गिरिश सेन को हराकर नरेन्द्र सेन बने सेन समाज अध्यक्ष
गिरिश सेन को हराकर नरेन्द्र सेन बने सेन समाज अध्यक्ष के.सी.जी का प्रथम सेन सामज अध्यक्ष बने नरेन्द्र सेन (कहा-संपूर्ण समाज के लिए काम करेंगे,समाज के विकास पर फोकस ) छुईखदान-नए जिले खैरागढ-छुईखदान-गंडई के सेन समाज का अध्यक्ष का चुनाव आज राज महल मेरिज पैलेस में सम्पन्न हुआ जिसमें नरेन्द्र सेन को सेन समाज का अध्यक्ष चुना गया ।
गिरिश सेन को हराकर नरेन्द्र सेन बने सेन समाज अध्यक्ष के.सी.जी का प्रथम सेन सामज अध्यक्ष बने नरेन्द्र सेन
(कहा-संपूर्ण समाज के लिए काम करेंगे,समाज के विकास पर फोकस )
छुईखदान-नए जिले खैरागढ-छुईखदान-गंडई के सेन समाज का अध्यक्ष का चुनाव आज राज महल मेरिज पैलेस में सम्पन्न हुआ जिसमें नरेन्द्र सेन को सेन समाज का अध्यक्ष चुना गया ।
नरेन्द्र सेन को मिले 191 वोट 22 वोटो से किया गिरिश सेन को पराजित
सेन समाज के चुनाव में चुनाव अधिकारी के रुप में डोंगरगांव से चहूंचे चुनाव अधिकारी शिवकुमार सेन और गण्डई के बुधराम सेन चुनाव अधिकारी के रुप में उपस्थित थे।जिन्होने समाज का चुनाव वोटिंग प़द्वति के माध्यम से कराया जिसमें सेन समाज के लगभग 369 लोगों ने सेन सामाज के चुनाव हेतू वोटिंग पद्वति के द्वारा चुनाव कराया गया जिसमेें दो प्रत्यासी मैदान में थे । नरेन्द्र सेन को 191 वोट मिले और गिरिश सेन को 169 वोट मिले और 9 वोट निरस्त हुए इस प्रकार से सेन समाज का अध्यक्ष चुनाव नरेन्द्र सेन जीत गए जिन्होने अपने निकटतम प्रत्यासी गिरिश सेन को 22 वोट से हराकर नए जिला सेन सामज का चुनाव में जीत हासिल किए।
प्रदेश कांग्रेस के सचीव है नरेन्द सेन
नरेन्द सेन खैरागढ़ छुईखदान गण्डई जिले के कांग्रेस नेता के रुप में जाने जाते है।और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचीव भी है।जिन्हे पार्टी के द्वारा सराईपाली विधानसभा का कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है। नरेन्द्र सेन के विजयी होने पर समाज के शिवकुमार बुधराम सेन गौतम सेन बिजेन्द्र सेन किशोर सेन प्यारे लाल सेन दीपेश सेन विष्णु सेन संतोष सेन प्रेम श्रीवास पिन्टू सेन अरुण सेन रामकुमार सेन पवन सेन संहित समाज के बुजुर्गों ने बधाईयां दी ।
छोटे राजा देवराज किशोर दास ने दिए मुबारकबाद
नरेन्द्र सेन के विजयी होने पर नगर के छोटे राजा और जिला सेवादल के अध्यक्ष देवराज किशोर दास और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जाक खान ने मिलकर बधाईया दी। नरेन्द सेन ने कहा कि उनका उद्देश्य समाज को विकास की ओर ले जाना समाज के हित में कार्य करना होगा।