छिंदारी में दिखा तेंदुआ - वन विभाग हुआ एलर्ट ग्रामीण क्षेत्रों मेँ कराया जा रहा है एनाउंसमेंट
छिंदारी में दिखा तेंदुआ - वन विभाग हुआ एलर्ट ग्रामीण क्षेत्रों मेँ कराया जा रहा है एनाउंसमेंट
छिंदारी में दिखा तेंदुआ - वन विभाग हुआ एलर्ट
ग्रामीण क्षेत्रों मेँ कराया जा रहा है एनाउंसमेंट
सकतर्कता बरतने की अपील
छुईखदान:- पिछले दिनो छिंदारी के जंगल में उलट के पास दिखे एक शावक और मादा तेंदुए को लेकर समाचार पत्रों में छपी खबर से वन विभाग ने करवट बदला है। सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में एनाउंसमेंट कराना शुरु कर दिया है। और आम लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों छिंदारी के जंगल में तेंदुआ और उसके शावक देखे जाने की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिलने के बाद स्थानीय वन विभाग के द्वारा सुरक्षा को लेकर पुरे क्षेत्र में एनाउंसमेंट के जरिये सभी ग्रामीण क्षेत्र में सतर्कता बरतने की अपील कर रहे है।
इस संबध में स्थानीय वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक वैष्णव से सम्पर्क करने पर पता चला कि विभाग के द्वारा क्षेत्र में सतर्कता बरतने हेतू एनाउंसमेंट कराया जा रहा है। उन्होने एक अपील भी जारी किया है। जिसमें आमजनों को शाम से अपने ग्राम में पहुंने व जंगल क्षेत्रों में न जाने हेतू अपील किया है। ज्ञात हो कि उक्त तेंदुआ के दिखने से क्षेत्र में भय का माहार्सल पसरने लगा है। जिसे देखते हुए वन विभाग की टीम एलर्ट मुड में नजर आ रहा है।
पर्यटन क्षेत्र बनाने की उठने लगी मांग
क्षेत्रवासीयों ने पिछले दिनों जंगल में दिखे तेंदुआ और उसके शावक को लेकर चिंता जताते हुए प्रशासन से अनुरोघ किया है। कि इस क्षेत्र को जल्द से जल्द पर्यटन क्षेत्र घोषित किया जावे जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले जीव जन्तू को सुरक्षा मिल सके। ज्ञात हो कि इस में बहुतायत में खनिज प्रसााधन उप्लब्ध है। जिसे लेकर आए दिन यं खबर रहता है। कि उक्त जंगल से साबगौन लकड़ीया पार हो रहा है। अथवा इस क्षेत्र के जंगलों में अवैघ उत्खनन को लेकर चर्चाए आम होते रही है। जिसे लेकर क्षेत्रवासी अब किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते उनका इस क्षेत्र को लेकर एक मांग सामने आ रहा हेै। उक्त क्षेत्र को पर्यटन स्थल का दर्जा मिले । इस क्षेत्र में नवनिर्मित बैतालरानी घाटी पहले से ही पर्यटन स्थल के रुप में पुरे देश में प्रचारित हो गया है।जिसे मिलाकर बीरुटोला छिंदारी बुढ़ानभाठ देवरचा बसंतपुर चोरलाडीह गातापार गाड़ाडीह भोथली भुजारी भावे सरोघी बकरकट्टा समुदपानी कुम्हरवाड़ा हाथी झोला बैगा साल्हेवारा से लेकर वनांचल को मिलाकर अभ्यारण घोषित करने की मांग उठने लगा है।