मां की प्रेम बच्चे के लिए कैसा है माँ के सिवा कोई नहीं जानता नरेन्द्र नयन शास्त्री
मां की प्रेम बच्चे के लिए कैसा है माँ के सिवा कोई नहीं जानता नरेन्द्र नयन शास्त्री ,,,,,भगवान् से करो प्रार्थना न की बेटा बहू से ,,,,,, ,,,,,,चाय वाले बाबा के कथा मेँ उमड़ा रहा धर्म प्रेमियों की भीड़ छुईखदान : --छुईखदान राजमहल मेँ शुक्रवार से शुरू हुये भागवत कथा मेँ भगवान व्यास की गद्दी पर विराजमान कथा वाचक पंडित नरेन्द्र नयन शास्त्री (चाय वाले बाबा )ने कहाँ की माता की प्रेम बच्चे के लिए कैसा है उसकी मा के अलावा कोई नहीं जान सकता
मां की प्रेम बच्चे के लिए कैसा है माँ के सिवा कोई नहीं जानता नरेन्द्र नयन शास्त्री
,,,,,भगवान् से करो प्रार्थना न की बेटा बहू से ,,,,,, चाय वाले बाबा के कथा मेँ उमड़ा रहा धर्म प्रेमियों की भीड़
छुईखदान : --छुईखदान राजमहल मेँ शुक्रवार से शुरू हुये भागवत कथा मेँ भगवान व्यास की गद्दी पर विराजमान कथा वाचक पंडित नरेन्द्र नयन शास्त्री (चाय वाले बाबा )ने कहाँ की माता की प्रेम बच्चे के लिए कैसा है उसकी मा के अलावा कोई नहीं जान सकता l क्योंकि बच्चे के लिए माँ ही उसकी जीवन दाइनी है जो अपने बच्चे को रग रग से जानती पहचानती है उसकी एक आहट पर उठ जाती है l ,,,,,बेटी की दर्शन मात्र से हो जाते है दुख दूर,,,,, भागवत कथा वाचन के दौरान पंडित शास्त्री ने कहाँ की आज लोग बेटे की चाह मेँ भ्रूण हत्या कर रहें है मै आपको बताता हु जो व्यक्ति अपने घर से बाहर जा रहा है वो अपने पुत्री का दर्शन कर घर से बाहर निकले उसके सारे काम बनेंगे सारे कठिन कार्य सरल हो जायेंगे l जिनके घर पर पुत्री है उनके ऊपर भगवान नारायण की कृपा बनी रहती है l जिनके ऊपर भगवान नारायण की कृपा होती है उनके घर पर बेटियां होती है l ,,,,बेटियों से भागवत कथा नहीं सुनना,,,, पंडित शास्त्री ने कहाँ की बेटियों को कभी भागवत कथा पढ़ने की सलाह मत देना और न ही उनसे सुनना l बेटियों से सुनने मात्र से भी आप नर्क के भागीदार बन जावेंगे, बेटियां पूर्व जन्म का फल है, जो आपको नारायण कृपा से ही मिलता है l ,,,,सनातन धर्म विश्व मेँ फ़ैल रहा,,,,, आज भगवान राम की मंदिर बनकर तैयार हो गया है क्या उसे कोई रोक पाया अब सनातन धर्म विश्व मेँ बढ़ने लगा है हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिए आपको अपने माता पिता की ख़ुशी के लिए कार्य करना चाहिए जिनके माता पिता खुश होते है उनसे भगवान भी खुश रहते है,,, छ.ग. के ख्यातिलब्ध ज्योतिष त्रिकालदर्शी,भागवतकथा मर्मज्ञ राजधानी रायपुर के समीप सिलयारी ग्राम निवासी आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन राजमाता राजश्री देवी कुंवर देवराज किशोर दास.गिरिराज किशोर दास छुईखदान राजपरिवार की ओर से राजमहल मेँ आयोजित किया जा रहा है,
आयोजन के दूसरे दिवस आचार्य श्री के भागवत कथा सुनने के लिए भक्तगण पूरा समय भागवत सुनने मेँ दे रहें जिसमे छुईखदान के दुबे परिवार संजीव दुबे संजय दुबे विजय दुबे सहिंत पूरा परिवार अपने गुरु के सामने बैठकर भागवत कथा का प्रसाद ग्रहण कर रहें है ठिक उसी प्रकार से आदित्य देव वैष्णव का परिवार दिनभर भागवत पंडाल मेँ अपना समय दे रहें है संजय महोबिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महोबिया एल्डरमैन कमलेश यादव भी अपना पूरा समय गुरु के सानिध्य मेँ
व्यतीत कर रहें है वैसे ही भरत कुम्भकार सचिन महोबिया सहिंत नगर के सैकड़ो परिवार चाय वाले बाबा के भागवत कथा सुनकर पूरा समय गुरु के चरणों मेँ अर्पित कर दिए है पूरे छेत्र से एक झलक दर्शन पाने हेतु धर्मप्रेमी परिवार राजमहल के तरफ स्वतः मुढ़ने लगे है, कल साप्ताहिक बाजार होने बावजूद भागवत कथा सुनने वालो की भीड़ बहुतायत मेँ थी l