जिला चिकित्सालय स्थल चयन बैठक में नही बनी सहमति
जिला चिकित्सालय स्थल चयन बैठक में नही बनी सहमति* *जिला चिकित्सालय निर्माण पर अंतिम निर्णय नही हुआ है- कलेक्टर* *जन-प्रतिनिधि, नागरिक और प्रशासन के अधिकारी रहे उपस्थित* छुईखदान, 9 अगस्त 2023/ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में जिला चिकित्सालय के नए भवन के निर्माण के सम्बंध में जन-प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस छुईखदान में सम्पन्न हुई। स्थल अवलोकन के उपरांत बैठक में सहमति नही बन पाई।
*जिला चिकित्सालय स्थल चयन बैठक में नही बनी सहमति*
*जिला चिकित्सालय निर्माण पर अंतिम निर्णय नही हुआ है- कलेक्टर*
*जन-प्रतिनिधि, नागरिक और प्रशासन के अधिकारी रहे उपस्थित*
खैरागढ़ छुईखदान गंडई 9 अगस्त 2023/ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में जिला चिकित्सालय के नए भवन के निर्माण के सम्बंध में जन-प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस छुईखदान में सम्पन्न हुई। स्थल अवलोकन के उपरांत बैठक में सहमति नही बन पाई।
*जिला चिकित्सालय निर्माण पर अंतिम निर्णय नही हुआ है- कलेक्टर*
जिला अस्पताल भवन निर्माण के लिए बैठक के बाद कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि- जिला चिकित्सालय निर्माण पर अंतिम निर्णय नही हुआ है। जिला अस्पताल हेतु जनप्रतिनिधियों से 3 स्थल क्रमशः खैरागढ़, भुलाटोला और छुईखदान का स्थल सुझाव किया गया था। जिला प्रशासन के द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थलों का अवलोकन दौरान किया गया। इसके बाद सर्किट हाउस छुईखदान में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें अंतिम निर्णय नही बन पाया है। इस सम्बंध में एक अन्य बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी।
*जन-प्रतिनिधि, नागरिक और प्रशासन के अधिकारी रहे उपस्थित*
इस दौरान विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा और कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित मंडी अध्यक्ष खैरागढ़ दशमत जंघेल, पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, पार्तिका संजय महोबिया, समाजसेवी नीलाम्बर वर्मा, रामकुमार पटेल, मोतीलाल जंघेल, शांतिलाल जैन, रावल कोचर, संजय महोबिया, सज्जाक खान, भीखमचंद छाजेड़, मनराखन देवांगन, मिहिर झा, सुनीलकान्त पांडेय, सुदीप श्रीवास्तव, अशरफ खान, अंकित चोपड़ा, समीर कुरैशी एवं अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रे, तहसीलदार मोक्षदा देवांगन, अमरदीप अंचल, डॉ. मक़सूद, संजय देवांगन आदि उपस्थित हुए।