पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता कपिनाथ महोबिया कलेक्टर से मिले
पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता कपिनाथ महोबिया कलेक्टर से मिले ग्राम पंचायत साखा में सुख गया बोरिंग छुईखदान==विकासखण्ड-छुईखदान के ग्राम पंचायत-साखा में पीने के पानी की विकराल समस्या है जिससे आमजन को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,।




पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता कपिनाथ महोबिया कलेक्टर से मिले
ग्राम पंचायत साखा में सुख गया बोरिंग
छुईखदान==विकासखण्ड-छुईखदान के ग्राम पंचायत-साखा में पीने के पानी की विकराल समस्या है जिससे आमजन को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,।
नल जल योजना का कार्य अधूरा
शासन की महती योजना नल जल योजना का कार्य ग्राम पंचायत में अधूरा पड़ा जिसे लेकर ग्राम वासी अपनी नाराजगी विधायक और जिला पंचायत तक पहुंचा चुके है ।उसमें बाद भी नल जल योजना का कार्य अधूरा का अधूरा है ,गर्मी का मौसम पानी की समस्या विकराल होते जा रहा है। जिसके कारण ग्राम पंचायत में हाहाकार मचा हुआ है।जिसे लेकर पी एच ई विभाग के विरुद्ध नागरिकों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है।
सरपंच ने कलेक्टर से मिलकर की शिकायत
शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत कराए जा रहे कार्य को ग्राम पंचायत के सरपंच कपिनाथ महोबिया ने कलेक्टर से मिलकर नल-जल योजना द्वारा पानी टंकी, पाईप लाईन विस्तार का कार्य अपूर्ण है उसे जल्द से जल्द पूरा कराने हेतु निवेदन किया। और शासन के तरफ से ग्राम पंचायत में नए बोर खनन कार्य जाने की मांग की।
श्री महोबिया ने कहा कि ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है। पीने के पानी की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। उक्त कार्य की जांच कराई जाए एवं आज तक ठेकेदार द्वारा कार्य को पूर्ण क्यों नहीं किया गया है, न ही नलकूप खनन कराया गया है जिससे पानी की टंकी को भरा जा सके। शासन द्वारा योजना बनाया जाता है कि आमजन को उक्त योजना का लाभ मिले लेकिन अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से उक्त कार्य में जमकर भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है।