शहीद नगरी छुईखदान में जगह जगह शान से लहराया तिरंगा देश भक्ति से लबरेज रहा पुरा शहर.
शहीद नगरी छुईखदान में जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा-देश भक्ति से लबरेज रहा पुरा शहर. छुईखदान-देश के छेहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे राष्ट्र व राज्य सहित इस नगर मंे भी आजादी और भारतीय गणतंत्र के अवसर पर देश के उन विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जिन्होने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर व भारत को एक मजबूत गणतंत्र बनाने मे अपना अहम योगदान दिया था ।उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी गई, जिसके तहत नगर मे स्थित समस्त शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं,जलसंसाधन विभाग,लोकनिर्माण विभाग,पुलिस थाना,तहसील कार्यालय,जनपद पंचायत कार्यालय,नगर पंचायत कार्यालय,शासकीय औदयौगिक प्रशिक्षण संस्था,आंगन बाड़ी केंन्द्रों,वित्तीय संस्थाओं,सामाजिक संस्थाएं,राजनैतिक दलों के कार्यालयों आदि मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।
शहीद नगरी छुईखदान में जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा-देश भक्ति से लबरेज रहा पुरा शहर.
छुईखदान-देश के छेहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे राष्ट्र व राज्य सहित इस नगर मंे भी आजादी और भारतीय गणतंत्र के अवसर पर देश के उन विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जिन्होने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर व भारत को एक मजबूत गणतंत्र बनाने मे अपना अहम योगदान दिया था ।उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी गई, जिसके तहत नगर मे स्थित समस्त शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं,जलसंसाधन विभाग,लोकनिर्माण विभाग,पुलिस थाना,तहसील कार्यालय,जनपद पंचायत कार्यालय,नगर पंचायत कार्यालय,शासकीय औदयौगिक प्रशिक्षण संस्था,आंगन बाड़ी केंन्द्रों,वित्तीय संस्थाओं,सामाजिक संस्थाएं,राजनैतिक दलों के कार्यालयों आदि मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।
( नगर पंचायत कार्यालय )
नगर पंचायत मे नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महाबिया के द्वारा तिरंगा फहराया गया इस समय सी.एम.ओ. कमल नारायण जंघेल एवं नगर पंचायत के समस्त पार्षद कर्मचारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
( शहीद चौक )
नगर के ऐतिहासिक स्थल शहीद चौक मे नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पार्तिा महोबिया के द्वारा ध्वजारोहण कर उसे सलामी दी गई तदुपरांत शा.कन्या उ.मा.शाला के बालिकाओ के द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया उक्त स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।इस नगर सहित ग्रामीण अंचल से भी हजारों के तादाद में जनसमुदाय पहंुचकर 9 जनवरी सन 1953 के गोलीेकांड मे दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किया ज्ञात हो कि इसी स्थल पर नगर के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी के बाद एकत्रित होती हैं। ज्ञात हो कि चार साल के बाद प्रभात फेरी नगर का भ्रमण कर शहीद गार्डन में एकत्रित हुए थे।कार्यक्रम में पुर्व विधायक गिरवर जंघेल जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान संजय महोबिया पन्ना मंडावी राकेश वैष्णव सुरेश यादव अशोक चन्द्राकर विनोद तिवारी कंचन कुम्भकार कमलेश यादव प्रकाश महोबिया उमाकंत महोबिया राजु खान कमल नारायण जंघेल श्याम लाल प्रशांत चन्द्राकर भागी कुम्भकार भुपेन्द्र चौबे सुनीता जैन करण पाल संजय शर्मा दीपक देशमुख पंकज चंद्राकर सहिं पत्रकार साथी उपस्थित थे।
( शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाएं )
इस दिन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ठ स्कुल मे प्राचार्य श्री एच आर द्विवेदी ,ने ध्वजरोहन किया और शाला पेरेंट्स समिति के अध्यक्ष सज्जाक खान कार्यक्रम को सम्बोधित किया, श्री खान ने कहा की हमारे पूर्वजो ने हमें देश की आजादी दिलाया, हमें अपने देश की स्वतंत्रता दिवस को आंन बान शान से मनाना चाहिएl कार्यक्रम मेँ श्रीमती वंदना त्रिपाठी श्रीमती नम्रता सिंह जंघेल सर देवीसिंह ठाकुर चेतन महोबिया जयकुमार साहू नारायण कामड़े श्रीमती कोमल कालरा मेरी थामस रईस फातिमा सिद्दीकी मुस्तहिर जमाल बरखा जनबंधु घृतिका देवांगन पूजा तम्बोली विजय लक्ष्मी धवल हीरानी रेशमा,, प्रेरणा,,, पूजा चंद्राकर दीपा साहू सहित स्कुल के शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित थे,बालिका स्कुल मे श्रीमती भारती रजक,शाला विवेकानंद संस्कार स्कूल मे संस्था के प्रिंसीपल आदित्य देव वैष्णव,मां शारदा स्कूल मे प्राचार्या श्रीमती संगीता श्रीवास्तव क्र.(2) मे शाला प्रमुख.,श्रीमती खुर्सीद खान सरस्वती ज्ञान मंदिर मे संस्था प्रमुख श्री रामचन्द यादव जी, आदि ने अपने अपने संस्था का ध्वजा रोहण किया।
( जनपद पंचायत कार्यालय )
जनपद कार्यालय मे जनपद अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उक्त अवसर पर समस्त विभागीय कार्यालयीन कर्मचारी सहित जनपद सदस्य संिहत अनेको कर्मी भी उपस्थित थे।
( तहसील कार्यालय )
यहां स्थित तहसील कार्यालय मे अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रेणुका रात्रे के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।कार्यक्रम में तहसीलदार मोक्षदा देवंागन सुरेश गुप्ता धनगर बाबु सज्जन देशमुख रधुवीर तिवारी सहिंत तहसील स्टाफ उपस्थित थे।
( फुटबाल मैदान )
शासन के आदेशानुसार व परम्परानुसार यहां के ऐतिहासिक फुटबाल मैदान मे जनपद पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण कर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत मार्च पाष्ट की सलामी ली गई तदुपरांत इसी स्थल पर एक प्रतियोगिता के रूप मस्त शैक्षणिक संस्थाओ ंके द्वारा व्ययाम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महोबिया ने किया विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री लालु महोबिया एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमाकांत महोबिया सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी,सहित विशाल जनसमुह का मन मोह लिया।
इस प्रकार पूरे इस शहीद नगरी मे देश की स्वतंत्रता का त्यौहार नगर सहित पूरे क्षेत्र मे बड़े जोरशोर से मनाया गया इस छेत्र मेँ स्वतंत्रता दिवस को लेकर अच्छा खासा वातावरण बना रहा लोग अपने वाहनों,कपड़ों आदि पर तिरंगा लगाकर बड़े शान से देश भक्ति के गानों पर झूमते नजर आये ।शहीद नगरी छुईखदान में जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा-देश भक्ति से लबरेज रहा पुरा शहर.
छुईखदान-देश के छेहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे राष्ट्र व राज्य सहित इस नगर मंे भी आजादी और भारतीय गणतंत्र के अवसर पर देश के उन विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जिन्होने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर व भारत को एक मजबूत गणतंत्र बनाने मे अपना अहम योगदान दिया था ।उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी गई, जिसके तहत नगर मे स्थित समस्त शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं,जलसंसाधन विभाग,लोकनिर्माण विभाग,पुलिस थाना,तहसील कार्यालय,जनपद पंचायत कार्यालय,नगर पंचायत कार्यालय,शासकीय औदयौगिक प्रशिक्षण संस्था,आंगन बाड़ी केंन्द्रों,वित्तीय संस्थाओं,सामाजिक संस्थाएं,राजनैतिक दलों के कार्यालयों आदि मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।
( नगर पंचायत कार्यालय )
नगर पंचायत मे नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महाबिया के द्वारा तिरंगा फहराया गया इस समय सी.एम.ओ. कमल नारायण जंघेल एवं नगर पंचायत के समस्त पार्षद कर्मचारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
( शहीद चौक )
नगर के ऐतिहासिक स्थल शहीद चौक मे नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पार्तिा महोबिया के द्वारा ध्वजारोहण कर उसे सलामी दी गई तदुपरांत शा.कन्या उ.मा.शाला के बालिकाओ के द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया उक्त स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।इस नगर सहित ग्रामीण अंचल से भी हजारों के तादाद में जनसमुदाय पहंुचकर 9 जनवरी सन 1953 के गोलीेकांड मे दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किया ज्ञात हो कि इसी स्थल पर नगर के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी के बाद एकत्रित होती हैं। ज्ञात हो कि चार साल के बाद प्रभात फेरी नगर का भ्रमण कर शहीद गार्डन में एकत्रित हुए थे।कार्यक्रम में पुर्व विधायक गिरवर जंघेल जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान संजय महोबिया पन्ना मंडावी राकेश वैष्णव सुरेश यादव अशोक चन्द्राकर विनोद तिवारी कंचन कुम्भकार कमलेश यादव प्रकाश महोबिया उमाकंत महोबिया राजु खान कमल नारायण जंघेल श्याम लाल प्रशांत चन्द्राकर भागी कुम्भकार भुपेन्द्र चौबे सुनीता जैन करण पाल संजय शर्मा दीपक देशमुख पंकज चंद्राकर सहिं पत्रकार साथी उपस्थित थे।
( शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाएं )
इस दिन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ठ स्कुल मे प्राचार्य श्री एच आर द्विवेदी ,ने ध्वजरोहन किया और शाला पेरेंट्स समिति के अध्यक्ष सज्जाक खान कार्यक्रम को सम्बोधित किया, श्री खान ने कहा की हमारे पूर्वजो ने हमें देश की आजादी दिलाया, हमें अपने देश की स्वतंत्रता दिवस को आंन बान शान से मनाना चाहिएl कार्यक्रम मेँ श्रीमती वंदना त्रिपाठी श्रीमती नम्रता सिंह जंघेल सर देवीसिंह ठाकुर चेतन महोबिया जयकुमार साहू नारायण कामड़े श्रीमती कोमल कालरा मेरी थामस रईस फातिमा सिद्दीकी मुस्तहिर जमाल बरखा जनबंधु घृतिका देवांगन पूजा तम्बोली विजय लक्ष्मी धवल हीरानी रेशमा,, प्रेरणा,,, पूजा चंद्राकर दीपा साहू सहित स्कुल के शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित थे,बालिका स्कुल मे श्रीमती भारती रजक,शाला विवेकानंद संस्कार स्कूल मे संस्था के प्रिंसीपल आदित्य देव वैष्णव,मां शारदा स्कूल मे प्राचार्या श्रीमती संगीता श्रीवास्तव क्र.(2) मे शाला प्रमुख.,श्रीमती खुर्सीद खान सरस्वती ज्ञान मंदिर मे संस्था प्रमुख श्री रामचन्द यादव जी, आदि ने अपने अपने संस्था का ध्वजा रोहण किया।
( जनपद पंचायत कार्यालय )
जनपद कार्यालय मे जनपद अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उक्त अवसर पर समस्त विभागीय कार्यालयीन कर्मचारी सहित जनपद सदस्य संिहत अनेको कर्मी भी उपस्थित थे।
( तहसील कार्यालय )
यहां स्थित तहसील कार्यालय मे अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रेणुका रात्रे के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।कार्यक्रम में तहसीलदार मोक्षदा देवंागन सुरेश गुप्ता धनगर बाबु सज्जन देशमुख रधुवीर तिवारी सहिंत तहसील स्टाफ उपस्थित थे।
( फुटबाल मैदान )
शासन के आदेशानुसार व परम्परानुसार यहां के ऐतिहासिक फुटबाल मैदान मे जनपद पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण कर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत मार्च पाष्ट की सलामी ली गई तदुपरांत इसी स्थल पर एक प्रतियोगिता के रूप मस्त शैक्षणिक संस्थाओ ंके द्वारा व्ययाम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महोबिया ने किया विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री लालु महोबिया एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमाकांत महोबिया सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी,सहित विशाल जनसमुह का मन मोह लिया।
इस प्रकार पूरे इस शहीद नगरी मे देश की स्वतंत्रता का त्यौहार नगर सहित पूरे क्षेत्र मे बड़े जोरशोर से मनाया गया इस छेत्र मेँ स्वतंत्रता दिवस को लेकर अच्छा खासा वातावरण बना रहा लोग अपने वाहनों,कपड़ों आदि पर तिरंगा लगाकर बड़े शान से देश भक्ति के गानों पर झूमते नजर आये ।शहीद नगरी छुईखदान में जगह-जगह शान से लहराया तिरंगा-देश भक्ति से लबरेज रहा पुरा शहर.
छुईखदान-देश के छेहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे राष्ट्र व राज्य सहित इस नगर मंे भी आजादी और भारतीय गणतंत्र के अवसर पर देश के उन विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जिन्होने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर व भारत को एक मजबूत गणतंत्र बनाने मे अपना अहम योगदान दिया था ।उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी गई, जिसके तहत नगर मे स्थित समस्त शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं,जलसंसाधन विभाग,लोकनिर्माण विभाग,पुलिस थाना,तहसील कार्यालय,जनपद पंचायत कार्यालय,नगर पंचायत कार्यालय,शासकीय औदयौगिक प्रशिक्षण संस्था,आंगन बाड़ी केंन्द्रों,वित्तीय संस्थाओं,सामाजिक संस्थाएं,राजनैतिक दलों के कार्यालयों आदि मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।
( नगर पंचायत कार्यालय )
नगर पंचायत मे नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महाबिया के द्वारा तिरंगा फहराया गया इस समय सी.एम.ओ. कमल नारायण जंघेल एवं नगर पंचायत के समस्त पार्षद कर्मचारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
( शहीद चौक )
नगर के ऐतिहासिक स्थल शहीद चौक मे नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पार्तिा महोबिया के द्वारा ध्वजारोहण कर उसे सलामी दी गई तदुपरांत शा.कन्या उ.मा.शाला के बालिकाओ के द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया उक्त स्थल पर नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।इस नगर सहित ग्रामीण अंचल से भी हजारों के तादाद में जनसमुदाय पहंुचकर 9 जनवरी सन 1953 के गोलीेकांड मे दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किया ज्ञात हो कि इसी स्थल पर नगर के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी के बाद एकत्रित होती हैं। ज्ञात हो कि चार साल के बाद प्रभात फेरी नगर का भ्रमण कर शहीद गार्डन में एकत्रित हुए थे।कार्यक्रम में पुर्व विधायक गिरवर जंघेल जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान संजय महोबिया पन्ना मंडावी राकेश वैष्णव सुरेश यादव अशोक चन्द्राकर विनोद तिवारी कंचन कुम्भकार कमलेश यादव प्रकाश महोबिया उमाकंत महोबिया राजु खान कमल नारायण जंघेल श्याम लाल प्रशांत चन्द्राकर भागी कुम्भकार भुपेन्द्र चौबे सुनीता जैन करण पाल संजय शर्मा दीपक देशमुख पंकज चंद्राकर सहिं पत्रकार साथी उपस्थित थे।
( शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाएं )
इस दिन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ठ स्कुल मे प्राचार्य श्री एच आर द्विवेदी ,ने ध्वजरोहन किया और शाला पेरेंट्स समिति के अध्यक्ष सज्जाक खान कार्यक्रम को सम्बोधित किया, श्री खान ने कहा की हमारे पूर्वजो ने हमें देश की आजादी दिलाया, हमें अपने देश की स्वतंत्रता दिवस को आंन बान शान से मनाना चाहिएl कार्यक्रम मेँ श्रीमती वंदना त्रिपाठी श्रीमती नम्रता सिंह जंघेल सर देवीसिंह ठाकुर चेतन महोबिया जयकुमार साहू नारायण कामड़े श्रीमती कोमल कालरा मेरी थामस रईस फातिमा सिद्दीकी मुस्तहिर जमाल बरखा जनबंधु घृतिका देवांगन पूजा तम्बोली विजय लक्ष्मी धवल हीरानी रेशमा,, प्रेरणा,,, पूजा चंद्राकर दीपा साहू सहित स्कुल के शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित थे,बालिका स्कुल मे श्रीमती भारती रजक,शाला विवेकानंद संस्कार स्कूल मे संस्था के प्रिंसीपल आदित्य देव वैष्णव,मां शारदा स्कूल मे प्राचार्या श्रीमती संगीता श्रीवास्तव क्र.(2) मे शाला प्रमुख.,श्रीमती खुर्सीद खान सरस्वती ज्ञान मंदिर मे संस्था प्रमुख श्री रामचन्द यादव जी, आदि ने अपने अपने संस्था का ध्वजा रोहण किया।
( जनपद पंचायत कार्यालय )
जनपद कार्यालय मे जनपद अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उक्त अवसर पर समस्त विभागीय कार्यालयीन कर्मचारी सहित जनपद सदस्य संिहत अनेको कर्मी भी उपस्थित थे।
( तहसील कार्यालय )
यहां स्थित तहसील कार्यालय मे अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रेणुका रात्रे के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।कार्यक्रम में तहसीलदार मोक्षदा देवंागन सुरेश गुप्ता धनगर बाबु सज्जन देशमुख रधुवीर तिवारी सहिंत तहसील स्टाफ उपस्थित थे।
( फुटबाल मैदान )
शासन के आदेशानुसार व परम्परानुसार यहां के ऐतिहासिक फुटबाल मैदान मे जनपद पंचायत के अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण कर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत मार्च पाष्ट की सलामी ली गई तदुपरांत इसी स्थल पर एक प्रतियोगिता के रूप मस्त शैक्षणिक संस्थाओ ंके द्वारा व्ययाम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महोबिया ने किया विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री लालु महोबिया एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष उमाकांत महोबिया सहित समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी,सहित विशाल जनसमुह का मन मोह लिया।
इस प्रकार पूरे इस शहीद नगरी मे देश की स्वतंत्रता का त्यौहार नगर सहित पूरे क्षेत्र मे बड़े जोरशोर से मनाया गया इस छेत्र मेँ स्वतंत्रता दिवस को लेकर अच्छा खासा वातावरण बना रहा लोग अपने वाहनों,कपड़ों आदि पर तिरंगा लगाकर बड़े शान से देश भक्ति के गानों पर झूमते नजर आये ।