मतदाता सूची से नाम विलोपन बहुत सावधानी पूर्वक करें- कलेक्टर
मतदाता सूची से नाम विलोपन बहुत सावधानी पूर्वक करें- कलेक्टर
*मतदाता सूची से नाम विलोपन बहुत सावधानी पूर्वक करें- कलेक्टर*
*विधान सभा निर्वाचन 2023 के सम्बंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक*
*मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदान केन्द्र भवन, स्थल परिवर्तन आदि विषयों पर हुई चर्चा*
खैरागढ़, 07 जुलाई 2023/खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदान केन्द्र भवन, स्थल परिवर्तन तथा नए मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्देश दिए।
*"मतदाता सूची से नाम विलोपन बहुत सावधानी पूर्वक करें"- कलेक्टर*
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने राजनीतिक दलों के बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों पर बी.एल.ओ. मतदाता सूची से नाम विलोपन बहुत सावधानी पूर्वक करें। आगे कहा कि नाम विलोपन के पूर्व ठीक तरह से सत्यापन कर लें। बैठक में निर्देश दिया गया कि राजनीतिक दल बीएलओ को आवेदन थोक में न दें। मतदान केन्द्र भवन में परिवर्तन पर दलों से कोई सुझाव नही प्राप्त हुए।
कलेक्टर ने कहा कि राजनीतिक दलों के सहमति के आधार पर ही आवश्यक बदलाव किए जायेंगे।
*चर्चा और निर्देशों पर प्रतिनिधियों ने दी सहमति*
केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर तैयारी और कानून व्यवस्था जानकारी ली। बैठक में मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, मतदान स्थल, नाम परिवर्तन, युक्तियुक्तकरण एवं सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की । बैठक में मतदान केन्द्रों के राजनीतिक दलों की ओर से बी.एल.ए. की नियुक्ति एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण में मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ने व त्रुटियों के सुधार करने आदि वके संबंध में चर्चा की गई। सभी विषयों पर उपस्थित राजनीतिक दलों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।
*दलों के प्रतिनिधि और अधिकारी हुए उपस्थित*
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सुमित जैन, भारतीय जनता पार्टी के विनय देवांगन, आम आदमी पार्टी के मनोज गुप्ता, बहुजन समाजवादी पार्टी के फत्तू साहू एवं अन्य प्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम कुमार साहू, लखन यादव, सुशील रत्नाकर और अन्य उपस्थित थे।