जिले की एक मात्र हाईटेक नर्सरी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

जिले की एक मात्र हाईटेक नर्सरी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण *— कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने नर्सरी ​के विकास के लिए प्रभारी को दिए दिशा—निर्देश* *— कुकुरमुड़ा में 5.933 हेक्टेयर रकबा में फैला है नर्सरी*

जिले की एक मात्र हाईटेक नर्सरी का     कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

जिले की एक मात्र हाईटेक नर्सरी का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण   

*— कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने नर्सरी ​के विकास के लिए प्रभारी को दिए दिशा—निर्देश*

*— कुकुरमुड़ा में 5.933 हेक्टेयर रकबा में फैला है नर्सरी*

*खैरागढ़ छुईखदान गंडई , 08 फरवरी 2024//*

 कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने जिले की एक मात्र शासकीय हाईटेक नर्सरी कुकुरमुड़ा (बाजार अतरिया) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रोपणी के रख-रखाव पर प्रसन्नता व्यक्त किया। वही नर्सरी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रोपणी के शेष अविकसित भाग को शीघ्र विकसित करें तथा वर्षा ऋतु के पूर्व मनरेगा के माध्यम से रोपणी के विकास को लेकर अतिरिक्त कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करने निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने रोपणी स्थापना से संबंधित विभिन्न तकनिकी एवं प्रशासनिक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उद्यान नर्सरी में स्थापित ग्रीन हाऊस का भी अवलोकन किया। जिसमें लगभग 50-60 किस्मों के अलंकृत पौधों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। नर्सरी प्रभारी श्री रविन्द्र कुमार मेहरा ने अवगत कराया कि अलंकृत पौधों की इन्हीं किस्मों से पुन: पौधे तैयार कर आगामी वर्ष में मांग के अनुरूप इनका विपणन विभिन्न संस्थाओं एवं स्थानीय स्तर पर किया जायेगा। कलेक्टर श्री वर्मा ने रोपणी के उचित रख-रखाव हेतु प्रभारी श्री मेहरा और कार्यरत माली एवं मज़दूरों को तकनीकी सुझाव भी दिए। 

   

कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा को हाईटेक नर्सरी कुकुरमुड़ा के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं प्रभारी सहायक संचालक उद्यान श्री रविन्द्र कुमार मेहरा ने बताया कि रोपणी की स्थापना वर्ष 2022-23 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के माध्यम से की गई है। इसकी स्थापना हेतु शासन से 100.00 लाख की राशि स्वीकृति प्राप्त है। जिसका कुल रकबा 5.933 हेक्टेयर है। यहां विभिन्न प्रकार की अधोसंरचनाएं है, जिसमें मिनी प्लग टाईप वेजीटेबल यूनिट, हार्डनिंग यार्ड (ग्रीन हाऊस), गोदाम, कार्यालय भवन, वर्किग शेड एवं फेंसिंग निर्मित है। इसी तरह रोपणी की वार्षिक पौध उत्पादन क्षमता 45 हजार प्रति मौसम है। 

नर्सरी प्रभारी श्री रविन्द्र कुमार मेहरा ने बताया कि वर्ष 2021-22 से लेकर जनवरी 2022-23 तक कुल 01 लाख 27 हजार विभिन्न प्रकार के कलमी एवं बीजू पौधे तैयार कर योजनाओं एवं तथा ग्राम पंचायतों को निःशुल्क वितरित किए गए हैं। इसी तरह वर्ष 2021-22 से 2023-24 में लगभग 170 क्विंटल विभिन्न प्रकार के बीज आलू, भिंडी एवं बरबटी का उत्पादन किया। जिसकी राशि 8 लाख 19 हजार 740 का राजस्व राज्य शासन के खाते में जमा किया है। इसके अतिरिक्त रोपणी में लगभग 670 विभिन्न प्रकार के उच्च गुणवत्तायुक्त फल-पौधे आम, अमरूद, बेर, आंवला, नीबू, कटहल, सेब, ग्राफ्टेड ईमली, अनार, मौसंबी, संतरा आदि का रोपण किया गया है, जिससे आगामी वर्षों में कलमी पौधे तैयार किये जायेंगे।

..........................