मिसल रिकॉर्ड की प्रति आवेदक को अविलम्ब प्रदान करें संभागायुक्त कावरे

मिसल रिकॉर्ड की प्रति आवेदक को अविलम्ब प्रदान करें- संभागायुक्त कावरे* *दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने जिला कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश* *अनुपस्थिति पर दो कर्मचारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस* *लोक सेवा गारंटी को समय-सीमा में और जनहित के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश* खैरागढ़, 23 अगस्त 2023/ दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी विभागों के कार्यों की जानकारी ली और लोक सेवा गारंटी को समय-सीमा में और जनहित के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिए। अनुपस्थिति पर दो कर्मचारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस। *लोक सेवा गारंटी को समय-सीमा में और जनहित के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश*

मिसल रिकॉर्ड की प्रति आवेदक को अविलम्ब प्रदान करें     संभागायुक्त कावरे

*मिसल रिकॉर्ड की प्रति आवेदक को अविलम्ब प्रदान करें- संभागायुक्त कावरे*

*दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने जिला कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश*

*अनुपस्थिति पर दो कर्मचारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस*

*लोक सेवा गारंटी को समय-सीमा में और जनहित के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश*

खैरागढ़, 23 अगस्त 2023/ दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी विभागों के कार्यों की जानकारी ली और लोक सेवा गारंटी को समय-सीमा में और जनहित के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने निर्देश दिए। अनुपस्थिति पर दो कर्मचारियों को थमाया कारण बताओ नोटिस।

*लोक सेवा गारंटी को समय-सीमा में और जनहित के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश*

केसीजी जिला कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने लोक सेवा गारंटी को समय-सीमा में और जनहित के प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। बुधवार को प्रातः कार्यालय खुलने के समय जिला कार्यालय के दफ्तर पहुंचे। सबसे पहले अधीक्षक कक्ष में उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किय। बगैर सूचना के अनुपस्थित दो कर्मचारियों श्री सेवकराम देवांगन, सहायक ग्रेड 2 और श्री आशीष चंद्राकर, सहायक ग्रेड 3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।कार्यालय में आकर उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं करने वाले कर्मचारियों को फटकार लगाई और सबसे पहले हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए।संभागायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों के टेबल पर नाम पट्टिका आवश्यक रूप से रखे। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत विभागीय सेवाओं एवं प्राप्त आवेदनों पर की जा रही कार्यवाही का अवलोकन किया एवं समस्त विभागों को रजिस्टर संधारित रखने के निर्देश दिए।  

कलेक्टर न्यायालय निरीक्षण के दौरान श्री कावरे ने शाखाओं के पंजीयों का अवलोकन किया। लंबित प्रकरणों को त्वरित नस्ती करने के निर्देश दिए, रशीद बुक एवं समस्त अभिलेख दुरुस्तीकरण, समस्त प्रकरणों को ऑनलाईन दर्ज करने के निर्देश दिए। नजूल शाखा में नामांतरण प्रकरणों को ऑनलाईन करने तथा कितने लंबित प्रकरण की जानकारी ली गई एवं लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने निर्देश दिए। अपर कलेक्टर न्यायालय में गन लाइसेंस के संबंध में जानकारी ली गई । गन लाइसेंह हेतु कितने प्रकरण प्राप्त हुए, कितने लंबित है, धारा 244 अधिनियम की जानकारी, प्रकरण 54, 55 के संबंध में, अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि के सम्बन्ध, कैश बुक, आर.टी.आई से सम्बंधित जानकारी पर विशेष दिशा निर्देश दिए। इसके साथ बाढ़ नियंत्रण कक्ष, राहत शाखा का भी निरिक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।   

 

संभागायुक्त के निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित भूमि से संबधित मिसल रिकार्ड लेने आये आवेदक हिरवान साहू ग्राम झिकादाह निवासी ने बताया के रिकार्ड प्राप्त होने में 15 से 20 दिन का समय विभागीय कर्मचारियों द्वारा बताया जाता है, कर्मचारी कम होने से रिकार्ड ढूढ़ने में समय लगेगा करके उनके द्वारा कहा जाता है । इस पर उन्होंने निर्देशित किया कि मिसल रिकार्ड, नक्शा, खसरा, बी 1 एवं अन्य रिकार्ड को आवेदन प्राप्ति के पश्चात तत्काल उपलब्ध कराने हेतु विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए। जाति प्रमाण पत्र हेतु मिसल रिकार्ड, बी 1 उपलब्ध कराना शासन की महत्वपूर्ण योजना है जिससे कि विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में असुविधा न हो। खाद्य विभाग में चावल मिलिंग के संबंध में जानकारी ली गई एवं कार्यालय के सामने शासन की योजनाओं की जानकारियां का बोर्ड चस्पा करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत, प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे