नगर में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
नगर में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती कई प्रतिष्ठानों में हुआ विशेष पूजा आयोजन प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे मित्रगण एवं संबंधी छुईखदान, 17सितम्बर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नगर में विशेष उत्साह देखने को मिला। विभिन्न प्रतिष्ठानों, कार्यशालाओं और औद्योगिक इकाइयों में श्रद्धा और विधि-विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई।
नगर में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
कई प्रतिष्ठानों में हुआ विशेष पूजा आयोजन



प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे मित्रगण एवं संबंधी
छुईखदान, 17सितम्बर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नगर में विशेष उत्साह देखने को मिला। विभिन्न प्रतिष्ठानों, कार्यशालाओं और औद्योगिक इकाइयों में श्रद्धा और विधि-विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई।
नगर के जय स्तंभ चौक पर स्थित दुबे ऑटो छुईखदान में विशेष पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मोटर सायकल धारकों ने एक दूसरे को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दिए। ठीक इसी क्रम में छिंदारी रोड पर स्थित शिवम् ब्रिक्स में भी भव्य पूजा का आयोजन किया गया,जिसमें नगर वासियों ने पूजा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर प्रसाद ग्रहण किया। पूजा अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पूजा अनुष्ठान का विधिवत संचालन नगर एवं छेत्र के आचार्य पं. विपिन तिवारी (राजपुरोहित) के मार्गदर्शन में किया गया, जिन्होंने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा को संपन्न कराया।
नगर भर में विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह का वातावरण देखा गया। नगर में स्थित वेल्डिंग सेंटर, ऑटो ,मेकेनिक वर्क्स , ट्रैक्टर्स दुकान फैक्ट्रियों और निजी प्रतिष्ठानों को सजाया गया तथा कर्मचारियों ने पूजा के माध्यम से अपने कार्य में कुशलता एवं समृद्धि की कामना की।
ई एंडेम (E Andem) जल संसाधन संभाग में भी विशेष पूजा का आयोजन हुआ, जहाँ कंपनी प्रबंधन एवं कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा कीआराधना की ।