देड़ करोड़ो रुपये के कार्याे का उदयपुर में हुआ भुमिपुजन
देड़ करोड़ो रुपये के कार्याे का उदयपुर में हुआ भुमिपुजन उदयपुर के विकास में कभी कोई कमी नहीं आएगी,,,,यशोदा वर्मा पाइप लाईन विस्तार हेतू 48 लाख तो अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतू 15 लाख के कार्यो का हुआ भुमिपुजन ,,,छेत्र के 150 युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश,,, ( जनपद सदस्य गुल्शन तिवारी की सक्रियता विकास की इबारत लिख रहा ) ललीत महोबिया संजू चंदेल देवराज किशोर दास और सज्जाक खाान सहित अनेकों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
देड़ करोड़ो रुपये के कार्याे का उदयपुर में हुआ भुमिपुजन
उदयपुर के विकास में कभी कोई कमी नहीं आएगी,,,,यशोदा वर्मा
पाइप लाईन विस्तार हेतू 48 लाख तो अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतू 15 लाख के कार्यो का हुआ भुमिपुजन
,,,छेत्र के 150 युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश,,, ( जनपद सदस्य गुल्शन तिवारी की सक्रियता विकास की इबारत लिख रहा )
ललीत महोबिया संजू चंदेल देवराज किशोर दास और सज्जाक खान हेमंत वैष्णव सहित अनेकों जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
छुईखदानः-ग्राम पंचायत उदयपुर किसी नाम का मोहताज नहीं है। यहां के विकास कार्य कभी भी अवरुद्व नहीं होंगे। यहां विकास की इबारत लिखी जाएगी। उक्त कथन ग्राम पंचायत उदयपुर द्वारा आयोजित भुमिपुजन के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कही । श्रीमती वर्मा ने क्षेत्र वासीयों से कहा कि उदयपुर क्षेत्र का विकास कभी रुकेगा नहीं यह ग्राम स्व. राजा देवव्रत सिंह का है इस ग्राम के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की स्वीकृति प्रदान की हैं यहां पर कोई भी कार्य रुकेगा नहीं मैं स्व.राजा देवव्रत सिंह की कार्यकर्ता के रुप में कार्य करते रही हूं।स्व.राजा देवव्रत सिंह सदैव मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे। मैं आज यहां के क्षेत्रवासीयों से कहना चाहती हूं। इस क्षेत्र के विकास के लिए हम लोग सदैव उदयपुर के लिए हाथ में हाथ मिलाकर खड़े रहेंगे। यहां की जनता की कोई भी समस्या हो हमें तुरंत सुचना दें हमारे क्षेत्र के कार्यकर्ता उदयपुर में आकर समस्या का निराकरण कराएंगे।
कल दिनांक 29/09/2023 को लगभग देढ़ करोड़ के कार्यो के भुमिपुजन में पहुंचे कांग्रेस नेता सज्जाक खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र विकास पुरुष स्वं. राजा देवव्रत सिंह का है। यहां की जनता उस समय बहुत ज्यादा परेशान रही जब स्व. राजा साहब का निघन हो गया था। ग्रामवासी सोचने लगे थे। आखिर इस क्षेत्र का विकास अब कौन करेगा। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं।देवव्रत सिंह ने इस क्षेत्र में एक ऐसा विकास पुरुष जन प्रतिनिधि के रुप में खड़ा किया है। जो सोते उठते बैठते सिर्फ उदयपुर की सोचता है। और वो है। इस क्षेत्र के लाडले जनपद सदस्य गुलशन तिवारी। जो कि जिला युंका के अध्यक्ष है। आज उनके साथ पुरे जिले के युवा साथ चल रहे है।
कार्यक्रम को मंडी अध्यक्ष संजू चुदेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी नेता उदयपुर को याद करते है। और यहां के विकास के लिए प्रयासरत रहते है। कृषि मंत्री मान.रविन्द्र चौबे जी के प्रयास से यहां पर लगभग 15 लाख की लागत से मंडी विकास फंड से स्वीकृति मिल गई है। जिसका भी कार्य का शुभारंभ आने वाले दिनों में हो जावेगा।
भूमिजन और लोकार्पण कार्यक्रम में अतिरिक्त कक्ष निर्माण माध्यमिक शाला उदयपुर में 15:30 लाख की स्वीकृति का भूमि पूजन हुआ बाजार चौक में मंच निर्माण हेतु 1:90 लाख की स्वीकृति हुई तालाब पश्चिमीकरण ₹2 लाख बाजार से निर्माण ₹2 लाख सीसी रोड निर्माण ₹3:लाख भक्त माता कर्मा चबूतरा डेढ़ लाख रुपये पाइपलाइन विस्तार लगभग 48 लाख रुपए सेवा सहकारी समिति उदयपुर में किस कुटीर निर्माण साडे 13 लाख रुपए एवं व्यावसायिक कांप्लेक्स निर्माण लगभग 17 लाख की लागत से निर्मित व्यावसायिक परिसर का लोकार्पण किया गया मंगल भवन निर्माण ₹5:लाख मंच निर्माण कार्य ₹3:लाख पेयजल हेतु टैंकर करें ₹3:लाख हाई मास्क सोलर लाइट कार्य 4:30 लख रुपए का के कार्यों का लोकार्पण किया गया
कार्यक्रम में पहुंचे जन.पंचा.उपा.ललीत महाबिया ने कहा कि जन.निधि से लेकर ग्राम पंचायत के विकास के लिए इस क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधि प्रयासरत रहते है। इस क्षेत्र के विकास में कोई भी कमी नहीं आवेगी। कार्यक्रम में विधयक प्रतिनिधि हेमंत वैष्णव ने कहा कि ये राजा स्व. देवव्रत सिंह के ग्राम है। यहां के विकास को कोई रोक नहीं सकता। कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 150 युवाओं ने कांग्रेस सरकार की कार्यशैली से खुश हो कर कांग्रेस प्रवेश किया जिसमे गोपालपुर से कुबेर वर्मा दिनेश वर्मा अग्राहित वर्मा अश्वनी वर्मा योगश मारकण्डे दुर्गेश किशुन हिरालाल टुमनलाल दिनेश यादव ग्राम सण्डी से चुमन वर्मा जीवन वर्मा प्रहलाद वर्मा सनी वर्मा ओमलाल वर्मा सालिक वर्मा अनील ग्राम बोरई से नन्द कुमार संतोष साहु गणेश्वर जंघेल जगदीश सेनग्राम ओड़िया से कमलेश अशोक पोषण केसर कामता राहूल राघे ग्राम पंचायत कुटेली कला से राहुल घनगर रेखा पाल देवनारायण प्रेमलाल साहू संदीप जंघेल राजेन्द्र साहू चितेश्वर जितेन्द्र साहू दुघेराम साहू रवि वर्मा सागर वर्माळाुनेश्वर भास्कर मनीष यादव नागेश वर्मा अजय पाल नीलकंठ साहू श्यामू जंघेल मामेश भास्कर प्रकाश वर्मा गुलशन साहू भुनेश्वर सहिंत युवाओं ने कांगेस की सदस्यष्ता ग्रहण की जिसे विधायक यशोदा वर्मा ने पंजा छाप का पंछा गले में भेंट कर कांग्रेस प्रवेश कराया । युवाओ ने और कहा पुनः इस क्षेत्र से कांग्रेस को चुनाव जिताकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है। कार्यक्रम में ललित महोबिया संजू चंदेल गुलशन तिवारी सज्जाक खान हेमंत वैष्णव डा.प्रमोद सिंह ठाकुर छोटे राजा देवराज किशोर दास सुश्री मयुरी सिंह अशरफ खान सरपंच अनिता नायडू गनेष सोरी सलीम खान गौकरण जंघेल बल्ला जंघेल सहिंत ग्राम के नागरिकगण उपस्थित थे।