श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा मे नगर व क्षेत्र राममय हुआ

श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा मे नगर व क्षेत्र राममय हुआ चौक चौराहे से लेकर पूरा नगर अयोध्या जैसे रमणीय दिखा शासकीय कार्यालयों से लेकर मकान दूकान जगमगा उठा छुईखदान -=- आज अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरा नगर व क्षेत्र राम मय हो गया जिसे देखने के लिए आसपास से अमजनों का आ ना जाना लगे रहा l

श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा मे नगर व क्षेत्र  राममय हुआ

श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा मे नगर व क्षेत्र राममय हुआ 

चौक चौराहे से लेकर पूरा नगर अयोध्या जैसे रमणीय दिखा

शासकीय कार्यालयों से लेकर मकान दूकान जगमगा उठा

छुईखदान -=- आज अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरा नगर व क्षेत्र राम मय हो गया जिसे देखने के लिए आसपास से अमजनों का आ ना जाना लगे रहा l

                       

पूरा नगर रामभक्ति मे लीन

 वैसे तो इस शहर मे ऐतिहासिक रूप से वातावरण सदैव धर्म से ओतप्रोत व लवरेज रहता है हर तीज त्यौहार पर हर कोई एक दूसरे को बधाई देते है लेकिन आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही एक और त्यौहार सनातनी और संसार मे जुड़ गया जिसमे पूरा नगर व क्षेत्र के लोग भगवान् राम की भक्ति मे लीन दिखे नगरवासी सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी निकाल कर भगवान श्री राम के भजनो के साथ राम जी आगमन की तैयारी कर रहें थे जैसे जैसे समय बढ़ ता गया युवाओं मे जोश दिखा और पूरा नगर राम मय हो गया l सभी तरफ आतिशबाजी के साथ लोगो मे भगवान श्री राम के स्थापना का जश्न सराबोर हो गया l

                   सजावट कर नगर को राममंय बनाया

 राम लला के आगमन को लेकर युवाओं ने 24 घंटे पहले ही नगर के जय स्तंभ चौक से लेकर बाजार लाइन कंडरा पारा जमात पारा जमुना चौक से लेकर श्री राम मंदिर तक पूरा शहर राम जी के स्थापना को लेकर जश्न मनाते दिखा कुछ मोहल्ले में छोटे-छोटे बच्चे भगवान राम के छोटे-छोटे मूर्ति और राम जी भेष धारण कर नगर मे घूमने लगे l युवाओं को बड़े उत्साह से घूमते देखा गया आज का दिन छुईखदान के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन रहा यहां पर वार्ड नंबर 3 में स्थित 280 साल पुराने राम मंदिर में सजावट के साथ नगर के समस्त मंदिरो मकान दुकान और शासकीय कार्यालय मे सजावट विशेष पूजा पाठ सहित भंडारा का आयोजन किया गया l राम दरबार मंदिर के सेवादार पंडित मनोज चौबे राजेश चौबे ने भगवान राम लला की पूजा अर्चना कर नगर और देश वासियो के लिए भगवान श्री राम के चरणों मे विनती प्रस्तुत कर पूजा की l ज्ञात हो की यह मंदिर 280 साल पुराना है जिसका देखरेख आठ नौ दशक से स्वतंत्रता सेनानी स्व. बाबूलाल चौबे जी के परिवार के द्वारा किया जाता हैl

            दो दर्जन डी जे के साथ झूमें रामभक्त और नगरवासी 

आज हुए श्री राम जी की स्थापना के दिन पूरा शहर राम में रहा शाम को लगभग दो दर्जन डीजे के साथ प्रभु की झाकियो के साथ यहां के युवाओं ने राम जी की रैली निकाली कल रात से लेकरआज शाम तक लगभग 24 घंटे तक भगवान श्री राम जी की स्थापना को लेकर नगर वासी जश्न मनाते रहे ज्ञात हो कि या शहर धार्मिक भावनाओं से और स्रोत रहता है सभी त्योहारों को सभी धर्म के लोगों के द्वारा बड़े ही जोश खरगोश के साथ मनाया जाता है यहां का भाईचारा देखते ही बनता है सभी धर्म के लोग

 एक दूसरे को श्री राम लाल के स्थापना को लेकर मिठाइयां बांटते नजर आए और एक दूसरे को भगवान श्री राम जी की स्थापना की बधाई देते नजर आए।

        यहां उल्लेखनीय है कि लगभग साढ़े पांच सौ वर्ष बाद यह अवसर कलयुग मे आया है चुनाचे इस अवसर को कोई भी नही खोना चाहता था,इस शहर मे भी सभी धर्म के लोग भी पूरा पूरा आनंद लेते रहे,हर मंदिर मे नगर की मा दुर्गा मानस मंडली,बजरंग मानस मंडल, खैरागढ से पधारे संगतकरो,मानस मंडल मैन्हर की ओर सेरामलला के की भक्तिमय पाठो सहित नगर की प्रतिनिधि सेवाभावी संस्था जय जगन्नाथ सेवा समिति,प्रेरणा,योग समिति छुईखदान,श्री राम गौ सेवा समिति,नगर पंचायत छुईखदान आदि की सेवा ने संपूर्ण शहर को रामलला के भक्ति मे लीन कर दिया, नगर पंचायत छुईखदान द्वारा मां काली मंदिर के पास स्थित भगवान राम के मंदिर मे भजन का आयोजन किया जिसमे छेत्रीय विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया  हेमंत शर्मा मोतीलाल जंघेल छोटे राजा देवराज किशोर दास समाजसेवी संजीव दुबे  हेमंत वैष्णव आदित्य देव वैष्णव अशोक चंद्राकर कमलेश यादव अजय श्रीवास्तव डॉ भद्र भारत कुम्भकार प्रेम श्रीवास रज्जु महोबिया पीयूष तम्बोली सोहन पाल सहित नगर के धर्मप्रेमियों ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम मे उपस्थित भजन मण्डलियो का हौसला बढाया l संपूर्ण कार्यक्रम मे नगर के नागरिक गण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।