छुईखदान दनिया सड़क निर्माण में युवक के ऊपर गिरा विद्युत पोल

छुईखदान दनिया सड़क निर्माण में युवक के ऊपर गिरा विद्युत पोल बगैर साइन बोर्ड के जे सी बी से विद्युत पोल गिराया ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर नगरवासीयों ने प्रशासन को दिया आवेदन

छुईखदान दनिया सड़क निर्माण में युवक के ऊपर गिरा विद्युत पोल

छुईखदान दनिया सड़क निर्माण में युवक के ऊपर गिरा विद्युत पोल

बगैर साइन बोर्ड के जे सी बी से विद्युत पोल गिराया 

 

ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर नगरवासीयों ने प्रशासन को दिया आवेदन

छुईखदान-छुईखदान से दनिया सड़क निर्माण में आज बड़ी घटना घट गई l जिसे लेकर आज नगर वासियों ने ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर स्थानिय प्रशासन को आवदेन दिया है/

    बगैर साइन बोर्ड के गिराया विद्युत पोल 

   

 छुईखदान-दनिया सड़क निर्माण में विद्युत पोल तो लगा दिया गया है लेकिन पुराने खंभे को हटाने के लिए सड़क अवरोध कर विधुत पोल गिराना था ,लेकिन जे सी बी ड्राइवर ने विद्युत पोल सड़क को बगैर अवरोध के गिरा दिया जिसमे सड़क से जा रहे वार्ड नंबर 05 निवासी मनीष चंद्राकर के ऊपर पोल गिर गया जिससे उसके बायां हाथ और बाएं पैर टूट गया और सिर पर गंभीर चोंट लग गया /

         पिछले दिनों हुआ था चक्काजाम 

 छुईखदान-दनिया सड़क निर्माण में हो रहे लेट लतीफी को लेकर नगर वासियों ने चक्काजाम किया था,जिसे आज एक सप्ताह भी नही हुआ है और उसी सड़क पर दुसरी घटना घटी है,आज हुए दुर्घटना में मनीष चंद्राकर पिता स्व, घुरऊ चंद्राकर उम्र 42 साल को गंभीर चोंट आई है ,ज्ञात हो की मनीष चंद्राकर अपने परिवार का मुखिया है उसके पीछे उनकी माता पत्नी और दो बच्चो का परिवार है जिसका पालन करने वाला वह अकेला व्यक्ति है,आज हुए घटना से नगर वासी बहुत ज्यादा नाराज दिखे ,जिसे लेकर नगर वासियों ने उसके इलाज से लेकर भरण पोषण की खर्च का मुआवजा देने की मांग किए है,और संपूर्ण इलाज की मांग किए है,,

विद्युत विभाग की अनुपस्थिति में गिराया पोल 

         वैसे तो विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी कार्य किया जाता है तो आम जनता में माइक से अनाउंसमेंट कराकर और मेसेज के माध्यम से जानकारी दिया जाता है ,लेकिन ठेकेदार के द्वारा विधुत पोल गिरने को लेकर न कोई सूचना दी गई और न ही कोई सड़क अवरोध किया गया था जिसके कारण वजनी पोल युवक के ऊपर गिर गया जबकि विधुत बिभाग के कोई भी कर्मचारी वहा पर उपस्थित नही था, 

इस सम्बंध में सहायक अभियंता विधुत विभाग मदालसा विश्वकर्मा से जानकारी चाही गई तो उनका स्पष्ठ कहना है कि न हमे इसकी जानकारी दिया है और न ही हमारे विभाग का कोई कर्मचारि वहा उपास्थित था,,

    आई सी यू में भर्ती है मनीष 

 

आज हुए दुर्घटना में घायल मनीष चंद्राकर को आई सी यू में रखे जाने की जानकारी मिली है जिसे लेकर नगर में ठेकेदार के प्रति गुस्सा कभी भी फुट सकता है,,जिसकी रिपोर्ट तीन दिनो बाद ही पता चल पाएगा ,  

         आज हुए दुघर्टना को लेकर नगरवासियों ने प्रशासन से कार्यवाही को लेकर आवदेन दिए,उसमे नगर के नवनीत जैन सज्जाक खान अरविंद शर्मा युवा नेता विक्रांत चंद्राकर अंशुल सोनी रूपेश चंद्राकर संदीप शुभम् चंद्राकर छोटे वैश्णव सिलोटिया सहित बहुतायत में नगर वासी उपस्थित थें।