मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली वर्चुअल बैठक

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली वर्चुअल बैठक, विधानसभा निर्वाचन 2023 तैयारी की समीक्षा* *सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को बैठक में दिये निर्देश* *मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को होगा*

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली वर्चुअल बैठक

*मुख्य निर्वाचनमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली वर्चुअल बैठक, विधानसभा निर्वाचन 2023 तैयारी की समीक्षा*

*सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को बैठक में दिये निर्देश*

*मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को होगा*

खैरागढ़, 04 जुलाई 2023/छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने जिला निर्वाचन अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।

*सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को बैठक में दिये निर्देश*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोमवार को विधानसभा निर्वाचन पदाधिकारी ने ली वर्चुअल बैठक, विधानसभा निर्वाचन 2023 तैयारी की समीक्षा*

*सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को बैठक में दिये निर्देश*

*मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को होगा*

खैरागढ़, 04 जुलाई 2023/छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले ने जिला निर्वाचन अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।

*सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को बैठक में दिये निर्देश*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोमवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी सुनिश्चित करने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदाता सूची को अद्यतन करने के कार्य को प्राथमिकता से करने कहा। उन्होंने सभी बीएलओ को अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्रदान करने, बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे कराकर 18 वर्ष पूर्ण कर लिए नये मतदाताओं का नाम जोडने, मृत मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित करने के निर्देश दिए। 18 आयु वर्ष के युवाओं को स्वीप की गतिविधियों से जोड़ते हुए मतदान के लिए प्रोत्साहित करनेए मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण कार्य को प्राथमिकता देते हुए कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए। प्रारंभिक प्रकाशन की तैयारी प्रारंभिक प्रकाशन दावा-आपत्ति के निराकरण के संबंध में निर्देश दिये। 

*मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को होगा*

बैठक में सभी कलेक्टर को निर्देशित किया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को होगा। इसे 2 अगस्त 2023 एवं 4 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक बूथ में मतदाता सूची का वाचन किया जाए। इसके लिए स्वीप के माध्यम से विशेष कार्यक्रम जिला स्तर तहसील स्तर मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित किए जाए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कलेक्टरों को कहा कि जिले से कोई समस्या हो उसकी और विधानसभा चुनाव 2023 की आपके जिले से संबंधित क्या तैयारी हुई है इसकी जानकारी दें। कोई परिवार न छूटे एक मकान में कितने मतदाता है तो उसका भौतिक सत्यापन किया जाना है। मतदाता सूची तैयार किया जाना है। दावा आपत्ति के लिए 7 दिन का समय निर्धारित किया गया है, 18 वर्ष आयु के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। एक परिसर में कितने मतदान केंद्र संचालित है, मतदान केंद्र भवन किसका है, निजी, शासकीय, सार्वजनिक, धार्मिक? इसका भौतिक सत्यापन किया जाना है। मतदाता सूची और चुनाव के सभी कार्यों को प्राथमिकता विशेष निगरानी एवं त्रुटि रहित कार्य करना है। किसी प्रकार की लापरवाही के लिए अधिकारी कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

*केसीजी कलेक्टर ने दी जानकारी*

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने जानकारी दी कि केसीजी में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है और समय-समय पर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। बीएलओ के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है और राजनीतिक दलों की बैठक ली गई है। वर्चुअल बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान रेणुका रात्रे, तहसीलदार प्रीतम साहू, मोक्षदा देवांगन, अमरदीप अंचल सहित निर्वाचन शाखा के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।