सुदीप श्रीवास्तव प्रेस क्लब छुईखदान के अध्यक्ष बने
सुदीप श्रीवास्तव प्रेस क्लब छुईखदान के अध्यक्ष बने दैनिक भास्कर के पत्रकार है श्रीवास्तव 20 वर्षों से पत्रकारिता का निर्वहन कर रहे हैं श्रीवास्तव



सुदीप श्रीवास्तव प्रेस क्लब छुईखदान के अध्यक्ष बने
दैनिक भास्कर के पत्रकार है श्रीवास्तव
20 वर्षों से पत्रकारिता का निर्वहन कर रहे हैं श्रीवास्तव
छुईखदान,, शहिद नगरी छुईखदान में प्रेस क्लब छुईखदान का गठन किया गया जिसमें दैनिक भास्कर के पत्रकार सुदीप श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से प्रेस क्लब के छुईखदान का अध्यक्ष चुना गया दीपक देशमुख सचिव शैलेंद्र तिवारी को उपाध्यक्ष बनाए गए कोषाध्यक्ष संदीप महोबिया दीनदयाल यदू को सह सचिव विक्रम सिंह ठाकुर को संगठन सचिव बनाया गया ।
ज्ञात हो की छुईखदान प्रेस क्लब वर्षों से संचालित होते आ रहा है उसके तत्कालीन अध्यक्ष नीलम वैष्णव का कार्यकाल पूरा होने के बाद पिछले महीने नया सदस्यता के साथ बैठक किया गया। जिसमें 15 सदस्य बनाए गए l उसके बाद आज स्थानिय पी डब्ल्यू डी विश्राम गृह में प्रेस क्लब के गठन को लेकर एक बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति से दैनिक भास्कर के संवाददाता सुदीप श्रीवास्तव को अध्यक्ष हेतु सर्व सम्मति से चुना गया।
20 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े है श्रीवास्तव
सुदीप श्रीवास्तव छेत्र के जुझारू एवं निष्पक्षता के साथ पत्रकारीता हेतु जाने जाते है। श्री श्रीवास्तव 20 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं प्रेस क्लब अध्यक्ष चुनाव के बाद श्री सुदीप श्रीवास्तव ने सभी वरिष्ठ पत्रकारों का आशीर्वाद लिया और सबको एक साथ मिलकर चलने के लिए अनुरोध किया ज्ञात हो की छुईखदान प्रेस क्लब एक ऐसा प्रेस क्लब है ।जो वर्षों से संचालित है। व लगातार किसी न किसी रूप में संचालित होते रहा है आज के बैठक में





प्रेस क्लब के संरक्षक के लिए जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान नीलम वैष्णव संजय शर्मा दीपक जैन अनिल यादव को प्रेस क्लब का संरक्षक बनाया गया एवं कार्यकारी सदस्य में महेंद्र सिंह देवेश सोनी करण सिंह ठाकुर,अंकित महोबिया को बनाया गया है।