के सी जी पुलिस द्वारा वर्ष 2023 की गई उपलब्धियॉ

सी जी पुलिस द्वारा वर्ष 2023 की गई उपलब्धियॉ अपराधों में आई कमी और लोगो में फैली जागरूकता एस पी अंकिता शर्मा की पहल से छेत्र मेँ आई जागरूकता

के सी जी पुलिस द्वारा वर्ष 2023 की गई उपलब्धियॉ

के सी जी पुलिस द्वारा वर्ष 2023 की गई उपलब्धियॉ

            अपराधों में आई कमी और लोगो में फैली जागरूकता                                                                                                                         एस पी अंकिता शर्मा की पहल से छेत्र मेँ आई जागरूकता 

  खैरागढ़ छुईखदान गंडई -=-अपराधों में अंकुश लगाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगो के मध्य जागरूकता लाने हेतु केसीजी पुलिस के द्वारा चलाया गया अनेक अभियान ।

         चरित्र सत्यापन हेतु ‘‘सुविधा’’ एक नई पहल -

 जिले के जनता के विभिन्न कार्यो जैसे नौकरी, ड्रायविंग लायसेंस इत्यादि के लिये चरित्र सत्यापन हेतु सरलता हो इसके लिये जिला केसीजी में आनलाईन चरित्र सत्यापन की व्यवस्था की गई है जिसमें ईमेल के माध्यम से सीधे आवेदन कर सकेंगें जिन्हे 10 कार्यलयीन दिवस के भीतर उनके ईमेल में उपलबध कराया जा रहा है। 

गुमशुदा बच्चों की पतासाजी में अर्जित उपलब्धि-

जिला केसीजी.में वर्ष 2023 में 148 गुम इंसान को बरामद किया गया। 

 अभिव्यक्ति कार्यक्रम -जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा हेतु ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’ के बारे में जानकारी प्रदाय कर प्रचार-प्रसार से अब तक वर्तमान में कुल 11046 व्यक्तियों को अभिव्यक्ति एप रस्ट्रिेशन कराया गया। अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से जिला केसीजी. में कुल 11046 व्यक्तियों के अभिव्यक्ति ऐप रजिस्ट्रेशन 06वें स्थान प्राप्त कर चुका है। 

 निःशुल्क टयुशन ‘‘उड़ान’’ःजिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों के तहत पुलिस कर्मचारियों के बच्चों एवं से आस-पास के ईलाकों के सिविलियन बच्चे को ट्यूशन हेतु निःशुल्क ट्यूशन व्यवस्था कराई गई है उक्त अभियान में आसपास के गरीब तबके के बच्चे एवं अन्य इच्छुक बच्चों को भी निःशुल्क ट्युशन दिया जा रहा है। 

 आत्मरक्षा अभियान ‘‘स्वालंबन’’ - जिले में बालक-बालिका एवं महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर के पुलिस विभाग के प्रषिक्षित कर्मचारियों द्वारा ‘‘स्वालंबन’’ आत्मरक्षा अभियान के तहत बाक्ंिसग एवं कराटे का प्रषिक्षण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिया गया है। इस योजना का अनेकों बालक बालिकाओं द्वारा लाभ लिया गया है। 

 चालान नहीं समाधानः-जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में ‘‘ चालाान नहीं समाधान ’’ नामक अभियाान चलाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत विगत तीन माह में 27 शिविर, कुल 96 लायसेंस, 100 बीमा, 55 वाहनों के दस्तावेजों का दुरूस्तीकरण, 30 व्यक्तियों के नेत्र परीक्षण कराया जा चुका है कुल 60 गाड़ियों का नंबर प्लेट मौके पर ही बनाया गया है। इस प्रकार जिला अस्तित्व में आने के पश्चात से अब तक कुल 33 शिविरों में कुल 936 लाइसेंस, 330 बीमा पंजीकरण, 579 वाहनों के दस्तावेजों का दुरूस्तीकरण, 74 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण कराया जा चुका है तथा कुल 369 नंबर प्लेट मौके पर ही बनाया गया जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के व्यक्तियों द्वारा निःशुल्क सुविधा के चलते बहुत अधिक संख्या में पुलिस से जुडने का प्रयाास के साथ उनके कामों में सहायता हेतु आश्वासन दिया जा रहा है। अभियान दिनांक 23.04.2023 से प्रारंभ होकर वर्तमान समय में लगातार संचालित है जहां चालान नहीं समाधान दण्ड के रूप में नही अपितु समस्या को त्वरित समाधान किया जा रहा है। 

 वाट्सअप बीट सिस्टमः-इस अभियान के तहत जिले के थानों को बीट में विभाजित कर गांव के ’’सियान पुलिस मितान ’’अभियान के अंतर्गत गांव के बुजुर्ग लोगो को ई-बीट से जोड़ कर कार्य किया जा रहा है। उक्त वाट्सअप बीट सिस्टम से इसी प्रकार के अन्य अपराधों की सूचना प्रभावी रूप से देने पर कार्यवाहीयों में अपार सफलता भी हासिल हो रही है। 

 महिला एवं बच्चो की सुरक्षा हेतु उठाये गये कदम-

अपराधियों के पहचान सुनिश्चित करने हेतु जिले के विभिन्न चौक चौराहो पर आम नागरिक के सहयोग से, सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर, अपराधों को अंकुश लगाने पर सफलता प्राप्त की जा रही है। 

 वर्ष 2023 में नक्सल विरोधी अभियानः-जिला-बल व छ0ग0बल के एरिया डोमिनेशन सर्चिग हेतु थाना मोहगांव व बकरकटटा क्षेत्रान्तर्गत जंगल की ओर रवाना हुआ था कि जहां पर डम्प प्लास्टिक डिब्बा में विस्फोटक पदार्थ, सुतली बम, बिजली बायर नोटबुक, ए-4 साइज का पेपर, पावर बैक, आरी, कैलकुलेटर, लीडवायर, बैटरी चिमटी, बैटरी टार्च, चप्पल, पेन, तालपतरी, लाल कपड़ा मेडिकल सामान में डिस्पो (इंजेक्शन), पैरासीटामल टैबलेट, कैची, प्लास्टिक के 200 लीटर के ड्रम में सीडी, स्वीच, नोटबुक, कैरीवेग, पॉलीथीन कवर, हेन्ड गलव्स, बारूद, पिटटु, लाल रंग का कपड़ा, साड़ी, नारियल तेल, सुतली, बेल्ट, आई कॉम सेट स्टेण्ड क्लीफ, पेन्ट, गरम कपड़ा, एलईडी लाईट छोटा मेडिकल सामाग्री में दवाई एमोक्सोसिलिन 500 एमजी इन्तेक्शन-फालिगों, इन्जेक्शन अमरीडा, इन्जेक्शन- मेटरेकेम, पैरासीटामल टेबलेट, डाईजीन टेबलेट बरामद किया गया ।

 सायबर अपराध- जिला केसीजी सायबर सेल द्वारा सायबर अपराध होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों के गिरफ्तारी व राशि बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया गया है। साथ ही साइबर पोर्टल व 1930 के माध्यम से होल्ड कराये गये 10 लाख से अधिक की रकम को प्रार्थियो को न्यायालय के माध्यम से वापस कराया गया। 

   स्थायी वारंट तामिली- वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान महज 01 माह में 52 प्रकरण के फरार स्थायी वारंटी की पतासाजी किया गया जिससें वर्शो पुराने प्रकरण का निराकरण किया गया है

  केसीजी पुलिस के द्वारा लगभग 150 नग मोबाईल की वापसी। 

बलात्कार - 42 प्रतिशत कमी ।

 अपहरण - 27 प्रतिशत कमी ।

लूठ - 75 प्रतिशत कमी ।

चोरी - 2.5 प्रतिशत कमी ।

दहेज म्तयु - 66 प्रतिशत कमी ।

सड़क दुर्घटना से मृत्यु में - 22.5 प्रतिशत कमी।

सटटा जुआ एक्ट - केसीजी पुलिस द्वारा सटटा जुआ एक्ट अंतर्गत 287 आरोपी को गिरफतार कर जेल भेजा गया। 

आबकारी एक्ट- केसीजी पुलिस द्वारा 570 आरोपी के पास से 2132.725 लीटर किमती 1017571 रूपये के बरामद किया गया। 

गुण्डा बदमाश- अपराधों में कमि लाने हेतु जिला केसीजी पुलिस के द्वारा 45 नया गुण्डा बदमाश फाईल खोला गया। 

चोरी संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर सफलता - जिला केसीजी के अंतर्गत आने वाले थाना खैरागढ़,छुईखदान, ठेलकाडीह, गातापार, साल्हेवारा,मोहगांव पुलिस द्वारा दीगर राज्य व दीगर जिला में पतातलाश कर डोगरगढ़, नागपुर,बिलासपुर, जाकर चोरी की समाग्री बरामद कर, संलिप्त आरोपी को गिरफतार कर 

 जेल भेजा गया।

 हत्या संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर सफलता- जिला केसीजी क्षेत्रान्तर्गत हुये विभिन्न हत्या संबंधी मामलो जैसे साल्हेभर्री , अकरजन, ठेलकाडीह में पुलिस के द्वारा गंभीरता से त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की।

 ????बलात्कार व पॉक्सो एक्टः- जिला केसीजी के द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट कायम कर, बलात्कार व पॉक्सो एक्ट संबंधी अपराधों में विभिन्न स्थानों से आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की ।