छुईखदान उदयपुर दनिया नवनिर्मित सड़क का हाल बेहाल
छुईखदान उदयपुर दनिया नवनिर्मित सड़क का हाल बेहाल कीचड़ से लथपथ हो कर बच्चे स्कूल जाने मजबूर छुईखदान ------ छुईखदान से उदयपुर दानिया तक बनने वाली सड़क बरसात के कारण हाल बेहाल हो गया है
छुईखदान उदयपुर दनिया नवनिर्मित सड़क का हाल बेहाल
कीचड़ से लथपथ हो कर बच्चे स्कूल जाने मजबूर
छुईखदान ------ छुईखदान से उदयपुर दानिया तक बनने वाली सड़क बरसात के कारण हाल बेहाल हो गया है ।नगर के अंतर्गत बिजली ऑफिस चौक से लेकर कंडरा पारा के आखिरी छोर नाले तक मे आए दिन कीचड़ गड्ढा और गंदगी होने के कारण छुईखदान नगर वासी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भी कीचड़ मे चलकर जाना पढ रहा है सड़क कार्य प्रशासनिक उदासीनता व जनप्रतिनिधियों के ध्यान नहीं दीये जाने के कारण कार्य रुका है एवं बहुत ही धीमी गति से चल रहा है।जिसे लेकर छेत्र में नाराजगी देखी जा रही है l
मुख्य मार्ग होने की वजह से छुईखदान से दुर्ग रायपुर बेमेतरा के लिए बसों की आवाजाही बनी रहती है, बसो के हिचकोले से यात्री काफी डर जाते हैं, स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे गिरते- पड़ते अपने स्कूल पहुंचते हैं, ऐसी स्थिति में उनके साथ कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती हैं.l और तो सड़क पर कीचड़ होने से बच्चों का ड्रेस भी गंदा हो जा रहा है l
छुईखदान शहर के मुख्य मार्ग होने के कारण गन्दगी, गड्ढे और कीचड़ का भयावह डर बने रहता है l पिछले दिनों नगर वासियों ने सड़क निर्माण और नाली निर्माण को लेकर चक्काजाम का अल्टीमेटम दिया था l जिसके बाद कार्य शुरू हुआ था l लेकिन उसमे भी कछुए की चाल से कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है l जिसे लेकर छात्र और पालक वर्ग नाराज हैं l
चुनाव से पहले बना था मुद्दा
ज्ञात हो की विधान सभा चुनाव से पहले इस सड़क निर्माण को लेकर राजनीतिक दलों ने इसे मुद्दा बनाया था l लेकिन अब तक स्थानीय जन प्रतिनिधि व प्रशासन की उपेच्छापूँर्ण रवैया के कारण पक्का नाली और सड़क मरम्मत
कार्य नहीं हो सका है । जिससे नागरिकों के मन मे नाराजगी का भाव स्पस्ट देखा जा सकता है । स्वतंत्रता की 75 बरस बाद भी पक्का सड़क नाली की मांग छुईखदान नगर के वासी करे, और वह भी ना हो सके, इससे बड़ा दुर्भग्याजनक स्थिती की कल्पना नहीं किया जा सकता, सड़क में सुधार नहीं होने से अन्य कोई गंभीर घटना भी घट जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। नगरवासीयो अविलंब सड़क कार्य पूर्ण करने की मांग शासन प्रशासन से कीये है ।
प्रभावित लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व//S. D. M.//को शीघ्र सड़क एवम नाली निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग स्वरूप ज्ञापन भी दिया गया था एवं कार्य शुरू नहीं होने की स्थिति में चक्का जाम की भी चेतावनी दिए गए थे तत्पश्चात कार्य थोड़ा बहुत कछुआ गति से आगे बढ़ा था।लेकिन कार्य में प्रगति नहीं होने से मामला बिगड़ते जा रहा है l
वार्डवासी कर सकते है चुनाव का बहिष्कार
वैसे तो नगरीय निकाय चुनाव में ज़्यादा देर नही है l जिसे लेकर वार्डवासी अभी शान्त बैठे हैं l अगर सड़क और नाली निमार्ण में ऐसे ही लेट लतीफी रहा तो वार्डवासी चुनाव का बहिष्कार कर सकते है l