छुईखदान पुलिस की अनोखी पहल 60 से अधिक नशेबाजों की लगाई परेड

छुईखदान पुलिस की अनोखी पहल 60 से अधिक नशेबाजों की लगाई परेड जिला के सी जी पुलिस की नशे के खिलाफ सख्त मुहिम जारी चेतावनी व निबंध के जरिए दी गई सीख छुईखदान,==जिला के सी जी पुलिस के द्वारा समस्त थाना क्षेत्र में नशा एवं नशेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अभियान लगातार प्रभावशाली रूप में जारी है। इसी क्रम में आज पुलिस थाना छुईखदान क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने, हल्ला गुल्ला करने और नशा करके घूमने वाले 60 से अधिक व्यक्तियों /नशेड़ियों/की थाना परिसर में परेड कराई गई।

छुईखदान पुलिस की अनोखी पहल  60 से अधिक नशेबाजों की लगाई परेड

छुईखदान पुलिस की अनोखी पहल 60 से अधिक नशेबाजों की लगाई परेड

   

जिला के सी जी पुलिस की नशे के खिलाफ सख्त मुहिम जारी 

         चेतावनी व निबंध के जरिए दी गई सीख

छुईखदान,==जिला के सी जी पुलिस के द्वारा समस्त थाना क्षेत्र में नशा एवं नशेबाजों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अभियान लगातार प्रभावशाली रूप में जारी है। इसी क्रम में आज पुलिस थाना छुईखदान क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने, हल्ला गुल्ला करने और नशा करके घूमने वाले 60 से अधिक व्यक्तियों /नशेड़ियों/की थाना परिसर में परेड कराई गई।

        पुलिस द्वारा इन सभी को सख्त चेतावनी दी गई और नशे के दुष्प्रभावों को लेकर निबंध लिखवाया गया, ताकि उन्हें नशे के खिलाफ आत्मचिंतन करने और सुधार की प्रेरणा मिल सके।

       इस कार्यवाही के दौरान नागरिकों को यातायात नियमों के पालन और साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की भी हिदायत दी गई।

             यह कार्यवाही पूर्व में पुलिस थाना खैरागढ़, गंडई व छुईखदान क्षेत्रों में भी इसी प्रकार से की जा चुकी है, और आगे भी जिलेभर में यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

        के सी जी पुलिस की यह अनूठी पहल न केवल नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक ठोस कदम है, बल्कि युवाओं को जागरूक करने के लिए एक सराहनीय प्रयास भी है।

       जनसामान्य से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और नशामुक्त समाज बनाने में योगदान दें।