वर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम से अधिक से अधिक अभ्यास करने के निर्देश मास्टर ट्रेनर्स को दिए।

खैरागढ़ के कन्या शाला हायर सेकेंडरी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय में विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कुल 1235 प्रशिक्षणार्थियों जिसमे पीठासिन अधिकारी, मतदान अधिकारी 1, मतदान अधिकारी 2 एवं मतदान अधिकारी 3 को सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए अपनी सहभागिता की अपील की।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान केन्द्रों के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी और सभी मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा गया। संगवारी मतदान केंद्र में महिला मतदाता, नवीन मतदान करने वाली युवतियों, दिव्यांग महिला तथा आदर्श मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं हैं।

कलेक्टर ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि निर्वाचन कार्य में नियुक्त पीठासीन अधिकारी और सभी मतदान अधिकारी गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। आगे कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी ध्यानपूर्वक सुने और अमल में लाएं। वे सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपेट बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखने की सलाह दी।

संगवारी मतदान केंद्र पर सुरक्षा से लेकर मतदान कराने तक की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि हर महिला को वोट देने का सुखद अनुभव हो, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो सके और मतदान के प्रति महिलाओं का उत्साह बढ़े। प्रशिक्षण के दौ

रान कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत, एसडीएम रेणुका रात्रे, एफआर कोसरिया, केवी राव, रमेंद्र डडसेना, नीलम राजपूत, मास्टर ट्रेनर्स मनसुख वर्मा, सुनील शर्मा, रामेश्वर वर्मा सहित मतदान दल के प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।