विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम हुआ संपन्न

विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम हुआ संपन्न आदिवासी समाज का सम्मान अविस्मरणीय ,,, नीलांबर वर्मा छुईखदान,,,, आदिवासी समाज के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का विश्व आदिवासी अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है

विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम हुआ संपन्न

         विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम हुआ संपन्न 

आदिवासी समाज का सम्मान अविस्मरणीय ,,, नीलांबर वर्मा 

छुईखदान,,,, आदिवासी समाज के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का विश्व आदिवासी अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो जनजातीय लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। 

              तीन जिला का एकमुश्त आयोजन 

विश्व आदिवासी अंतर्राष्ट्रीय दिवस का गोंडी धर्म सांस्कृतिक संरक्षण समिति छ,ग, गोंडवाना संघ यूवा युवती एवं महिला प्रभाग जिला के, सी, जी, जिला राजनादगांव ज़िला मोहला मानपुर के संयुक्त तत्वाधान में मंगल भवन टिकरी पारा छुईखदान में आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महोबिया अध्यक्षता श्रीमति उमादेवी मरकाम अध्यक्ष गवरादाई महिला समिति जिला के, सी, जी, और विशिष्ट अतिथि नीलांबर वर्मा मोतिलाल जघेल जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान एवं विधायक प्रतिनिधि कोसन कोसरे थे l 

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री निलामबर वर्मा ने कहा की आज छत्तीसगढ के आदिवासियों का स्तर ऊपर उठने लगा है तत्कालिन मुख्य मंत्री भूपेश बघेल समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किए वो अविस्मरणीय है l जिसे हम कभी भुला नहीं सकते,अब हमे समाज के स्तर को सुधारने शिक्षा के प्रति जागरूक होना पड़ेगा,,हम सभी आदिवासी समाज के सहयोग के लिए सदैव आपके साथ खड़े रहेंगे l

                कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मोतिलाल जंघेल ने कहा की आज आदिवासी समाज एकजुटता के साथ बढ़ रहा है l हमे अपने समाज में सहयोग की भावना को सदैव जीवित रखना होगा l 

            कार्यक्रम को जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस छेत्र में निवास करने वाले हमारे आदिवासीसमाज के लोग बहुत भोले है उनमें सहयोग की भावना कूट कूट कर भरा हुआ है l ज्ञात हो कि हमे अपने समाज के अंदर शिक्षा को बढ़ावा देना होगा l आदिवासी समाज में जो सहयोग की भावना है वो हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है l इसे हमे बचाए रखना है l 

                कार्यकर्म में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती पार्तिका महोबिया ने कहा अब समाज में जागरुकता आ गई हैं जो आदिवासी समाज को आगे बढ़ने के लिए उपयुक है हमे अपने समाज के हित के लिऐ कार्य करना चाहिए,आज विश्व आदिवासी अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर समाज की एकजुटता समाज को आगे बढ़ाएगा l 

                 सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन लुभाया

         कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के स्वागत से लेकर उद्बोधन में प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए, सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी समाज की झलक अक्षरशः दिख रहा था,जो आदिवासी समाज के एकता को मजबूत करता है l 

कार्यक्रम में तीनो जिले के समाजिक जनो का आगमन हुआ था जिसमे तिरु. सोनऊ धुर्वे (प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. गो. मं.)तिरु. अनुप मरकाम (जिला अध्यक्ष छ.ग गो. सं.)तिरु, उमा देवी मरकाम (अध्यक्षा गवरा दाई महिला समिति के सी जी)तिरु, छाया मरकाम (युवा प्रभाव प्रांतीय सचिव) राजा राम मरकाम (समाज प्रमुख के सी जी)तेजराम छेदैया (समाज प्रमुख, डोंगरगढ़) कालु सिंह छेदैया (जिला सचिव) चंद्रेश छेदैया (गोड़ी धर्म प्रचारक)

तोरण छेदैया शिव छेदईया (गोंडी धर्म प्रचारक) (गोडी धर्म प्रचारू)जयराम मंडावी (प्रचारक)बहुर सिंह नरेती (धर्म प्रचारक) रामधारी नेताम (भुमकाल पंडा पुजारी) कार्यक्रम का आयोजन गवरा दाऊ महिला समुह के सी जी,युवा-युवती प्रभाग के सी जी, गोड़ी धर्म संरक्षण समिती समस्त सदस्य के सी जी, राजनांदगांव मानपुर मोहला के तत्वाधान में आहूत किया गया l