जिला मुस्लिम समाज के जिला कमेटी का हुआ गठन
जिला मुस्लिम समाज के जिला कमेटी का हुआ गठन छुईखदान==जिला मुस्लिम समाज जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई का अध्यक्ष चुनाव पिछले दिनों 7 अगस्त को स्थानीय दरगाह हज़रत सैयद बाबा गुलाब शाह के प्रांगण में हुआ था जिसमें सर्वसम्मति से छुईखदान के भाई सज्जाक खान को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उन्होंने आज जिला मुस्लिम समाज कमेटी का गठन किया है,
जिला मुस्लिम समाज के जिला कमेटी का हुआ गठन छुईखदान==जिला मुस्लिम समाज जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई का अध्यक्ष चुनाव पिछले दिनों 7 अगस्त को स्थानीय दरगाह हज़रत सैयद बाबा गुलाब शाह के प्रांगण में हुआ था जिसमें सर्वसम्मति से छुईखदान के भाई सज्जाक खान को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी उन्होंने आज जिला मुस्लिम समाज कमेटी का गठन किया है, ,,मीर मौहम्मद और इमरान ख़ान लिमो बनाए गए ,, ज़िला उपाध्याक्ष,श्री खान ने वरिष्ट उपाध्यक्ष अरशद हुसैन,, डब्बू भाई,,खैरागढ़,की सलाह से मीर मोहम्मद खान साल्हेवारा और इमरान खान लिमो को उपाध्यक्ष बनाया गया है ,
,,जाबिद और इमाम ख़ान बने महामंत्री,, ठिक इसी प्रकार से जिला मुस्लिम समाज के महामंत्री की जिम्मेदारी मुस्लिम जमात के वरिष्ठ मोहम्मद जाबीद खान गंडई एवं अमलीडीह के मोहम्मद इमाम खान को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंप गई है जिला के सीजी के सचिव मोहम्मद याहिया नियाजी खैरागढ़ एवं सह सचिव शेख मुस्लिम खान उदयपुर को बनाया गया है जिला मुस्लिम समाज के कोषाध्यक्ष (खजांची) की जिम्मेदारी हाजी रिजवान मेहमान उर्फ इखलाख भाई खैरागढ़ एवं सह खजाँची की जिम्मेदारी शोएब खान उर्फ सोनू भाई को सौंपा गया है इसी प्रकार से विधिक सलाहकार के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता गंडई निवासी मोहम्मद अय्यूब कुरैशी एवं खैरागढ़ के अधिवक्ता भाई अल्ताफ अली को विधिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है संगठन मंत्री अयूब सोलंकी खैरागढ़ एवं मस्तान खान निवासी मानपुर नाका को जिम्मेदारी दी गई है प्रचार मंत्री के रूप में छुईखदान के युवा मोहम्मद अशरफ खान उर्फ आशु भाई एवं खैरागढ़ के मोहम्मद कलीम खान को यह जिम्मेदारी दी गई है जिला मुस्लिम समाज के संरक्षक के तौर पर समाज के वरिष्ठ जफर खान खैरागढ़ समसूल हुदा खान खैरागढ़ एवं नर्मदा के हमारे बुजुर्ग हाजी कलाम खान को मुस्लिम समाज खैरागढ़ छुईखदान गंडई के संरक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है,, ज्ञात हो की खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला निर्माण के बाद सभी समाज जिला स्तर पर अपना गठन कर रहें है,,