स्कूल निरीक्षण में पहुँचे कलेक्टर बच्चों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन

स्कूल निरीक्षण में पहुँचे कलेक्टर बच्चों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन *बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषणयुक्त मध्यान्ह भोजन प्रदान करें- कलेक्टर* *कलेक्टर ने खैरा नवापारा स्कूल में शैक्षिक स्तर का लिया जायजा, गुणवत्ता सुधारने दिए निर्देश* खैरागढ़/छुईखदान/गंडई 17 सितम्बर 2023/ कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के शालाओं में शैक्षिक स्तर सुधारने और बेहतर शिक्षण व्यवस्था के उद्देश्य से शनिवार को प्राथमिक शाला खैरानवापारा का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई के स्तर की जानकारी ली।

स्कूल निरीक्षण में पहुँचे कलेक्टर   बच्चों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन

स्कूल निरीक्षण में पहुँचे कलेक्टर बच्चों के साथ बैठकर किया मध्यान्ह भोजन

*बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषणयुक्त मध्यान्ह भोजन प्रदान करें- कलेक्टर* 

*कलेक्टर ने खैरा नवापारा स्कूल में शैक्षिक स्तर का लिया जायजा, गुणवत्ता सुधारने दिए निर्देश*

खैरागढ़/छुईखदान/गंडई 17 सितम्बर 2023/ कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के शालाओं में शैक्षिक स्तर सुधारने और बेहतर शिक्षण व्यवस्था के उद्देश्य से शनिवार को प्राथमिक शाला खैरानवापारा का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई के स्तर की जानकारी ली। लंच टाइम होने के कारण कलेक्टर ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और गुणवत्ता की जाँच कर निर्देश दिए।

*बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषणयुक्त मध्यान्ह भोजन प्रदान करें- कलेक्टर* 

केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शाला निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठिका और अन्य शिक्षिकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा और पोषणयुक्त मध्यान्ह भोजन प्रदान करें। उन्होंने इस दौरान पाठ्य पुस्तक सामग्रियों का शत प्रतिशत वितरण, गणवेश वितरण, शिक्षकों की संख्या मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता, दर्ज संख्या, उपस्थिति शिय बच्चों की पढ़ाई का स्तर का अवलोकन किया। इसी दौरान लंच टाइम होने के कारण स्कूली विद्यार्थियों अफसर, आहिल, भावेश, विभा, लीला, वीरा के साथ नीचे बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। सभी बच्चों से बातचीत कर उनके पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और आवश्कयक निर्देश दिए।

*बच्चों ने जिलाधीश को बताया कि वे कलेक्टर, डॉक्टर बनना चाहते है*

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्राथमिक शाला खैरानवापारा में अवलोकन के दौरान बच्चों से पूछा कि मैं कौन हूँ पहचानते हो? इस पर कुछ बच्चों ने बताया। फिर कलेक्टर ने पूछा कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो? छात्रा विभा ने कलेक्टर को बताया कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूँ।

कुछ बच्चों ने हाथ उठाकर बताया कि वे कलेक्टर बनना चाहते है। इस कलेक्टर ने कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ो, जरूर बनोगे। मध्यान्ह भोजन में दाल, चावल एवं सब्जी परोसा गया। कलेक्टर दाल की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए। सभी शिक्षकों को पढ़ाई को रोचक बनाने और प्रत्येक बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डी एस राजपूत, एसडीएम रेणुका रात्रे, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र डडसेना, तहसीलदार अ

मरदीप अंचल, डॉ मकसूद, संजय देवांगन सहित स्कूल के स्टॉफ, मध्यान्ह भोजन रसोइया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।