छुईखदान के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के लिए शासन से 1करोड 60 लाख नगर पंचायत को मिले
छुईखदान के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के लिए शासन से 1करोड 60 लाख नगर पंचायत को मिले.. 11 अगस्त को होगा भूमि पूजन खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के मुख्य अथित्य मेँ होगा भूमिपूजन .नगर पंचायत अध्यक्षा पार्तिका ने नगर वासियों के तरफ से जताया आभार..कहा भुपेश है तो भरोसा है* छुईखदान,,,छुईखदान को सुन्दर बनाने कि कल्पना अब साकार होने को है, मुख्यमंत्री जी के घोषणा अनुरुप नगर विकास के लिए बडे पैमाने में राशि शासन से नगर पंचायत छुईखदान को प्राप्त हो गया है, इन विकास कार्यों का भूमि पूजन का कार्यक्रम 11अगस्त को खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के कर कमलों से कार्यों को आरंभ किया जाएगा,
*छुईखदान के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के लिए शासन से 1करोड 60 लाख नगर पंचायत को मिले.. 11 अगस्त को होगा भूमि पूजन खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन के मुख्य अथित्य मेँ होगा भूमिपूजन .नगर पंचायत अध्यक्षा पार्तिका ने नगर वासियों के तरफ से जताया आभार..कहा भुपेश है तो भरोसा है* छुईखदान,,,छुईखदान को सुन्दर बनाने कि कल्पना अब साकार होने को है, मुख्यमंत्री जी के घोषणा अनुरुप नगर विकास के लिए बडे पैमाने में राशि शासन से नगर पंचायत छुईखदान को प्राप्त हो गया है, इन विकास कार्यों का भूमि पूजन का कार्यक्रम 11अगस्त को खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन के कर कमलों से कार्यों को आरंभ किया जाएगा, नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने बताया कि पिछले दिनों परिषद के बैठक में जिन विकास कार्यों पर मुहर लगाई गई थी उनमें से अधिकतर कार्यों के लिए शासन से राशि भी प्राप्त हो गई है, छुईखदान जयस्तंभ चौक का सौंदर्विकरण 15 लाख के लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा एवं जयस्तंभ चौक से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस तक सौंदर्यीकरण हेतु दोनों ओर रिक्त पड़े स्थानों पर ग्रील बाउंड्री वॉल डेकोरेशन लाईट रेलिंग कार्य के लिए 55 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है, टिकरी पारा बड़े मंगल भवन मेँ मेंटेनन्स व रेनो वेशन कर 32 लाख के लागत से और सुसज्जित किया जाएगा, लगभग 20 लाख के लागत से स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स रेनोवेशन कार्य एवं खेल मैदान का काया कल्प किया जाएगा,, वार्ड न,4 मेँ बनेगा सामुदायिक भवन,, ज्ञात हो की छुईखदान मुस्लिम समाज द्वारा लगातार वार्ड नंबर 4 मेँ सामुदायिक भवन बनाने हेतु शासन से राशि की मांग की जाती रही हैँ जहाँ पर एक सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया जावेगा मुस्लिम समाज के लोगो ने सामुदायिक भवन की स्वीकृति पर जिला कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नवाज खान छेत्रीय विधायक यशोदा वर्मा नगर पंचायत छुईखदान की अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया वार्ड पार्षद इमरान खान को धन्यवाद ज्ञापित किया हैँ, जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान निजामुद्दीन शेख इमरान मो,अख्तर सोलंकी आशु खान हाजी आमिर खान हाजी आज़म खान दादू खान अफरीदी खान महताब खान इरफ़ान खान मुख़्तार खान सोहैल खान सोएब खान अब्बास खान आदिल खान सहित मुस्लिम जमात के लोगो ने धन्यवाद ज्ञापित किया हैँ बीस लाख के लागत से वार्ड नंबर 8 मे भी सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा, नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने नगर के विकास कार्यों के लिए मिली राशि के लिए मा.मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन जी, मंत्री श्री शिव डहरिया,व प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत जी विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा जी का आभार जताया है