सुशासन दिवस के अवसर पर अद्भुत जागरूक्ता दिखाया नगर पंचायत छुईखदान ने
सुशासन दिवस के अवसर पर अद्भुत जागरूक्ता दिखाया नगर पंचायत छुईखदान ने (कार्यक्रम से नदारद दिखे कांग्रेस के जन प्रतिनिधि) स्वच्छता को लेकर नहीं करेंगे कोई समझौता-एस डी एम रेणुका रात्रे ) छुईखदान:-सुशासन दिवस को लेकर पुरे प्रदेश मे 25 दिसम्बर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत् आज नगर पंचायत छुईखदान के द्वारा शहीद गार्डन के सामने आयोजन किया गया । जिसमें अनु.अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रें तहसीलदार प्रीतम चौहान सहिंत जनपद पंचायत के सी.ई.ओ.जे एस राजपुत मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल नारायण जंघेल प्राचार्य हिरांतक द्विवेदी सहिंत नगर पंचायत के पार्षद सहिंत भाजपा के नेतागण उपस्थित थे।
सुशासन दिवस के अवसर पर अद्भुत जागरूक्ता दिखाया नगर पंचायत छुईखदान ने
(कार्यक्रम से नदारद दिखे कांग्रेस के जन प्रतिनिधि)
स्वच्छता को लेकर नहीं करेंगे कोई समझौता-एस डी एम रेणुका रात्रे )
छुईखदान:-सुशासन दिवस को लेकर पुरे प्रदेश मे 25 दिसम्बर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत् आज नगर पंचायत छुईखदान के द्वारा शहीद गार्डन के सामने आयोजन किया गया । जिसमें अनु.अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रें तहसीलदार प्रीतम चौहान सहिंत जनपद पंचायत के सी.ई.ओ.जे एस राजपुत मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल नारायण जंघेल प्राचार्य हिरांतक द्विवेदी सहिंत नगर पंचायत के पार्षद सहिंत भाजपा के नेतागण उपस्थित थे।
माल्यार्पण कर लिया शपथ
आज हुए सुशासन दिवस के कार्यक्रम में स्थानीय शहीद गार्डन के सामने देश के पुर्व प्रघानमंत्री और छत्तीसगढ़ के निर्माता स्व.अटल बिहारी बाजपायी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जनम्दिन के अवसर को सुशासन दिवस के रुप में मनायष गया । और शहर को स्वच्छ रखने को संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये एस डी एम रेणुका रात्रे ने कहा की स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जावेगा l
झाड़ु लगाकर किए स्वच्छता को संकल्पित
आज नगर पंचायत छुईखदान के आयोजन में अनु.अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रें तहसीलदार मण्डावी सहिंत जनपद पंचायत के सी.ई.ओ.जे एस राजपुत मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल नारायण जंघेल प्राचार्य हिरांतक द्विवेदी के द्वारा गार्डन के सामने झाड़ु लगााकर स्वच्छता का प्रचार किया जिसमें अधिकारीयों कर्मचारी
के अलावा नगर पंचायत के भाजपा पार्षद अनुभा जैन दिपाली जैन पन्ना मण्डावी एवं पार्षद प्रेम पाल सिंह सहितं प्रेम नारायण चन्द्राकर राज ल़क्ष्मी पंसारी उपस्थित थे।
निबंध प्रतियोगिया का आयोजन
बाजार लाईन सथित मंगल भवन में नगर पंचायत के द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें स्थानीय छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिया में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर छात्र छात्राओं को नगर पंचायत द्वारा पुरुष्कृत किया गया ।