शहीद नगरी छुईखदान मे शान से लहराया तिरंगा
शहीद नगरी छुईखदान मे शान से लहराया तिरंगा देश भक्ति से लबरेज रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम देश की आजादी में छुईखदान का अहम योगदान ,,,, पार्तीका महोबिया छुईखदान =-=-देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15अगस्त को पूरे राष्ट्र व राज्य सहित इस नगर मे भी आजादी और भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर देश के उन विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जिन्होने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किया। व भारत को एक मजबूत लोकतंत्र बनाने मे अपना अहम योगदान दिया था उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी गई, l
शहीद नगरी छुईखदान मे शान से लहराया तिरंगा
देश भक्ति से लबरेज रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम
देश की आजादी में छुईखदान का अहम योगदान ,,,, पार्तीका महोबिया
छुईखदान =-=-देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15अगस्त को पूरे राष्ट्र व राज्य सहित इस नगर मे भी आजादी और भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर देश के उन विभूतियों के प्रति अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जिन्होने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किया। व भारत को एक मजबूत लोकतंत्र बनाने मे अपना अहम योगदान दिया था उन्हें राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उसे सलामी दी गई, l
जिसके तहत नगर मे स्थित समस्त शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं,जलसंसाधन विभाग,लोकनिर्माण विभाग,पुलिसथाना,तहसील कार्यालय,जनपद पंचायत कार्यालय,नगर पंचायत कार्यालय,शासकीय औदयौगिक प्रशिक्षण संस्था,आंगन बाड़ी केंन्द्रों,वित्तीय संस्थाओं,सामाजिक संस्थाएं,राजनैतिक दलों के कार्यालयों आदि मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया गया।जिससे पुरे नगर एवं आसपास के ग्रामों में देशभक्ति का माहौल बना रहा ।
( शिक्षा विभाग )
वैसे तो सभी कार्यालयों में झण्डारोहण किया गया जिसमें विकास खण्ड शिक्षा विभाग में बी ई ओ रामेन्द्र डडसेना के द्वारा झण्डारोहन किया गया।
( शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाएं )
इस दिन कन्या स्कुल मे प्राचार्या ने शाला क्र.(2) मे शाला प्रमुख, श्रीमती खुर्शीद खान आदर्श ज्ञान मंदिर मे संस्था प्रमुख श्री राम चंद यादव जी,विवेकानंद संस्कार स्कूल मे संस्था के प्रिंसीपल आदित्य देव वैष्णव,मां शारदा स्कूल मे प्राचार्या श्रीमती संगीता श्रीवास्तव कृषि महाविद्यालय में संस्था प्रमुख ए के गुप्ता के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया ।
( एस डी एम और तहसील कार्यालय )
यहां स्थित एस डी एम और तहसील कार्यालय मे एस डी एम रेणुका रात्रे के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। जिसमें तहसीलदार नेहा ध्रुव सज्जन देशमुख धनकर जी गुप्ता बाबू रघु तिवारी सहित पूरा स्टाफ उपस्थित थे l
( नगर पंचायत )
नगर पंचायत मे नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया के द्वारा तिरंगा फहराया गया इस समय नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमल नारायण जंघेल एवं समस्त कर्मचारी व कर्मी समस्त पार्षद आदि उपस्थित थे इस अवसर पर अनेको नगर वासी उनके साथ खड़े थे।
( शहीद चौक )
नगर के ऐतिहासिक स्थल शहीद चौक मे पूर्व की तरह ही इस बार भी नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया के द्वारा ध्वजारोहण कर उसे सलामी दी गई l तदुपरांत शा.कन्या उ.मा.शाला के बालिकाओ के द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया उक्त स्थल पर इस नगर सहित ग्रामीण अंचल से भी हजारों के तादाद में जनसमुदाय पहूँचकर 9 जनवरी सन 1953 के गोलीेकांड मे दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित कियाl श्रीमति पार्तीका महोबिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है की हम उस शहर में निवास करते हैं जहा के लोगों ने देश की लड़ाई मैं बढ़चढ़ हिस्सा लिया, और हिंदुस्तान को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l मैं इस नगर के समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो को नमन करती हूं l
ज्ञात हो कि इसी स्थल पर नगर के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं एकत्रित होती हैं और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं l ज्ञात हों कि इसी स्थल पर ही उन दिवंगतो का अंतिम संस्कार किया गया था। जहां पर उनके स्मृति मे शहीद स्थल बनाया गया है।
(प्रेरणा संस्था )
नगर की प्रतिनिधि संस्था प्रेरणा के द्वारा अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा का ध्वजारोहण कराया जाता है उक्त कार्य संस्था के सर्वकालीन संरक्षक नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री शांति लाल सांखला के कर कमलों के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रेरणा के अध्यक्ष अशोक चन्द्राकर सहिंत सभी सदस्य उपस्थित थे। इसके उपरांत संस्था की ओर से मिष्ठान्न का वितरण किया गया।
( कांग्रेस कार्यालय में ज़िला कांगेस कमेटी अध्यक्ष ने फहराया झंडा )
आजादी के पूर्व से ही नगर मे स्थापित कांग्रेस कार्यालय मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री गजेन्द्र ठाकरे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमे पुर्व विधायक गिरवर जंघेल जिला महामंत्री सज्जाक खान शांतीलाल जेन डा, विनय गिरेपुंजे प्रकाश महोबिया श्रीमति पर्तीका महोबिया देवराज किशोर दास संजय महोबिया इसराइल सोलंकी दिलिप महोबिया कमलेश यादव मोहन तिवारी लक्ष्मी कुंभकार कं
चन कुंभकार संजू नेताम गणेश वैश्णव मनीष कोचर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे l
इस प्रकार पूरे नगर सहित क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को लेकर अच्छा खासा वातावरण बना रहा ज्ञात हो की इस शहर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुरे छेत्र में त्यौहार जैसा माहौल रहता है, यहा के लोग अपने अपने वाहनों, में कपड़ों में अपने अपने मकानों मे तिरंगा लगाकर स्वतंत्रता के पर्व को मनाते है यहा के यूवा अपने वाहन पर तिरंगा लगाकर बड़े शान से
चलते नजर आ रहे थे l