जिला मुस्लिम फेडरेशन का हुआ प्रथम शैक्षिक आयोजन
जिला मुस्लिम फेडरेशन का हुआ प्रथम शैक्षिक आयोजन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर समाज के जरूरतमंद बालिकाओं को मिली पाठ्य सामग्री अध्यक्ष के द्वारा नवगठित मुस्लिम फेडरेशन के कार्यकारिणी की हुई मंचीय घोषणा डॉ. मकसूद अहमद खान की अध्यक्षता में हुआ प्रथम कार्यक्रम
जिला मुस्लिम फेडरेशन का हुआ प्रथम शैक्षिक आयोजन
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर समाज के जरूरतमंद बालिकाओं को मिली पाठ्य सामग्री
अध्यक्ष के द्वारा नवगठित मुस्लिम फेडरेशन के कार्यकारिणी की हुई मंचीय घोषणा
डॉ. मकसूद अहमद खान की अध्यक्षता में हुआ प्रथम कार्यक्रम
*कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी, सदस्य, जमाती और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थी*
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई- नवगठित जिला अधिकारी कर्मचारी मुस्लिम फेडरेशन ने आज अमलीडीह खुर्द में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अपने प्रथम शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथ्य रज्जाक खान और अध्यक्षता जिला अधिकारी कर्मचारी मुस्लिम फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. मकसूद अहमद ने किया। कार्यक्रम में फेडरेशन के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत और जरुतरमंद बालिकाओं को निःशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी, सदस्य, जमाती और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
कार्यक्रम के आरंभ में फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ मकसूद ने नवगठित फेडरेशन के कार्यकारिणी घोषणा करते हुए जानकारी दी कि संगठन में एक संरक्षक शोएब अहमद, सेवानिवृत डीएसपी, तीन उपाध्यक्ष - इसरार अहमद, हाजी आजम खान, सिराज खान को बनाया गया है। इसके साथ सचिव शेख कलीम कोषाध्यक्ष कय्यूम कुरैशी, महामंत्री निगार अंजुम, तीन संगठन मंत्री शेख साफी, मोहम्मद असर, इदरीश खान, रियाजुद्दीन कादरी को बनाया गया है। इसके अतिरिक्त सहसचिव के रूप में नाज़नीन नियाजी, शेख समीर, असद अल हक काम करेंगे।
संगठन के सलाहकार मंडल में सेवानिवृत्त वरिष्ठ हाजी कासिम खान, इदरीश खान पटवारी, जमीर कुरैशी हेल्थ, तजम्मुल खान होंगे। संगठन के विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी अधिवक्ता अल्ताफ अली, साबीरा सरधारिया, गजाला खान को दिया गया है। संगठन के शैक्षिक सलाहकार का दायित्व व्याख्याता रसीदा सैयद, आरिफ खान, जबिना खान और यकीन फातिमा नियाजी सौंपा गया है। हेल्थ सलाहकार डॉ. अनम फातिमा, सगीर कुरैशी और प्रेस सहयोगी याहिया नियाजी व यावर नियाजी तथा स्वच्छता व सेवा सलाहकार समशुल होदा खान और सबीना बेगम होगी। इसके अतिरिक्त जिले के सभी मुस्लिम अधिकारी कर्मचारी संगठन के सदस्य रहेंगे।
नवगठित मुस्लिम फेडरेशन के जिला अध्यक्ष डॉ. मकसूद अहमद ने कहा कि विद्यार्थियों और युवाओं के शैक्षिक सहयोग से समाज के स्तर में सुधार लाना फेडरेशन का मुख्य लक्ष्य है। विशिष्ट अतिथि निज़ाम खान, सेवानिवृत्त पटवारी ने कहा कि जिले के अधिकारी-कर्मचारियों ने नेक पहल की है, हम सबका सहयोग जरूर मिलेगा। इस दौरान फेडरेशन के सर्वे कार्य और प्रक्रियाओं की जानकरी जहीन खान ने विस्तारपूर्वक दी। सक्रिय सदस्य सीमा खान ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया। फेडरेशन के मीडिया सहयोगी याहिया नियाज़ी ने अपने उद्बोधन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर समाज मे बालिका शिक्षा, लिंग समानता और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया। कार्यक्रम में व्यवस्थागत सहयोग इमाम खान, सेवानिवृत्त प्रधानपाठ
क और सदर नूरानी मस्जिद अमलीडीह ने की। कार्यक्रम का संचालन शमसुल होदा खान बाबा ने किया। अंत मे फेडरेशन के कोषाध्यक्ष कय्यूम कुरैशी ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अमलीडीह खुर्द मस्जिद के हाफिज जियाउल हक, उपाध्यक्ष इसरार खान, वजीर खान, आदिल खान इंजीनियर व सोहेल खान सहित अन्य जमाती उपस्थित थे।