भारतमाता स्कूल में हुआ कम्युनिटी साइबर जागरूकता और काउन्सलिंग कार्यक्रम
भारतमाता स्कूल में हुआ कम्युनिटी साइबर जागरूकता और काउन्सलिंग कार्यक्रम *जिला पुलिस साइबर शाखा के सहयोग से अधिकारी-कर्मचारी फ़ेडरेशन ने किया आयोजन* *फ़ेडरेशन के शैक्षिक काउन्सलिंग कार्यक्रम में बच्चों और पालकों में दिखा खासा उत्साह* *प्री-प्राइमरी से कॉलेज तक के 45 विद्यार्थी और इनके पालको ने की सहभागिता*
भारतमाता स्कूल में हुआ कम्युनिटी साइबर जागरूकता और काउन्सलिंग कार्यक्रम
*जिला पुलिस साइबर शाखा के सहयोग से अधिकारी-कर्मचारी फ़ेडरेशन ने किया आयोजन*
*फ़ेडरेशन के शैक्षिक काउन्सलिंग कार्यक्रम में बच्चों और पालकों में दिखा खासा उत्साह*
*प्री-प्राइमरी से कॉलेज तक के 45 विद्यार्थी और इनके पालको ने की सहभागिता*
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई// 21 अक्टूबर 2024,
जिला मुख्यालय खैरागढ़ के वार्ड क्रमांक 2 पिपरिया के भारतमाता पब्लिक स्कूल में जिला पुलिस साइबर शाखा के सहयोग से जिला अधिकारी-कर्मचारी मुस्लिम फ़ेडरेशन ने कम्युनिटी साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। रविवार को एसपी त्रिलोक बंसल के मार्गदर्शन और जिला साइबर शाखा प्रभारी अनिल शर्मा के निर्देशन में एसआई कमलेश श्रीवास्तव ने पिपरिया के मुस्लिम समुदाय के पालकों और विद्यार्थियों हेतु साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में पिपरिया के 45 विद्यार्थी और उनके पालक सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर साइबर शाखा के कमलेश श्रीवास्तव ने वित्तीय फ्रॉड और लैंगिक ट्रैप से बचने की विस्तृत जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था में पिपरिया की समाजसेवी शबाना बेगम का विशेष सहयोग रहा।
*फ़ेडरेशन के काउन्सलिंग कार्यक्रम में बच्चों और पालकों में दिखा विशेष उत्साह*
जिला अधिकारी कर्मचारी मुस्लिम फ़ेडरेशन के द्वारा पिपरिया के भारतमाता स्कूल सहित अन्य शासकीय व निजी शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और उनके पालको हेतु स्टूडेंट्स पेरेंट्स काउन्सलिंग का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य वार्ड के वरिष्ठ नागरिक समीर खान और अध्यक्षता फ़ेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. मकसूद अहमद ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि वार्ड में इस तरह का पहला काउन्सलिंग का आयोजन है, जिसमे बच्चों और पलकों को एक साथ शामिल किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगो में खासा उत्साह है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मकसूद ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद बच्चों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप अंतर विषय अध्ययन के प्रति रुचि जागृत करना और पलकों में शैक्षिक जागरूकता का विकास करना था। जहीन खान व बाबा ने बच्चों और पालको को शिक्षिक विकास हेतु प्रोत्साहित किया। सभी काउंसेलर ने बच्चों के स्तर में सुधार हेतु आवश्यक सुझाव दिए।
*प्री-प्राइमरी से कॉलेज तक के 45 विद्यार्थी और इनके पालको ने की सहभागिता*
फ़ेडरेशन के काउन्सलिंग कार्यक्रम में पिपरिया वार्ड में निवासरत मुस्लिम समाज के प्री-प्राइमरी से कॉलेज तक के 45 विद्यार्थी और उनके पालको ने सहभागिता की। इस दौरान छः काउंसलर की टीम ने सभी विद्यार्थियों का उनके पालकों के समक्ष जानकारी प्राप्त करके प्रपत्र में एंट्री किया। यह कार्य बच्चों की रुचि, प्रतिभा, करियर लक्ष्य और आ रही बाधा की पहचान करने में सहायक होगी। इस के आधार ओर उनके करियर की बेहतर में सहयोग किया जा सकता है। काउंसलिंग कार्य में लगे हुए फ़ेडरेशन की विशेषज्ञ महिला सदस्य गजाला खान, सीमा खान, साबिरा सरधारिया, नाज़रीन नियाजी सहित समसूल होदा खान, शेख कलीम खान, जहीन खान आदि ने शैक्षिक काउंसलिंग की बारीकियों के साथ स्टूडेंट्स और पालक से डेटा कलेक्ट करना, जैसे बेहद जटिल प्रक्रिया को सहजता से पूरा कर लिया। एकत्रित डेटा का विश्लेषण करके बेहतर योजना बनाकर सबके सहयोग से कार्य किया जाएगा।
*कार्यक्रम में पालक, विद्यार्थी, फ़ेडरेशन सदस्य और ग्रामीण हुए शामिल*
साइबर जागरूकता और काउन्सलिंग कार्यक्रम में पिपरिया वार्ड के सभी मुस्लिम परिवार, खासकर युवा, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग ने बढ़-चढ़कर सहभागिता किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी समसुल होदा बाबा भाई और आभार प्रदर्शन जहीन खान ने किया। इस दौरान भारत माता स्कूल की संचालिका सीमा जैन, शिक्षिका मिताली वर्मा सहित फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. मकसूद अहमद, सचिव शेख कलीम, कोषाध्यक्ष कय्यूम कुरैशी, विधिक सलाहकार द्वय अधिवक्ता साबिरा सरधारिया और अधिवक्ता गज़ाला खान, सदस्य सीमा खान, नाजरीन नियाजी, , समाजसेवी शबाना बेगम, अमीन मेमन सहित बड़ी संख्या में पिपरिया के विद्यार्थी पालक व ग्रामीण उपस्थित थे