प्रेस क्लब छुईखदान के सदस्यों ने कलेक्टर से की सौजन्य भेंट
प्रेस क्लब छुईखदान के सदस्यों ने कलेक्टर से की सौजन्य भेंट दनिया-छुईखदान सड़क निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने की मांग छेत्र की समस्याओं से अवगत कराया
प्रेस क्लब छुईखदान के सदस्यों ने कलेक्टर से की सौजन्य भेंट
दनिया-छुईखदान सड़क निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने की मांग



छेत्र की समस्याओं से अवगत कराया
छुईखदान===प्रेस क्लब छुईखदान के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला कलेक्टर के, सी, जी, श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान नगर एवं आसपास के क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया।ज्ञात हो की छुईखदान प्रेस क्लब के गठन उपरान्त प्रेस क्लब छुईखदान के अध्यक्ष सुदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान संरक्षक नीलम वैष्णव अनिल यादव संजय शर्मा सचिव दीपक देशमुख कोषाध्यक्ष संदीप महोबिया सह सचिव दीनदयाल यदु महेंद्र सिंह ठाकुर देवेश सोनी सहित सभी सदस्यों ने मिलकर छुईखदान छेत्र की समस्याओं से अवगत कराया ।
प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से दनिया-छुईखदान सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की, जिससे आम जनता को आवागमन में हो रही दिक्कतों से राहत मिल सके। एवं नवनिर्मित ब्लड बैंक भवन को शुरू करने सहित विभिन्न मांगों को अवगत कराया।
सदस्यों ने बताया कि अधूरी सड़क के कारण बारिश के मौसम में लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया।