तीसरी पीढ़ी ने की बाबा गुलाब शाह की खिदमत की शुरुआत
तीसरी पीढ़ी ने की बाबा गुलाब शाह की खिदमत की शुरुआत मोहम्मद अर्श ने मक्का फतह के मौके पर बाबा गुलाब शाह रह अलैह के आस्ताने से शुरू की खिदमत की शुरुआत छुईखदान-=- छुईखदान के हृदय स्थल बस स्टैंड में स्थित हजरत सैयद बाबा गुलाब शाह रह अलैह के आस्ताने में आज रमजान मुबारक के 20 वे रोजा और मक्का फतह के पुरनूर मौके पर जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान के बेटे मोहम्मद अर्श ने आज सुबह का लोभान और अगरबत्ती देकर एक नई शुरुवात की,l

तीसरी पीढ़ी ने की बाबा गुलाब शाह की खिदमत की शुरुआत
मोहम्मद अर्श ने मक्का फतह के मौके पर बाबा गुलाब शाह रह अलैह के आस्ताने से शुरू की खिदमत की शुरुआत
छुईखदान-=- छुईखदान के हृदय स्थल बस स्टैंड में स्थित हजरत सैयद बाबा गुलाब शाह रह अलैह के आस्ताने में आज रमजान मुबारक के 20 वे रोजा और मक्का फतह के पुरनूर मौके पर जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान के बेटे मोहम्मद अर्श ने आज सुबह का लोभान और अगरबत्ती देकर एक नई शुरुवात की,l
तीन पीढ़ियों से करते आ रहे बाबा की खिदमत
ज्ञात हो कि छुईखदान शहर के बस स्टैंड के पास सैय्यद बाबा गुलाब शाह रह अलैह का अस्ताना है , जहा पर पहले उनकी खिदमत शहर के बुजुर्ग मरहूम मोहम्मद जामीन खान किया करते थे उनके जाने के बाद उनके साहबजादे सज्जाक खान बाबा की खिदमत करते है,आज मक्का फतह के दिन और रमजान मुबारक के 20 वे रोजा में सज्जाक खान ने अपने बड़े साहबजादे मोहम्मद अर्श को बाबा गुलाब शाह रह अलैह के सुबह लोभान अगरबत्ती करने के लिए तैयार किया और उनसे लोभान अगरबत्ती पेश करने का तरीका सिखाया ,,ज्ञात हो कि मरहूम जामिन खान की ये तीसरी पीढ़ी है जो बाबा गुलाब शाह रह, अलैह की खिदमत में खड़े हुए हैं ll
आज का दिन मक्का मुकर्रमा का फतह का दिन है और रमजान महीने का दूसरे पड़ाव की समाप्ति का दिन है और आज जुमा भी है इस पुरनूर मौके पर नई जिम्मेदारी की शुरुवात करना बहुत ही मुफीद है ll
नई शुरुवात पर मोहम्मद अर्श खान को मिली मुबारक बाद का तोहफा
आज से बाबा गुलाब शाह रह,अलैह की खिदमत करने के मौके पर मुस्लिम जमात के मुतवल्ली शेख निजमुद्दीन शेख इब्राहिम हाजी आज़म आशु भाई फैजान खान अख़्तर खान अज्जू भाई कम्मू भाई मोहम्मद आज़म मोहम्मद आयान हकीम खान रियाज खान इमरान पप्पू भाई शेख रशीद बबलू खान शमशुल होदा खान मोहम्मद जहीन खान फैज खान सारिक खान असद खान हाजी सरवर अहमद खान अल्तमस लाला मिस्त्री माजिद खान जफर खान ने मोहम्मद अर्श को मिली नई जिम्मेदारी के लिए मुबारक बाद दिए हैं ll
इस संबंध में बाबा गुलाब शाह रह,अलैह के खिदमतगार सज्जाक खान ने बताया कि हम सभी किस्मत वाले है जिन्हें सरकार की निस्बत से खिदमत का मौका मिला है,जिसे हम ता जिंदगी करते रहेंगे l बाबा गुलाब शाह रह अलैह से दुआ करते है सबकी दुवाओं को कुबूल और मं
जूर करे ll