कलेक्टर ने ली झांकी एवं विसर्जन के संबंध में शांति समिति की बैठक

कलेक्टर ने ली झांकी एवं विसर्जन के संबंध में शांति समिति की बैठक *जिले में सौहार्द्र पूर्ण ढंग से सभी त्यौहार मनाने की परंपरा बनायें रखें- कलेक्टर* *आयोजन समितियां अपना वालिंटियर नियुक्त करें- गोपाल वर्मा* *बैठक में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी और सभी समाज के प्रतिनिधि हुए उपस्थित*

कलेक्टर ने ली झांकी एवं विसर्जन के संबंध में शांति समिति की बैठक

कलेक्टर ने ली झांकी एवं विसर्जन के संबंध में शांति समिति की बैठक 

*जिले में सौहार्द्र पूर्ण ढंग से सभी त्यौहार मनाने की परंपरा बनायें रखें- कलेक्टर*

*आयोजन समितियां अपना वालिंटियर नियुक्त करें- गोपाल वर्मा*

*बैठक में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी और सभी समाज के प्रतिनिधि हुए उपस्थित*

खैरागढ़, 29 सितम्बर 2023/ कलेक्टर गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में तथा स्थानीय समाज प्रमुखो एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में कलेक्टर कक्ष में गणेश झांकी एवं विसर्जन के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारी और समाज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

*जिले में सौहार्द्र पूर्ण ढंग से सभी त्यौहार मनाने की परंपरा बनायें रखें- कलेक्टर*

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शान्ति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में सौहार्द्र पूर्ण ढंग से सभी त्यौहार मनाने की परंपरा बनायें रखें। शांतिपूर्वक गणेश झांकी एवं विसर्जन आयोजन के संबंध में बैठक में उपस्थित सदस्यों से कलेक्टर ने सुझाव मांगे तथा सार्वजनिक उत्सव आयोजन के संबंध में शासन प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए मूर्तियों का विसर्जन किया जाए एवं प्रशासन द्वारा चिन्हांकित रूट चार्ट और सरोवर में ही किया जावे। आयोजन के दौरान बजने वाले गीत, संगीत, गरिमामय व भक्तिपूर्ण होना चाहिए। उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित निर्णय के अनुसार ही डीजे, लाऊण्डस्पीकर, ध्वनी विस्तारक यंत्र का साउण्ड निर्धारित सीमा रखा जावे। 

*आयोजन समितियां अपना वालिंटियर नियुक्त करें- कलेक्टर*

कलेक्टर ने कहा कि सभी गणेश उत्सव आयोजन समितियां अपना वालिंटियर नियुक्त करें। अपर कलेक्टर डी एस राजपूत ने कहा किसी भी प्रकार की विकट परिस्थिति निर्मित न होने पाये। बच्चो को विसर्जन के दौरान नदियों से दूर ही रखे ।बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे। उस दौरान अपर कलेक्टर डी एस राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खैरागढ़ लालचंद मोहले, मुख्य नगर पालिका परिषद खैरागढ़ प्रमोद शुक्ला, थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास सहित गणेशोत्सव समितियों एवं नगर नि

काय के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में अरशद हुसैन अध्यक्ष मुस्लिम समाज खैरागढ़, अलताफ अली, सादिक मेमन, अयुब सोलंकी, नासिर मेमन, वासु सारथी सहित अन्य समाज प्रमुख व नागरिक उपस्थित थे।