महिला गौरव सम्मान विधायक को मिला
महिला गौरव सम्मान विधायक को मिला महिला गौरव सम्मान से विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा को किया अधिवक्ता संघ ने सम्मानित खैरागढ़ छुईखदान गंडई -=: खैरागढ़ व्यवहार न्यायालय मे विधायक यशोदा नीलाबर वर्मा द्वारा

महिला गौरव सम्मान विधायक को मिला
महिला गौरव सम्मान से विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा को किया अधिवक्ता संघ ने सम्मानित
खैरागढ़ छुईखदान गंडई -=: खैरागढ़ व्यवहार न्यायालय मे विधायक यशोदा नीलाबर वर्मा द्वारा स्वेच्छानुदान राशि खैरागढ़ अधिवक्ता व छुईखदान अधिवक्ता संघ के लिए 2 - 2 लाख रूपये दिया गया था. संघ के अध्यक्ष सुरेश भट्ट के द्वारा अथक प्रयास किया गया था. उक्त कार्यक्रम मे व्यवहार न्यायालय मे अधिवक्ता कक्ष मे बटन दबाकर AC का उद्घाटन किया गया. अधिवक्ता संघ के द्वारा विधायक श्रीमति वर्मा का स्वागत किया गया. उसके बाद पूजा अर्चना कर दिवंगत अधिवक्ताओ को नमन किया. महिला गौरव सम्मान से विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा को किया अधिवक्ता संघ ने सम्मानित किया. विधायक श्रीमति वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की मै खुद अधिवक्ता परिवार से हु मेरे पति खुद अधिवक्ता संघ के सदस्य है. यहाँ बैठे सभी मेरे परिवार है. उन्होंने महिला सम्मान से सम्मनित होकर कहा की आने वाले भविष्य मे हर संभव मदद करूंगी. इस मुकाम तक पहुंचने तक अधिवक्ता संघ का भरपूर सहयोग मिला है. आगे भी हमेसा ऐसा ही प्यार मिलता रहे ऐसा उम्मीद करूंगी.
जहां नारी का सम्मान होता वह वहां देवता निवास करता है : ऐडीजे चंद्रकुमार कश्यप
कार्यक्रम में ऐडीजे कश्यप ने एक श्लोक उच्चारित करते हुए कहा कि वैदिक संस्कृति के अनुसार नारी का हमेशा से ही सम्मान हुआ है तथा शास्त्रों में लिखा है कि जहां नारी का सम्मान होता है वहीं देवता निवास करते हैं।
व्यवहार न्याधीश न्यायिक डंडाधिकारी गुरु प्रसाद देवांगन ने कहा की भारत पुरुष प्रधान देश होने से यहां महिला सशक्तिकरण अत्यावश्यक है और महिला सशक्तिकरण पुरुषों के बल पर ही सम्भव है। जैसे एक पिता अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दें। एक पति
अपनी पत्नी को आगे बढऩे में पूरा सहयोग करें। एक विवाहित महिला को सास-ससुर आगे बढने में पूरा सहयोग करें।
कार्यकर्म को वरिष्ठ अधिवक्ता कमला कान्त पांडे, मोती जंघेल, तीरथ चंदेल, सुरेश ठाकुर, नीलाम्बर वर्मा ने भी सम्भोधित किया. कार्यक्रम का संचालन मिहिर झा व आभार व्यक्त अध्यक्ष सुरेश भट्ट ने किया. इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सुनील पांडे, मनराखन देवांगन, चन्दशेखर यादव, रामकुमार जाँघड़े, दीपेश ठाकुर, भुनेश्वर वर्मा, नीरज झा, संकर यादव, विक्रम यदु, राजेश ज़घेल, रोशन वर्मा, विशाल वर्मा, महेश साहू, साबरा बानो, सत्यकला वर्मा, संदीप दास, सक्ति सिंह, सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.