लोकसभा आम निर्वाचन कलेक्टर एसपी ने राजनीतिक दलों की ली बैठक
लोकसभा आम निर्वाचन कलेक्टर-एसपी ने राजनीतिक दलों की ली बैठक खैरागढ़ छुईखदान गंडई , 17 मार्च 2024//भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
लोकसभा आम निर्वाचन कलेक्टर
एसपी ने राजनीतिक दलों की ली बैठक
खैरागढ़ छुईखदान गंडई , 17 मार्च 2024//भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होने बताया कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में निर्वाचन होना है।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 06 राजनांदगांव के अंतर्गत खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ एवं 74 डोंगरगढ़ (आंशिक)क्षेत्र शामिल है जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओ की संख्या 2 लाख 93 हजार 108 है। इनमें 1 लाख 47 हजार 341 पुरूष मतदाता, 1 लाख 45 हजार 766 महिला मतदाता और 1 तृतीय लिंग मददाता शामिल हैं। मतदान केंद्रों का विवरण इस प्रकार है 73- खैरागढ़ में शहरी- 37, ग्रामीण- 246 योग- 283 मतदान केंद्र तथा 74 डोंगरगढ़ (आंशिक) शहरी- 0, ग्रामीण- 97, योग- 97 है जिले में मतदान केन्द्रो की कुल संख्या 380 है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन हेतु अधिसूचना का प्रकाशन 28 मार्च, नामांकन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, नामांकन पत्रों की जॉच 05 अप्रैल, अभ्यर्थियो द्वारा नाम वापसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल, मतदान की तिथि 26 अप्रैल और मतगणना की तिथि 4 जून 2024 निर्धारित है।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलो से आदर्श आचार संहिता के दायरे में गतिविधियां संचालित करने का अग्रह किया गया। पुलिस अधीक्षक ने राजनीतिक दलो से सभा, जुलूस में जाति, धर्म, व्यक्तिगत चरित्र, भड़काउ भाषण, शिष्टाचार के विरूद्ध भाषण नही देने की अपील करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में सहयोग की अपेक्षा की। बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से श्री भीखम चंद छाजेड, भारतीय जनता पार्टी से श्री चंदन गिरी उपस्थित थे।