सीसीटीवी से 190 मतदान केंद्रों में होगी वेबकास्टिंग सभी तैयारी पूर्ण

सीसीटीवी से 190 मतदान केंद्रों में होगी वेबकास्टिंग सभी तैयारी पूर्ण *वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों में अलर्ट रहकर सीसीटीवी से निगरानी करेंगे - कलेक्टर* *विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान की सीसीटीवी से की जाएगी लाइव वेबकास्टिंग* *सतत निगरानी, पारदर्शिता, सूचना और सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है वेब कास्टिंग* *वेबवास्टिंग निगरानी हेतु वेटिंग हॉल में स्थापित हुआ सेटअप*

सीसीटीवी से 190 मतदान केंद्रों में होगी वेबकास्टिंग        सभी तैयारी पूर्ण

सीसीटीवी से 190 मतदान केंद्रों में होगी वेबकास्टिंग सभी तैयारी पूर्ण

*वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों में अलर्ट रहकर सीसीटीवी से निगरानी करेंगे - कलेक्टर*

*विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान की सीसीटीवी से की जाएगी लाइव वेबकास्टिंग*

*सतत निगरानी, पारदर्शिता, सूचना और सुरक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है वेब कास्टिंग*

*वेबवास्टिंग निगरानी हेतु वेटिंग हॉल में स्थापित हुआ सेटअप*

खैरागढ़ छुईखदान गंडई 04 नवंबर 2023// भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी निर्देशन और कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान की सीसीटीवी से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए केसीजी जिले के 190 मतदान केंद्रों में सीसीटीवी लगाया गया। कलेक्टर ने तैयारी का किया निरीक्षण और आवश्यक निर्देश दिए।

*वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों में अलर्ट रहकर सीसीटीवी से निगरानी करेंगे - कलेक्टर*

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने वेबस्टिंग नोडल और टीम को निर्देशित करते हुए कहा है कि दल के सदस्य वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों में अलर्ट रहकर सीसीटीवी से निगरानी करेंगे। आगे कहा कि सतत निगरानी, पारदर्शिता, सूचना और सुरक्षा को दृष्टि से वेब कास्टिंग बहुत महत्वपूर्ण है। संयुक्त कलेक्टर और वेबकास्टिंग के नोडल अधिकारी आभा तिवारी में जानकारी देते हुए बताया कि मतदान दिवस में सभी वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों में टेक्निकल टीम अलर्ट रहकर सीसीटीवी से लाइव कवर करेंगे। 

*वेबवास्टिंग निगरानी हेतु वेटिंग हॉल में स्थापित हुआ सेटअप*

इन सभी कवरेज को जिला कार्यालय के वेब कास्टिंग कक्ष में टीम के द्वारा सतत निगरानी की जाएगी। इस्के लिये वेबवास्टिंग निगरानी हेतु वेटिंग हॉल में सेटअप स्थापित किया गया। सभी 190 मतदान केंद्रों में आगंतुकों को सतर्क करने के लिए - आप सीसी

टीवी कैमरे की निगरानी में हैं - का फ्लैक्स लगाया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी। और इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को भेज दी जाएगी।