खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा मैंने ईस्तीफा नहीं दिया
खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा मैंने ईस्तीफा नहीं दिया पुलिस थाने मे हुईं सी एम ओ के विरुद्ध शिकायत प्रेस काम्फरेन्स कर किया इस्तीफा का विरोध
खैरागढ़ नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा मैंने ईस्तीफा नहीं दिया
पुलिस थाने मे हुईं सी एम ओ के विरुद्ध शिकायत
प्रेस काम्फरेन्स कर किया इस्तीफा का विरोध
खैरागढ़ =-=- कल दिनांक 17 फरवरी को वाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से जाना की मेरे द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया गया है, उक्त कथन नगर पालिका के अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने एक प्रेस वार्ता के द्वारा कही उन्होंने कहा मै अपने बच्चे के इलाज के लिए 13 फरवरी को भिलाई मे था l
इस्तीफा मैंने दिया नहीं,,,,,शैलेन्द्र वर्मा
इस्तीफे को लेकर अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने कहा की - मेरे लेटरपैड का गलत उपयोग किया गया है मै अपने कार्यालय मे जरूरत के हिसाब से लेटर पेड पर दस्तखत कर रख देता हूँ जिसे धोखा देकर नगर पालिका के अधिकारी ने इस्तीफा टाइप कराकर प्रस्तुत कर दिया मैंने सीएमओ के खिलाफ शिकायत पुलिस थाने से लेंकर अपर सचिव नगरीय प्रशासन को किया है l
पुलिस थाने मे दर्ज कराई शिकायत
नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने बताया की वे कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के साथ पुलिस थाने में पहुंचे और सीएमओ प्रमोद शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है उनके साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आकाशदीप सिंह नीलाम्बर वर्मा भीखम छाजेड विपलव साहू मनराखन देवांगन भरत कुम्भकार अंकित चोपडा नदीम मेमन सुमित टांडिया राजा सोलंकी नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे l
विधानसभा मे उठेगी इस्तीफा का मामला
छेत्रीय विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा की वे इस मामले को लेंकर विधानसभा मे ध्यानाकर्षण के माध्यम से इस मामले को उठाएंगी और जो दोषी अधिकारी कर्मचारी है उन्हें सजा दिलाएंगी पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक यशोदा वर्मा ने बताया कि, नगर पालिका अध्यक्ष के लेटर पैड का नगरपालिका के अधिकारी और कर्मचारियों ने दुरुपयोग किया है। उन्होंने हमारे अध्यक्ष के नाम से इस्तीफ़ा लिख कर उसे वायरल भी कर दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष के इस्तीफे की जानकारी ना तो संगठन को है और ना ही स्वयं विधायक को है।
सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है कांग्रेसी
इस सम्बन्ध मे शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भीखम छाजेड और अकासदीप सिंह ने कहा की अगर इसमें प्रशांसन हिला हवाला करेंगी तो हम सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है l उन्होंने जाँच कर कार्यवाही करने के लिए प्रशासन से मांग किये हैl आज हुये प्रेस वार्ता मे खैरागढ़ के समस्त कांग्रेसी एक नजर आये l