अधिवक्ता हमारे परिवार के सदस्य और सुख दुख के साथी यशोदा वर्मा

अधिवक्ता हमारे परिवार के सदस्य और सुख दुख के साथी यशोदा वर्मा छुईखदान अधिवक्ता संघ ने मनाया अधिवक्ता दिवस

अधिवक्ता हमारे परिवार के सदस्य  और सुख दुख के साथी          यशोदा वर्मा

अधिवक्ता हमारे परिवार के सदस्य और सुख दुख के साथी यशोदा वर्मा 

छुईखदान अधिवक्ता संघ ने मनाया अधिवक्ता दिवस 

छुईखदान==.=. न्यायलय के अंदर एक दूसरे के विपक्ष में खड़े होना उसके बाद फिर एक होना वकीलों के लिए बहुत ही कठिन कार्य है जिसे आप लोगों ने बखूबी सम्मान के साथ निभाया है मैं स्वयं एक अधिवक्ता परिवार की सदस्य हूं,आप लोगों ने न्याय के लिए सदैव अपने कार्य में ईमानदारी दिखाया है जिसके लिए पूरा छुईखदान छेत्र अधिवक्ता संघ की आभारी रहेगा l मैं अधिवक्ता साथियों को कभी छोड़ नहीं सकती,मुझे जो आज सम्मान मिला है वो कही न कही अधिवक्ता के परिवार के कारण ही मिला है l 

     उक्त ऊत्बोधन आज व्यवहार न्यायालय में आयोजित अधिवक्ता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीमति यशोदा नीलांबर वर्मा ने कही l 

       कार्यक्रम की शुरुवात में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री रज्जू महोबिया,,, ने स्वागत भाषण में कहा कि आपके द्वारा दिए सहयोग के लिए अधिवक्ता संघ सदैव आभारी रहेगा,हम सभी आपके सहयोग के लिए आपका आभार व्यक्त करते है l 

श्री महोबिया ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मनाने का मुख्य उद्देश्य भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है l वे पहले व्यक्ति रहे जिन्हें दोबारा राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त हुआ है l मैं अपने अधिवक्ता साथियों से कहना चाहता हूं कि अपनी गरिमा को बनाए रखना चाहिए l

अधिवक्ता संघ द्वारा अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओ का सम्मान किया गया, जिसमे वरिष्ठ अधिवक्ता नारायण कोशरीया , श्री मोतीलाल जंघेल , श्री अरविन्द शर्मा , श्री शिवेंद्र किशोर दास , श्री गजेंद्र ठाकरे ,को साल एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया l 

कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष श्री गजेन्द्र ठाकरे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मै वर्तमान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रज्जू महोबिया का आभारी हु जिन्होंने इतने अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया, हिन्दुस्तान ही नहीं पूरे जहान में वकीलो के बीना न्याय व्यवस्था अधूरा है l 

  कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अरविंद शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने पीछे में अपने पक्षकारों को न्याय दिलाने के लिए न्यायालय में लड़ डालते है लेकिन बाहर निकलने के बाद हम पुनः एक हो जाते है ,तत्कालीन न्यायधीश भानु प्रसाद त्यागी के प्रयास से यहां पर भवन निर्माण कराया गया है हम उनके सदैव आभारी रहेंगे l विधायक के सहयोग से हमारा भवन संवर गया है बार रूम में विधायक महोदय के सहयोग सारी सुविधा हो गया है l हम उनका सदैव आभारी रहेंगे छुईखदान में बड़े न्यायालय खोलने के लिए हम विधायक महोदय से निवेदन करता हूं l 

आज के कार्यक्रम को वरिष्ठ अधिवक्ता शिवेंद्र किशोर दास ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ,राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में इस महान भारत देश में संविधान सभा का गठन किया गया और उन्हें इस सभा का अध्यक्ष बनाया गया l ये हमारे लिए खुशी की बात है कि हम ऐसे महान पुरुष का जन्मदिन मना रहे है l जो कि अधिवक्ता दिवस कहलाता है,l और वकील का आचरण समाज को नई दिशा प्रदान करता है l 

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता एम एल जंघेल ने कहा कि वकालत के पेशा में समाज के बीच में अपने कार्य शैली को बनाए रखना वकीलों की महानता है न्यायलय में एक दूसरे के साथ उठना बैठना और क्लाइंट के लिए एक दूसरे के विरुद्ध में खड़े होकर न्याय के लिए लड़ना है फिर भी एक साथ मिलना हमारी जीवन शैली ने नयापन को दर्शाता है हमे न्याय के लिए सदैव अग्रसर होना चाहिए l 

 आज के कार्यक्रम में श्री मोतीलाल जंघेल नीलांबर वर्मा नारायण सिंह कोशरिया अरविंद शर्मा श्री शिवेन्द्र किशोर दास गजेन्द्र ठाकरे जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान रवि सिंह केसरिया धनराज ताम्रकार श्री सतीश सिंघनिया भगवानी वर्मा कुमारी प्रतीमा महोबिया पवन चंद्राकर चैवेन्द्र सिंह ताम्रकार संदीप जैन रमाकांत चौबे गोविंद जंघेल नंद कुमार चंदेल नितिन महोबिया श्रीमति सत्या सोनी अशोक चन्देश्वर श्री राजेश सेन सौरभ श्रीवास्तव श्री हेमंत वैष्णव पारस वर्मा श्री रोहित वर्मा (लोधी) श्री राजेश चतुर्वेदी

दिलीप वैष्णव रोशन मानिकपुरी संहित व्यवहार न्यायालय में उपस्थित पक्षकार गण भी उपस्थित रहे l 

        कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता मनोज चौबे ने किया और आभार सचिव सौरभ श्रीवास्तव ने किया l