सेवादल महासचिव का सघन जनसम्पर्क
तीन दिवसीय सम्मलेन में पहुंचेंगे प्रदेश के नेता खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन कार्यक्रम उपस्थित रहेंगे 13से 15 जून तक होगा सेवादल का सम्मेलन छुईखदान,, आगामी 13 जून 14जून 15 को छुईखदान में आयोजित जिला सेवा दल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन क़ी तैयारी जिला सेवा दल के अध्यक्ष छोटे राजा देवराज किशोर दास लगातार पूरे जिले में दौरा कर कार्यक्रम को सफल बनाने प्रयासरत है,
सेवादल महासचिव का सघन जनसम्पर्क
तीन दिवसीय सम्मलेन में पहुंचेंगे प्रदेश के नेता,,,
खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन कार्यक्रम उपस्थित रहेंगे,,,,13से 15 जून तक होगा सेवादल का सम्मेलन,,
छुईखदान,, आगामी 13 जून 14जून 15 को छुईखदान में आयोजित जिला सेवा दल कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन क़ी तैयारी जिला सेवा दल के अध्यक्ष छोटे राजा देवराज किशोर दास लगातार पूरे जिले में दौरा कर कार्यक्रम को सफल बनाने प्रयासरत है, , प्रदेश महासचिव ने किया दौरा,,
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव श्री गोपीरंजन दास वैष्णव ने आगामी ट्रैनिग शिविर को ले कर स्थानीय पदाधिकारियों व सदस्यो की बैठक छुईखदान राजमहल मे ली। और कार्यकर्ताओ को प्रेरित करते हुए उन्होंने बताया की इस शिविर से कांग्रेस के लिए नये ऊर्जावान कार्यकर्ता तैयार होंगे। जिससे प्रदेश में संगठन मजबूत होगा,,बैठक को जिला सेवादल अध्यक्ष छोटे राजा देवराज किशोर जी ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा क़ी प्रदेश संगठन के द्वारा जो जिम्मेदारी उनको डी गई है उन्ही के अनुरूप छुईखदान में जिला सेवादल का सम्मलेन कराया जा रहा है,, कार्यक्रम में विशेष तौर पर आमंत्रित खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं जीव जंतु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर जी जिला कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस के नेतागण उपस्थित रहेंगे,,,,
बैठक के पश्चात प्रदेश महासचिव गोपीरंजन दास व अतिरिक्त जिला अध्यक्ष कोमल वर्मा ने विभिन्न ग्रामो ये सघन जनसम्पर्क किया। इस दौरान लगभग 100 नये कार्यकर्ताओ को कांग्रेस सेवादल मे प्रवेश दिलाया गया। सेवादल महासचिव ने कहा की खैरागढ़ जिले को कोंग्रेस सेवादल के एक मॉडल जिले के तौर पर तैयार किया जा रहा है जो की नवनियुक्त अध्यक्ष देवराज किशोर जी एवं विधायक श्रीमती यशोदा नीलम्बर वर्मा जी के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है।
दौरे के दौरान कार्यकर्ताओ में गजब का जोश देखा गया,, सेवादल जिला अध्यक्ष छोटे राजा देवराज किशोर दास जी , अतिरिक्त जिला अध्यक्ष कोमल वर्मा , सूर्या वैष्णव , युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शुभम चन्द्राकर , एल्डर मैन लाल कमलेश यादव , nsui जिला उपाध्यक्ष अनुराग सोनी , nsui जिला उपाध्यक्ष गणेश वैष्णव , गोपालपुर सरपंच बृजलाल साहू , घनाराम देवांगन , aikt जिला महासचिव लेख नारायण टाडेकर , बिरेन्द्र देवांगन , प्रकाश चन्द्राकर , संजू नेताम , अभिषेक वैष्णव आदि उपस्थित थे