राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेंडीमाइजेशन
राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेंडीमाइजेशन *खैरागढ़ छुईखदान गंडई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 6 के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ के लिए ईव्हीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडीमाइजेशन किया गया।

राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेंडीमाइजेशन
*खैरागढ़ छुईखदान गंडई -=-
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 6 के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ के लिए ईव्हीएम और वी
वीपैट मशीनों का प्रथम रेंडीमाइजेशन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से संक्षेप में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत ईवीएम का वितरण सुनिश्चित किया जाता है।
इस अवसर अपर कलेक्टर एवं नोडल (प्रशिक्षण) श्री प्रेम कुमार पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, एसडीएम खैरागढ़ एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू, तहसीलदार छुईखदान श्रीमती मोक्षदा देवांगन, नायब तहसीलदार साल्हेवरा श्री अमरदीप आंचल, जिला सूचना अधिकारी श्रीमति श्वेता चौबे, प्रोग्रामर श्री जॉन्शन मिंज सहित चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधि श्री भीकमचंद छाजेड, श्री ज्ञानदास बंजारे, श्री मनोज कुमार गुप्ता एवं श्री जितेंद्र खेलवार उपस्थित थे।