जिले के 380 दलों ने 20 काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त कर किया प्रस्थान
जिले के 380 दलों ने 20 काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त कर किया प्रस्थान *निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से समय पर मतदान संपन्न कराए-कलेक्टर* *कुल 1900 कर्मचारी, जीपीएस और 39 सेक्टर अधिकारी की निगरानी में 70 रूट से हुए रवाना* *जिले में 15 विशिष्ट मतदान केंद्र में 13 संगवारी और एक-एक युवा और दिव्यांग बूथ है शामिल* *युवाओं हेतु विशिष्ट मतदान केंद्रों में बनाया गया है सेल्फी जोन*
जिले के 380 दलों ने 20 काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त कर किया प्रस्थान
*निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से समय पर मतदान संपन्न कराए-कलेक्टर*
*कुल 1900 कर्मचारी, जीपीएस और 39 सेक्टर अधिकारी की निगरानी में 70 रूट से हुए रवाना*
*जिले में 15 विशिष्ट मतदान केंद्र में 13 संगवारी और एक-एक युवा और दिव्यांग बूथ है शामिल*
*युवाओं हेतु विशिष्ट मतदान केंद्रों में बनाया गया है सेल्फी जोन*
खैरागढ़,छुईखदान गंडई 06 नवंबर 2023// कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के दो विधानसभा हेतु मतदान दलों को पिपरिया स्ट्रॉन्ग रूम परिसर से सुगमतापूर्क रवाना किया गया। जिले के मतदाता 7 नवम्बर को प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक मतदान करेंगे। कलेक्टर ने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की है।
*निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से समय पर मतदान संपन्न कराए-कलेक्टर*
जिले के निर्वाचन प्रेक्षकों और कलेक्टर गोपाल वर्मा की उपस्थिति में विधानसभा खैरागढ़ 73 और डोंगरगढ़ 74 आंशिक के कुल मिलाकर 380 मतदान दलों ने 20 काउंटर से मतदान सामग्री प्राप्त कर प्रस्थान प्रस्थान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सेक्टर और मतदान दल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से समय पर मतदान संपन्न कराए। किसी भी तकनीकी समस्या केलिए तत्काल संपर्क स्थापित करेंगे, सहयोग के लिए सेक्टर अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी से 50 प्रतिशत बूथों अर्थात 190 मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग से प्रत्यक्ष निगरानी की जाएगी।
*केसीजी में 1900 कर्मचारी, जीपीएस की निगरानी में 70 रूट से हुए रवाना*
उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर डीएस राजपूत और रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि शांतिपूर्ण मतदान हेतु जिले के 380 मतदान केंद्रों के लिए दल के 1900 कर्मचारियों को जीपीएस की निगरानी में 70 रूट से रवाना किए गए। सेक्टर अधिकारियो से मतदान केंद्र तक दलों के सकु
शल आमद की जानकारी मंगा ली गई है। विशिष्ट मतदान केंद्र नोडल अभा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 15 विशिष्ट मतदान केंद्र की स्थापना की गई है। इसमें महिला मतदान अधिकारियों का 13 संगवारी बूथ और एक-एक युवा और दिव्यांग बूथ शामिल है। युवाओं हेतु विशिष्ट मतदान केंद्रों में सेल्फी जोन बनाया गया है।