खैरागढ़ विधानसभा मेँ 11 प्रत्याशियों के बीच होगा चुनावी दंगल
खैरागढ़ विधानसभा मेँ 11 प्रत्याशियों के बीच होगा चुनावी दंगल कांग्रेस से यशोदा वर्मा और भाजपा से विक्रांत सिंह मैदान मेँ 11 प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग ने आबंटित किया चुनाव चिन्ह 3 राष्ट्रीय व 5 प्रदेश स्तर के पार्टी प्रत्याशी मैदान में खैरागढ़ से 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी ठोंकी ताल
खैरागढ़ विधानसभा मेँ 11 प्रत्याशियों के बीच होगा चुनावी दंगल कांग्रेस से यशोदा वर्मा और भाजपा से विक्रांत सिंह मैदान मेँ
11 प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग ने आबंटित किया चुनाव चिन्ह
3 राष्ट्रीय व 5 प्रदेश स्तर के पार्टी प्रत्याशी मैदान में
खैरागढ़ से 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी ठोंकि ताल
Hamarakhabar.com=-=-खैरागढ़ छुईखदान गंडई, छत्तीसगढ़ मेँ विधानसभा चुनाव को लेकर पहले राउंड के मतदान 7 नवम्बर को होना है जिसमे खैरागढ़ विधानसभा से सोमवार के दिन नाम वापसी की तिथि बीत जाने के बाद खैरागढ़ विधानसभा के चुनावी संग्राम में 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. ज्ञात हो की खैरागढ़ विधानसभा के नामांकन मेँ लगभग 11 लोगो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था जिसमे सभी 11 प्रत्याशियों में से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया, 23 अक्टूबर नाम वापसी की दिन पूरे होने के बाद खैरागढ़ विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है.
काग्रेस भाजपा के साथ जोगी कांग्रेस भी मुकाबले में
खैरागढ़ के चुनावी मुकाबले में 3 राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है जिनमें सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी से खैरागढ़ की निवृतमान विधायक यशोदा वर्मा (पंजा), प्रमुख विपक्षी दल भाजपा से विक्रांत सिंह (कमल) व जनता कांग्रेस जोगी से लक्की मंगल नेताम (वर्ग में हल जोतता किसान) शामिल हैं.
विधानसभा के मुकाबले में शामिल होंगे पांच प्रादेशिक दल भी
खैरागढ़ विधानसभा के चुनावी मुकाबले में पांच प्रादेशिक दल के प्रत्याशी भी मैदान में हैं इनमें अंबेडकराइज्ड पार्टी ऑफ़ इंडिया से ओम प्रकाश सेन (कोट), भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से रत्नेश वर्मा (बांसुरी), राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से रसीद दास बंजारे (नारियल फार्म), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से संतोष मारिया (आरी) व हिंदुस्तान जनता पार्टी से संतोषी प्रधान (हेलीकाप्टर) के बीच मुकाबला होगा.
तीन निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में
खैरागढ़ की चुनावी रणभूमि में तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपनी ताल ठोकी है जिनमें निर्दलीय टीकम लोधी (ब्लैक बोर्ड), निर्दलीय तुलसीराम बंधे (सूपा) व निर्दलीय नरेंद्र सोनी को (गन्ना किसान) चिन्ह आबंटित किया गया है.
चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के चिन्ह के साथ क्रम भी किया जारी
खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सभी 11 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने के साथ ही उनका क्रम भी जारी कर दिया है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से होने वाले विधानसभा के चुनाव में सभी 11 प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह के साथ नोटा मतलब मतदाताओं के लिए उपरोक्त में से कोई नहीं ( प्रत्याशियों को नापसंद करने का) भी विकल्प होगा. खैरागढ़ विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम मशीन में क्रमशः 1. यशोदा वर्मा-पंजा, 2. लक्की मंगल नेताम-वर्ग में हल जोतता किसान, 3. विक्रांत सिंह-कमल, 4. ओम प्रकाश सेन-कोट, 5. रत्नेश वर्मा बांसुरी, 6. रसीद दास बंजारे नारियल फॉर्म, 7. संतोष मारिया-आरी, 8. संतोषी प्रधान हेलीकॉप्टर, 9. टीकम लोधी ब्लैकबोर्ड, 10.तुलसीराम बंधे सुपा व 11. नरेंद्र सोनी गन्ना किसान के साथ मतदान के लिए 12. नोटा विकल्प होगा.