खैरागढ़ में लगेगा आज शिव भक्तों का मेला तैयारियां जोरो पर

खैरागढ़ में लगेगा आज शिव भक्तों का मेला तैयारियां जोरो पर 1008 पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक आयोजन कि तैयारी पुरी छुईखदान क्षेत्र से हजारों कि तादाद में श्रद्धालु पहुंचेंगे खैरागढ़ श्री राम गौ सेवा समिति खैरागढ़ एवं जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है आयोजन

खैरागढ़ में लगेगा आज शिव भक्तों का मेला तैयारियां जोरो पर

खैरागढ़ में लगेगा आज शिव भक्तों का मेला तैयारियां जोरो पर 

1008 पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक आयोजन कि तैयारी पुरी

छुईखदान क्षेत्र से हजारों कि तादाद में श्रद्धालु पहुंचेंगे खैरागढ़

श्री राम गौ सेवा समिति खैरागढ़ एवं जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है आयोजन

छुईखदान***खैरागढ़ के फत्ते मैदान में 3 मार्च को होने वाले 1008 शिवलिंग रुद्राभिषेक के आयोजन की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है इस भव्य आयोजन कायह लगातार चौथा वर्ष है श्री राम गौ सेवा समिति खैरागढ़ एवं छुईखदान की जगन्नाथ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में भाग लेने क्षेत्र से हजारों की तादाद में शिव भक्त खैरागढ़ पहुंचेंगे,

जगन्नाथ सेवा समिति ने दिखाई जागरूकता

 जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान के साथियों ने घर-घर जाकर शहर आसपास के गांव में रुद्राभिषेक आयोजन में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया है, रुद्राभिषेक में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए सेवा समिति द्वारा निशुल्क वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है,

1100 पूजन शुल्क में रुद्राभिषेक

इस रुद्राभिषेक आयोजन में भाग लेने के लिए ₹1100 पूजन शुल्क निर्धारित किया गया है, आयोजन समिति के तरफ से रुद्राभिषेक के समस्त प्रकार के सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं जैसे पार्थिव शिवलिंग परात,लोटा ,सिंगी अभिषेक के सारी सामग्री जैसे फुल फल धतुरा दुध दही गंगाजल बेल पत्र इत्यादि रुद्राभिषेक में भा

ग लेने वाले श्रद्धालुओं को अपनी रसीद नंबर के साथ पहुंचना बस है, आयोजन स्थल खैरागढ़ के फतेह मैदान में आयोजन की व्यापक तैयारी की गई हैl

40 फिट लंबा और 36 फीट चौड़ा श्री राम हनुमान जी के एलईडी लाइट के स्क्रीन भी लगाए गए हैं, जो कि प्रमुख आकर्षण केन्द्र रहेगा, नयनाभिराम आतिशबाजी, सुमधुर भजनों के साथ ही साथ रुद्राभिषेक कराने बिलासपुर से विद्वान ब्राह्मणों को भी आमंत्रित किया गया है, तथा पूजा व गंगा आरती उपरांत आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई है इस आयोजन को लेकर छुईखदान क्षेत्र के लोगों में भाग लेने हेतु जबरदस्त उत्साह है,