सामंतवाद की राजनिति को मुहतोड़ जवाब देंगे नवाज खान
सामंतवाद की राजनिति को मुहतोड़ जवाब देंगे -नवाज खान (छुईखदान विकास खण्ड से भरोसे के सम्मेलन में 15 हजार किसान भाग लेंगे ) छुईखदान-आज से कुछ बरस पहले पूरा छ.ग. गरीबी बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा था,प्रदेश की जनता नें भूपेश बघेल के नेतृत्व पर विश्वास जताया,अपनें संकल्प के अनुरूप राज्य की कांग्रेस सरकार ने चौबीस घंटों के भीतर ही राज्य के किसानो का कर्जा माफ करनें का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया
सामंतवाद की राजनिति को मुहतोड़ जवाब देंगे -नवाज खान
(छुईखदान विकास खण्ड से भरोसे के सम्मेलन में 15 हजार किसान भाग लेंगे )
छुईखदान-आज से कुछ बरस पहले पूरा छ.ग. गरीबी बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा था,प्रदेश की जनता नें भूपेश बघेल के नेतृत्व पर विश्वास जताया,अपनें संकल्प के अनुरूप राज्य की कांग्रेस सरकार ने चौबीस घंटों के भीतर ही राज्य के किसानो का कर्जा माफ करनें का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया। धान का बोनस दिया गया।बिना ब्याज के किसानों को ऋण प्रदान किया जा रहा हैै।राज्य के मृतप्रायःउद्योगों को पुनःजीवनदान देकर राज्य की शिक्षित व शहरी बेरोजगारी को दूर करने की दिशा मे सरकार सतत् प्रयासरत है,यह सब आप सभी के लिए ही है। उक्त बातें स्थानीय विश्राम गृह ंमें आयेाजित प्रेस वार्ता में केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने कही उन्होंने कहा कि आने वाले 8 सितम्बर को ग्राम ठेकवा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में छुईखदान विकास खण्ड के 15 हजार किसान भाग लेंगे। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राजनिति सामंतवाद की रही है। ऐसे सामंतवाद की राजनिति को क्षेत्र की जनता मुहतोड़ जवाब देंगी।श्री खान ने किसानों के हक में बोलते हुए बताया कि किसानों की आश जगी है। भुपेश बघेल ने किसानों के दुख दुर कर किसानों को नया रास्ता दिखाया है।
मल्लिका अर्जुन खरगे होंगे मुख्य अतिथि
किसानों के भरोसे के सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मान.मल्लिका अर्जुन खड़गे होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया मान.भुपेश बघेल जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में पुरे राजनांदगांव लोक सभा के अलावा पुरे प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता शाामिल होंगे। कार्यक्रम में किसानों को किसानी की पहचान गमछा भेंटकर किसानों का सम्मान किया जावेगा।
तैयारीयों का लिया जायजा
श्री नवाज खान ने 8 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर आज छुईखदान पहुंचकर जायजा लिया जिसमें जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे भीखम चंद छाजेड़ रामकुमार पटेल आकाशदीप सिंह सज्जाक खान दयालू वर्मा साकेत दुबे मोहसीन खान बिकेश यादव दादा खान आशु खान संजय महोबिया दीपक जैन शेैलेन्द तिवारी अशोक जंघेल नजारुद्दीन खान जिला सरपंच संध अध्यक्ष वेद राम साहू सहिंत पुरे विधनसभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे श्री खान ने सभी कार्यकर्ताओं से भी इस कार्यक्रम में आने हेतू जिम्मेदारी सौंपी।