साल्हेवारा चेकपोस्ट पर एमपी की शराब का परिवहन करते पकड़ा
साल्हेवारा चेकपोस्ट पर एमपी की शराब का परिवहन करते पकड़ा छुईखदान,, छुईखदान विकास खंड के और छत्तीसगढ़ के बार्डर पर स्थित चेक पोस्ट नाका मेँ अवैध शराब परिवहन करते एक अभियुक्त पकड़ाया l
साल्हेवारा चेकपोस्ट पर एमपी की शराब का परिवहन करते पकड़ा
साल्हेवारा चेकपोस्ट पर एमपी की शराब का परिवहन करते पकड़ा
छुईखदान,, छुईखदान विकास खंड के और छ
त्तीसगढ़ के बार्डर पर स्थित चेक पोस्ट नाका मेँ अवैध शराब परिवहन करते एक अभियुक्त पकड़ाया l ज्ञात हो कि सह आबकारी आयुक्त श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में और कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी जिला-राजनांदगाँव ए.के. सिंग के नेतृत्व में वृत गंडई के अंतर्गत निखिल वैष्णव पिता मनोज वैष्णव उम्र 26 जाति बैरागी ग्राम छुईखदान थाना छुईखदान जिला के सी जी,(छ. ग.) के द्वारा साल्हेवारा आबकारी चेक पोस्ट पर मदिरा परिवहन करते वाहन की विधिवत तलाशी जाँच कर आरोपी के आधिपत्य वाहन क्र. एम एच 43 आर 7686 टोयटा र्कीलोस्कर मोटर पीवीटी एटीडी/कोराला 1-8ई कार से मेक डॉवेल्स न. 01 विदेशी मदिरा व्हीस्की मध्य प्रदेश राज्य निर्मित एवं बीराबूम सुपर स्ट्रॉंग बियर विदेशी मदिरा माल्ट मध्य प्रदेश राज्य निर्मित कुल जप्त मदिरा की मात्रा 2.5 ब. ली.शराब बरामद हुआ जिसे मौके पर उक्त वाहन एवं मदिरा को जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क ,36 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक विजयेंद्र कुमार ,आरक्षक श्री शिवप्रसाद यादव, वाहन चालक मोखन सिन्हा उपस्थित रहें।