पी एम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

पी एम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन यूरिनल से लेकर पानी की व्यवस्था चरमराई प्राचार्य ने कहा फंड आने पर बनायेंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिए अल्टीमेटम

पी एम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

पी एम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन 

 यूरिनल से लेकर पानी की व्यवस्था चरमराई 

प्राचार्य ने कहा फंड आने पर बनायेंगे 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिए अल्टीमेटम 

छुईखदान,,,,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई छुईखदान ने पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय के समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है l 

यूरिनल की व्यवस्था खराब होने से छात्र छात्राओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है जिसे लेकर छात्र छात्राओं ने कई बार मौखिक शिकायत की बात कही छात्र छात्राओं ने कहा कि यूरिन लगने पर आप यूरिनल में जा नहीं सकते इतना गंदगी है कि एक मिनट भी खड़ा नहीं रहा जा सकता l पूरा का पूरा बाथरूम टूट फूट सा हो गया है l 

        पीने का पानी भी हुआ दुर्लभ 

इस संबंध में छात्रों ने बताया कि पीने का पानी भी दुर्लभ हो गया है यहां पर पानी के टंकी में बहुत दिनों से गंदगी फैली हुई है अभाविप के छात्रों ने कहा कि पिछले बार स्कूल के पानी टंकी में मरी हुई छिपकली भी छात्रो ने देखी गई थी l 

         

सफाई व्यवस्था चरमराई 

  यहां पर यह बताना उचित होगा कि यह स्कूल अब पी एम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल के नाम से जाना जाता है जिसमें ऐसा पता चला है कि स्कूल की कक्षाओ की नियमित सफाई नहीं होती है और बच्चो को गंदे क्लास रूम में ही बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है स्कूल के मध्यान भोजन के बचे हुए खाने को स्कूल परिसर के पास ही फेक दिये जाने की शिकायत भी छात्राओं ने की है l जिससे भोजन के सड़ने से उनसे निकलने वाली बदबू से छात्र छात्राओ को काफ़ी तकलीफों का सामना करना पढ़ता है l 

              इन सब समस्याओं लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई छुईखदान के छात्रों ने ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के दौरान नगर मंत्री ओम महोबिया,नगर सहमंत्री लक्की चंद्राकर ,महाविद्यालय प्रमुख प्रवीण नेताम,कार्यालय सहमंत्री टीकम रजक,राष्ट्रीय कला मंच हर्ष महोबिया विद्यालय सहप्रमुख द्वारका देवांगन,कार्यकारिणी सदस्य सुमित जैन, सुजल, चन्दन, नीलम, मकरंद, प्रीतम आदि उपस्थित थे l