क्षेत्र के किसान आनंद गुजरात भ्रमण पर गए
क्षेत्र के किसान आनंद गुजरात भ्रमण पर गए कौशल विकास योजनातंर्गत क्षेत्र के 28 पशु पालक गए भ्रमण पर
क्षेत्र के किसान आनंद गुजरात भ्रमण पर गए
कौशल विकास योजनातंर्गत क्षेत्र के 28 पशु पालक गए भ्रमण पर
छुईखदान,,,,पशुधन विकास विभाग जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के उपसंचालक डॉ, अनुप चटर्जी के मार्गदर्शन में विकासखण्ड छुईखदान के द्वारा कौशल विकास योजनातंर्गत क्षेत्र के 28 पशु पालकों को/महिला समुह एवं पशु संखियों को प्रदेश के बाहर भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत आनंद (गुजरात) हेतू आज दिनांक 20/10/24 को भ्रमण हेतु रवाना किया गया
जिसमें क्षेत्र के सन्डी ग्राम के दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की महिला सदस्य एवं क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के पशु पालक कुल महिलायों की संख्या 19 संवं पुरुष पशु पालकों की संख्या 9 है। उपरोक्त सभी सदस्य गुजरात में पशु पालन की विभिन्न कार्यकलापों को ग्रामो में जाकर वहां की डेयरी एक्टिविटी की जानकारी लेंगे एवं अमूल डेरी उत्पादक समुहों से रूबरू होकर जानकारी लेंगे एवं अमूल मिल्क चिलिंग प्लांट का भ्रमण करेंगे साथ ही नेशनल डेयरी डेपलेपमेंट बोर्ड की विभिन्न डेयरी क्षेत्र में हो रहे अविश्कारों के बारे में भी जानकारी लेगे एवं NDDB में अन्य गतिविधियों को भी जानने का मौका मिलेगा,
आज सुबह 8:00 बजे बस द्वारा सभी पशुवालों को हरी झंडी एवं नीली झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसे क्षेत्र के जनप्रतिधिगणों ने संडा दिखाकर रवाना किया गया जिसमें भी गजेन्द्र ठाकरे जिलाध्यक्ष, एवं श्री पुरन जघेल जिला महामंत्री विशेष रूप से उपस्थित में। क्षेत्र के कृषकों में भी धन्नू यादव पुरुषोत्तम, रमेश साहू, भुवन साहु रिखी पटेल, लाकेश्वर, जमुना, धनेस्वरी ज्योति जांघेंल विभा
ग जंघेल मालती यादव, तिरथ दुबे मनीषा, पुष्पा कविता, चन्द्र कला, रीमा जंघेल, मीनाक्षी, रामप्यारी, मोती साहू, हेमलता मुखिया, कोरान, मनोज भगवन्तीन आदि पशुपालक अपरिचत बेकार गुजरात हेतु प्रस्थान हुये विभागीय अधिकारी डॉ. रामपाल टण्डन द्वारा भ्रमण कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है l