कलेक्टर ने मौसमी बीमारी से बचने कीटनाशक फॉगिंग हेतु बैठक में दिए निर्देश

कलेक्टर ने मौसमी बीमारी से बचने कीटनाशक फॉगिंग हेतु बैठक में दिए निर्देश* *सत्यापन दल चिन्हांकित घरों में जाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करें- कलेक्टर* *स्कूलों में जाति प्रमाणपत्र बनाने हेतु लंबित प्रकरण शून्य करें- श्री गोपाल वर्मा* खैरागढ़, 27 जुलाई 2023/ खैरागढ़ कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कामकाज की समीक्षा लेकर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मौसमी बीमारी से बचने कीटनाशक फॉगिंग हेतु बैठक में दिए निर्देश

*कलेक्टर ने मौसमी बीमारी से बचने कीटनाशक फॉगिंग हेतु बैठक में दिए निर्देश*

*सत्यापन दल चिन्हांकित घरों में जाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करें- कलेक्टर*

*स्कूलों में जाति प्रमाणपत्र बनाने हेतु लंबित प्रकरण शून्य करें- श्री गोपाल वर्मा*

खैरागढ़, 27 जुलाई 2023/ खैरागढ़ कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कामकाज की समीक्षा लेकर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

*सत्यापन दल चिन्हांकित घरों में जाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करें- कलेक्टर*

बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के सत्यापन की धीमी गति पर फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि सत्यापन दल चिन्हांकित घरों में जाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करें। सुविधा के अनुसार दल के सदस्य बंटकर तेजी से कार्य को करें। इसके लिए निर्धारित तिथि 2 अगस्त से पहले सत्यापन कार्य समाप्त करने निर्देश दिए। बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए गोबर खरीदी की जानकारी ली तथा सभी गौठानो में नियमित गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए।उन्होंने रीपा और सी-मार्ट की जानकारी लेते हुए निरन्तर गतिविधियां संचालित किए जाने और बिक्री को बढ़ाने के निर्देश दिए। देवगुडी निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने जल संसाधन विभाग के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

*स्कूलों में जाति प्रमाणपत्र बनाने हेतु लंबित प्रकरण शून्य करें- श्री गोपाल वर्मा*

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शालाओं में जाति प्रमाणपत्र आवेदनों की वापसी और खारिज को लेकर धीमी गति पर खिन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि स्कूलों में जाति प्रमाणपत्र बनाने हेतु लंबित प्रकरण शून्य करें। आगे कहा कि स्थिति में सुधार नही होने पर राजस्व और शिक्षा के अधिकारी स्कूलों में बैठकर जाति प्रमाणपत्र बनाएंगे। कृषि विभाग से जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता रखने को कहा एवं नगरीय निकाय को अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, नजूल शासकीय भूमि का आबंटन के आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने की बात कही।

*कलेक्टर ने मौसमी बीमारी से बचने, कीटनाशक की फॉगिंग के दिए निर्देश*

कलेक्टर ने नगरीय निकायों को मौसमी बीमारी से बचने हेतु कीटनाशक की फॉगिंग करने निर्देश दिए। इसके साथ शहरों की नाली और कचरों की सफाई करने कहा। स्वास्थ्य सुविधा में मौसमी बीमारियों से निपटने नियमित जांच और दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखें। बैठक में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के दौरे व बैठक की तैयारी के निर्देश दिए। इसके साथ बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ जारी किया गया। बैठक में संयुक्त कलेक्टर डी एस राजपूत, प्रकाश राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, टंकेश्वर प्रसाद साहू, नोडल दिलीप कुमार कुर्रे, रघुराज सिंह, डॉ. के. व्ही. राव सहित अन्य अधिकारी

उपस्थित थे।