छुईखदान मेँ हरसोल्लास के साथ मनाया गया जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी
छुईखदान मेँ हरसोल्लास के साथ मनाया गया जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी नागपुर से आये मटका पार्टी ने नगर वासियो का दिल जीत लिया देश भक्ति गीतों के धून पर झूमें मुस्लिम समाज के युवा जश्ने ईद-मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर नगर मेँ दिखा धार्मिक सद्भाव .. शांति और एकता का प्रतीत देते हुए निकला जुलूस छुईखदान =-= मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार ईद ए मिलादुन्नबी को पूरे दुनिया मेँ धार्मिक सद्भाव के साथ मनाया जाता है!
छुईखदान मेँ हरसोल्लास के साथ मनाया गया जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी नागपुर से आये मटका पार्टी ने नगर वासियो का दिल जीत लिया देश भक्ति गीतों के धून पर झूमें मुस्लिम समाज के युवा जश्ने ईद-मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर नगर मेँ दिखा धार्मिक सद्भाव ..
शांति और एकता का प्रतीक देते हुए निकला जुलूस
छुईखदान =-= मुस्लिम धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार ईद ए मिलादुन्नबी को पूरे दुनिया मेँ धार्मिक सद्भाव के साथ मनाया जाता है! परचम कुसाई के बाद निकला मिलादुन्नबी का जुलुस बाद नमाज़ जोहर मस्जिद के सामने परचम कुसाई का रश्म अदा किया गया जिसमे नगर के बुजुर्ग हाजी महताब खान गुलाम भाई हाफिज इलियास अहमद रिजवी हाफ़िज़ सरिफुल हक़ जिला मुस्लिम समाज के सी जी के अध्यक्ष सज्जाक खान इमरान खान अख्तर सोलंकी अशरफ खान हाजी आज़म हाजी आमिर खान हाजी शोएब निजामुद्दीन शेख इमरान बाबर खान राज सोलंकी इशाक भाई आदि ने परचम कुसाई मेँ शिरकत फरमा कर रश्म अदा किये,, ,, निकला मोहम्मदी जुलुस ,, परचम कुसाई के बाद समाज के लोग एकत्रित होने लगे फिर शुरू हुआ मिलादुन्नबी का जश्न और मुस्लिम समाज एक जुटता के साथ जामा मस्जिद से जुलुस की शुरुवात मोहम्मद के शहर मेँ कव्वाली बजाते हुये मटका पार्टी के साथ निकल पड़ा जिसमे जामा मस्जिद से बैंक ऑफ़ बड़ोदा से होते हुये बाजार लाइन चौक पहुंचा जहाँ पर नागपुर से आये मटका पार्टी के गायक कासिफ भाई ने हर करम तेरा करेंगे ऐ वतन तेरे लिए गाकर नगर वासियो का दिल जीत लिया, उसके बाद जुलुस पहुंचा राज महल चौक जहाँ पार्टी मटका पार्टी वालों ने ये देश है वीर जवानो का गीत गाकर नौ जवानो को झूमने मेँ मजबूर कर दिया, जुलुस देश भक्ति गीतों के साथ तिरंगे झंडे को लहराकर पूरा नगर का भ्रमण किया जमुना चौक से होते हुये जय स्तम्भ चौक पहुंचा जहाँ पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया संजीव दुबे जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी प्रदेश युवक कांग्रेस के महामंत्री अनिमेष सिंह मुकेश वैष्णव छुईखदान थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे सब इंस्पेक्टर पैकरा मेम.ने जुलुस का स्वागत कर मुस्लिम भाइयो को ईद ए मिलादुन्नबी का मुबारक बाद दिया और जुलुस जय स्तम्भ चौक से टिकरी पारा होते हुये वापस बाबा गुलाब शाह रह,अलैह के आस्ताने पहुंची जहाँ पर नगर एवं वतन के लिए दुआ किया गया,, ,,, छोटे राजा देवराज किशोर दास ने मुस्लिम भाइयो से किया भेंट,,, जिला सेवा दल के अध्यक्ष नगर के छोटे राजा देवराज किशोर दास ने मुस्लिम समाज के जिला अध्यक्ष सज्जाक खान और युवा नेता अशरफ खान अख्तर सोलंकी हाज़ी आमिर खान से मिलकर ईद की बधाईया दी जिसमे सुदीप श्रीवास्तव और जय जगन्नाथ समिति के सदस्य देव वैष्णव शरद श्रीवास्तव विजय दुबे उपस्थित थे छोटे राजा देवराज किशोर दास ने कहाँ कि मुस्लिम समाज के साथ हमारे परिवार के सम्बन्ध परिवारिक सदस्य के रूप मेँ रहें है सदैव हमारे शहर मेँ धार्मिक सद्भावना बना रहा आज हम सभी भगवान के कृपा से खुशहाल है ,,,,,, विक्रांत सिंह ने किया स्वागत ,,,,,,, जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने अपने टीम के साथ बाजार लाइन मेँ जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलुस का फूलो की बौछार कर मिष्ठान वितरण कर जुलुस का स्वागत किया और गले लगाकर मुस्लिम भाइयो को त्यौहार की बधाईया दी उनके साथ शैलेश जैन गोलू जैन आशीष छाजेड अरविन्द शर्मा किरण गुप्ता विक्रांत चंद्राकर अनिमेष महोबिया सहिंत बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे,विक्रांत सिंह ने कहा की ये त्यौहार हम सबको आपसी भाईचारे के साथ जीवन का रास्ता दिखाता है हमें सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए! मुस्लिम समुदाय के जुलुस मेँ सभी धर्मो के लोगों ने चौक चौराहे पर एकत्र होकर मुस्लिम भाइयो को बधाइयाँ दी, ईद ए मिलादुन्नबी के जुलुस मेँ मुस्लिम समाज के सरपरस्त हाजी युसूफ सोलंकी हाजी महताब खान सज्जाक खान आजाद खान परदेशी खान अहमद खान सब्बीर खान महमूद खान इस्माइल खान बाबर खान मुख़्तार खान मस्जिद कमेटी के सदस्य मोनू खान सय्यद आबिद अली साजिद अली मजीद अली जाफर अली मजीद खान अफजल खान शेख फरीद शादाब खान रियाज खान राजा खान शेख दानिश शेख दिलकश अयान खान रज्जाक खान मोहम्मद अर्श मोहम्मद आज़म राज सोलंकी अब्बास खान अफरीदी खान आदिल खान हस्सान अली शेख समीर रसीद खान महबूब खान मलिक खान सोहैल खान शोएब रजा खान अकरम खान मकबूल खान अशरफ खान सफऱउद्दीन शमसुल होदा खान जहीन खान शेख कलीम भाई ईशाक सोलंकी खैरागढ़ से आये हुये नौजवान फैजान खान अल्तमश खान नासिर खान रेहान खान निसार भाई टीपू सोलंकी विक्की सोलंकी मेराज खान जुनैद खान साहिल खान शेख ओवेश अरबाज खान छोटू खान राजा अम्बानी कम्मू खान अज्जू खान अफसार खान शेख अर्श शेख अक्श वजिउल्लाह खान आमीन खान गोलू खान साबिर खान आसिफ खान शेख सज्जाक कुतबुद्दीन लाला मिस्त्री आदि हाजिर थे,,
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ईद ए मिलाद उन नबी तीसरे महीने में रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। इस वर्ष 28 सितंबर को ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व मनाया गया ।
इस्लाम धर्म को मानने वालों के लिए इस वर्ष 28 सितंबर के दिन बहुत खास है। विश्वभर में 28 सितंबर को ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व मनाया जा रहा है। यह पर्व काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यह मोहम्मद पैगम्बर साहब से जुड़ा पर्व है। इस दिन को इस्लाम धर्म के अनुयायी अल्लाह की इबादत के लिए महत्वपूर्ण दिन मनाते हैं। लोग घर और मस्जिदों में पवित्र कुरान पढ़ते हैं और एक दूसरे को गले लगाकर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद देते हैं। घर पर खीर की फातिहा होती है,कहते हैं कि इस दिन पवित्र कुरान के पाठ से अल्लाह का रहम बरसता है। आइए जानते हैं ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के इतिहास, महत्व के बारे में।#
क्यों मनाते हैं ईद-ए-मिलाद
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के नाम से ही इस पर्व का का नाम स्पष्ट है। अरबी भाषा के इस शब्द का अर्थ, ‘जन्म’ और मिलाद-उन-नबी का अर्थ है ‘हजरत मुहम्मद साहब का जन्म’। माना जाता है कि इसी दिन पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्म हुआ था। इस्लाम धर्म के अनुयायियों के लिए ये काफी महत्वपूर्ण पर्व है, वैसे इस पर्व को पूरे दुनिया बड़े अदब के साथ मनाया जाता है