जीएसटी विभाग की नोटिस से व्यापारी परेशान -प्रेम नारायण चंद्राकर
जीएसटी विभाग की नोटिस से व्यापारी परेशान -प्रेम नारायण चंद्राकर छुईखदान जीएसटी विभाग राजनांदगांव द्वारा आज से 6-7 वर्ष पूर्व के प्रकरण में नोटिस दिए जाने का भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण चंद्राकर ने इसका जमकर विरोध किया है। प्रेम नारायण चंद्राकर के जन्म दिवस 18 जून को छुई खदान लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें बधाई देने पहुंचे सांसद संतोष पांडे के समक्ष एक लिखित आवेदन देकर सांसद ने नोटिस रुकवाने एवं सन 2017-2018 एवं सन 2018-19 के प्रकरण को खत्म करने की मांग की
जीएसटी विभाग की नोटिस से व्यापारी परेशान -प्रेम नारायण चंद्राकर
छुईखदान जीएसटी विभाग राजनांदगांव द्वारा आज से 6-7 वर्ष पूर्व के प्रकरण में नोटिस दिए जाने का भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण चंद्राकर ने इसका जमकर विरोध किया है। प्रेम नारायण चंद्राकर के जन्म दिवस 18 जून को छुई खदान लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें बधाई देने पहुंचे सांसद संतोष पांडे के समक्ष एक लिखित आवेदन देकर सांसद ने नोटिस रुकवाने एवं सन 2017-2018 एवं सन 2018-19 के प्रकरण को खत्म करने की मांग की श्री चंद्राकर ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि जुलाई 2017 को जीएसटी शुरू हुआ और आज सन 2017 के प्रकरण लगभग 7 वर्ष पश्चात विभाग द्वारा छोटे छोटे व्यापारियों को नोटिस भेजा जा रहा है ।जिसमें अमाउंट मिसमैच एवं बिल मिसमैच जैसे उल्लेख है इतने वर्ष तक विभाग क्या कर रहा था ।उन्होंने कहा कि सन 2017-2018 में जिस वर्ष जीएसटी शुरू हुआ उस वर्ष अकाउंटेंट वकीलों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट लोगों को भी इसकी सही समझ नहीं थी ऐसे में छोटी मोटी गलतियां होना स्वाभाविक है इन गलतियों का आड़ लेकर जीएसटी विभाग व्यापारियों को लंबा चौड़ा टैक्स एवं पेनल्टी का उल्लेख कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है ।वहीं व्यापारियों द्वारा जो भी टैक्स निकलता है उसे रिटर्न देते वक्त ही जमा कर दिया जाता है टैक्स जमा किए बगैर रिटर्न फाइल ही नहीं होता है। चंद्राकर ने सांसद से अनुरोध किया कि सन 2017-18 एवं 2018-19 के प्रकरण जो जीएसटी शुरू होने के वर्ष थे व्यापारियों को राहत देते हुए इसे नस्ती- बद्ध किया जावे। रायपुर राजनांदगांव व्हाया गोंदिया जबलपुर ट्रेन चलाने की मांग:- श्री चंद्राकर ने अपने मांग पत्र में रायपुर से जबलपुर व्हाया
राजनांदगांव गोंदिया होते हुए ट्रेन चलाने की मांग की है उन्होंने कहा कि गोंदिया से जबलपुर बड़ी रेल लाइन की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री के प्रयास से शुरू हो गई है जिसमें ट्रेनें चलने लगी है अतः रायपुर से राजनांदगांव व्हाया गोंदिया जबलपुर तक ट्रेन चलाई जाए। जिससे राजनांदगांव दुर्ग रायपुर लोकसभा सहित अन्य क्षेत्रों के लोग यात्रा का लाभ उठा सकें। छुईखदान नगर के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित पुराना पोस्ट ऑफिस भवन जोकि अत्यंत जर्जर हो गया है उस स्थान पर नए भवन निर्माण की मांग सांसद से की गई ।इस कार्यक्रम में सांसद श्री संतोष पांडे के अलावा पूर्व विधायक कोमल जंघेल जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत शर्मा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपाली जैन सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता नगरवासी एवं पत्रकार गण उपस्थित थे।