डी ए पी और यूरिया की मांग को लेकर किसानो ने किया चक्काजाम
डी ए पी और यूरिया की मांग को लेकर किसानो ने किया चक्काजाम 23 ग्राम के किसानों ने दिखाई एकता किए एक घंटा चक्काजाम तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मनाने जूटी एक घंटे के चक्काजाम करने 24घंटे की मोहलत में टूटा चक्काजाम नगर में ऊंचे दर पर बिक रहा कृषि खाद्य
डी ए पी और यूरिया की मांग को ले





कर किसानो ने किया चक्काजाम
23 ग्राम के किसानों ने दिखाई एकता किए एक घंटा चक्काजाम
तहसीलदार और पुलिस प्रशासन मनाने जूटी रही
एक घंटे के चक्काजाम करने 24घंटे की मोहलत में टूटा चक्काजाम
नगर में ऊंचे दर पर बिक रहा कृषि खाद्य
छुईखदान== उस वक्त अचानक छुईखदान में खबर आई कि नए अस्पताल के पास ग्रामीण किसानों ने चक्काजाम कर दिया है।जिसे लेकर नगर संहिता आसपास के ग्रामवासी भी नए अस्पताल मंडी के पास पहुंचने लगे।जब तक लगभग 3से 4 सौ किसानों का हुजूम बीच सड़क पर जय जवान जय किसान का नारा गगन को छूने लगा था किसान आरपार की लड़ाई के मूड में दिख रहे थे।
5 ट्रक की जरूरत और आधा ट्रक पहुंची यूरिया
किसानों को छेत्र के हिसाब से इस छेत्र में पांच ट्रक यूरिया आना था ।लेकिन मंडी में सिर्फ आधा ट्रक यूरिया ही पहुंचा।जिसे लेकर किसान उद्वेलित होने लगे और देखते ही देखते किसानों की भीड़ उमड़ने लगी।और शुरू हो गया चक्काजाम ।जिसमें सभी किसान आसपास ग्राम कोहलाटोला कानीमेरा गोपालपुर झुरानदी बघमरा लक्ष्मणपुर भांठापारा महराटोला भोरमपुर कोंडका सिलपट्टी श्यामपुर बीरूटोला सहित लगभग 23 ग्रामों के किसान चक्काजाम कर मांग पूरी करने नारा बाजी करते रहे । चक्काजाम में कुछ नेताओं ने भी अपना रोटी सेकने का प्रयास किये।
24 घंटे की मोहलत के बाद हटी चक्काजाम
चक्काजाम को खत्म करने के लिए तहसीलदार मोक्षदा देवांगन किसानों को मनाने का प्रयास करती रही लेकिन किसान उच्च अधिकारियों से बात करने की मांग करने लगे । जिसे लेकर चक्काजाम को एक घंटे हो गए यात्री परेशान होने लगे । और दोनों तरफ गाड़ियों का रेला लग गया ।दोनों तरफ जाम के कारण आवाजाही बंद हो गया । लगभग चार से पांच सौ के करीब किसान नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग करते रहे।उसके बाद जिला कृषि विस्तार अधिकारी राजकुमार सोलंकी पहुंचे। तहसीलदार मोक्षदा देवांगन और पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे सहित कृषि विभाग के अधिकारियों ने कल तक यूरिया की आपूर्ति करने का वादा दिलाया तब जाकर किसानों ने रास्ता को खोला।
किसानों ने बताया कि छेत्र के कृषि दुकानों में खुलेआम लुट की शिकायत है वहां पर उच्च दरों पर डी ए पी और यूरिया बेचने की शिकायत है, जिसकी जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग भी किसानों ने अधिकारियों के सामने रखी।किसानों ने बताया कि दुकानदारों के गोदामों में खाद्य रखा हुआ है।उसकी जांच कर कार्यवाही होना चाहिए।